हम एक स्वयं सेवी संस्था हैं जो संस्था पंजीकरण अधिनियम १८६० के अंतर्गत वर्ष २००३ से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में पंजीकृत है । संस्था व्यक्तिगत स्तर पर कोई दान, अनुदान, चंदा आदि स्वीकार नही करती है ।

संस्था कार्यकारिणी स्वयं के प्रयासों से एवं स्मारिका प्रकाशन के माध्यम से नई दिल्ली के सुप्रसिद्ध सभागारों में सात हिंदी महाकुम्भों व पांच श्रमिक अधिकार दिवसों का राष्ट्रीय आयोजन कर चुकी है ।

संस्था ने पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री जी.वी.जी. कृष्णामूर्ति एवं श्री ब्रज किशोर त्रिपाठी, पूर्व केंद्रीय मंत्री को हिंदी रत्न सम्मान से सम्मानित किया है ।

संस्था ने विदेशी हिंदी प्रेमियों में श्री मुखेश्वर चुन्नी, भारत में मोरिशस के उच्चायुक्त एवं सुरेश चन्द्र शुक्ला – नार्वे, श्री वेदप्रकाश सिंह – अमेरिका को सम्मानित करने का गौरव प्राप्त है ।