दिल्ली के उपराज्यपाल बैजल और मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लोगों को दिवाली की बधाई दी
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 15 नंवबर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्लीवासियों को दिवाली की बधाई दी। इसके साथ् ही आम आदमी पार्टी ;आपद्ध प्रमुख केजरीवाल ने लोगों को लक्ष्मी पूजा कार्यक्रम में सीधा प्रसारण के जरिये शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। केजरीवाल स्वयं अक्षरधाम मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। उपराज्यपाल ने लोगों से कोविड.19 महमारी के मद्देनजर एहतियाती उपायों पर अमल करने और दिल्ली में प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने के साथ सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की। उन्होंने ट्वीट कियाए श्दीपावली के शुभ अवसर पर सभी दिल्लीवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई। दीपोत्सव का यह पावन पर्व अंधकार पर प्रकाश की जीत का प्रतीक है। मेरी कामना है कि दीपों का यह त्यौहार सभी के जीवन में सुखए शांतिए समृद्धिए स्वास्थ्य एवं अपार खुशियां लाये।ष्ष् मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी लोगों को दिवाली की बधाई के लिए ट्विटर को माध्यम चुना। उन्होंने ट्वीट कियाए ष्ष्सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएंए आप सभी पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद सदा बना रहे।ष्ष् केजरीवाल ने कहाए ष्ष् आज शाम सात बजकर 39 मिनट पर दिल्ली के दो करोड़ लोग मिलकर दिवाली पूजन और मंत्रोच्चार करेंगे जिसका टीवी पर लाइव प्रसारण होगा। आइए हम सभी मिलकर दिल्ली की दिवाली का हिस्सा बनें।ष्ष् उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के बढ़ते स्तर और कोविड.19 महामारी के मद्देनजर दिल्ली में 30 नवंबर तक पटाखों की बिक्री और जलाने पर पूर्ण रोक लगाई है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि वह अक्षरधाम मंदिर में होने वाले दिवाली पूजन का हिस्सा होंगे और इस मौके पर मंत्रिमंडल के साथी भी उनके साथ होंगे। उन्होंने लोगों से पटाखे नहीं जलाने और शाम को टेलीविजन पर प्रसारित पूजा में शामिल होने की अपील की है।
नई दिल्लीए 14 नवंबर ;वेबवार्ताद्ध। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्लीवासियों को दिवाली की बधाई दी। इसके साथ् ही आम आदमी पार्टी ;आपद्ध प्रमुख केजरीवाल ने लोगों को लक्ष्मी पूजा कार्यक्रम में सीधा प्रसारण के जरिये शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। केजरीवाल स्वयं अक्षरधाम मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। उपराज्यपाल ने लोगों से कोविड.19 महमारी के मद्देनजर एहतियाती उपायों पर अमल करने और दिल्ली में प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने के साथ सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की। उन्होंने ट्वीट कियाए श्दीपावली के शुभ अवसर पर सभी दिल्लीवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई। दीपोत्सव का यह पावन पर्व अंधकार पर प्रकाश की जीत का प्रतीक है। मेरी कामना है कि दीपों का यह त्यौहार सभी के जीवन में सुखए शांतिए समृद्धिए स्वास्थ्य एवं अपार खुशियां लाये।ष्ष् मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी लोगों को दिवाली की बधाई के लिए ट्विटर को माध्यम चुना। उन्होंने ट्वीट कियाए ष्ष्सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएंए आप सभी पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद सदा बना रहे।ष्ष् केजरीवाल ने कहाए ष्ष् आज शाम सात बजकर 39 मिनट पर दिल्ली के दो करोड़ लोग मिलकर दिवाली पूजन और मंत्रोच्चार करेंगे जिसका टीवी पर लाइव प्रसारण होगा। आइए हम सभी मिलकर दिल्ली की दिवाली का हिस्सा बनें।ष्ष् उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के बढ़ते स्तर और कोविड.19 महामारी के मद्देनजर दिल्ली में 30 नवंबर तक पटाखों की बिक्री और जलाने पर पूर्ण रोक लगाई है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि वह अक्षरधाम मंदिर में होने वाले दिवाली पूजन का हिस्सा होंगे और इस मौके पर मंत्रिमंडल के साथी भी उनके साथ होंगे। उन्होंने लोगों से पटाखे नहीं जलाने और शाम को टेलीविजन पर प्रसारित पूजा में शामिल होने की अपील की है।
बिरसा मुंडा को मोदी ने अर्पित की श्रद्धांजलिए झारखंड के स्थापना दिवस पर दीं शुभकामनाएं
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 15 नंवबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी न रविवार को जनजातीय नेता बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि आजादी के आंदोलन मे उनका योगदान और सामाजिक सद्भावना के लिए किए गए उनके प्रयास देशवासियों को सदैव प्रेरित करते रहेंगे। उन्होंने झारखंड के स्थापना दिवस पर राज्यवासियों को बधाई भी दी। मोदी ने ट्वीट कर कहाए ष्ष्भगवान बिरसा मुंडा जी को उनकी जयंती पर शत.शत नमन। वे गरीबों के सच्चे मसीहा थेए जिन्होंने शोषित और वंचित वर्ग के कल्याण के लिए जीवनपर्यंत संघर्ष किया। स्वतंत्रता आंदोलन में उनका योगदान और सामाजिक सद्भावना के लिए किए गए उनके प्रयास देशवासियों को सदैव प्रेरित करते रहेंगे।ष्ष् बिरसा मुण् डा ने अंग्रेजी हुकूमत को चुनौती दी थी और जनजातीय समुदाय को उनके खिलाफ एकजुट किया था। महज 25 वर्ष की उम्र की उनका निधन हो गया था। बिरसा मुंडा की जयंती के ही दिन वर्ष 2000 में झारखंड आधिकारिक तौर पर राज्य के रूप में अस्तित्व में आया था। प्रधानमंत्री ने झारखंड के स्थापना दिवस पर भी राज्यवासियों को बधाई देते हुए ट्वीट कियाए ष्ष्झारखंड के स्थापना दिवस पर राज्य के सभी निवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। इस अवसर पर मैं यहां के सभी लोगों के सुखए समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।ष्ष्
हिमाचल की ऊंची चोटियों पर हिमपातए सर्द हुआ मौसम
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 15 नंवबर हिमाचल प्रदेश में मौसम के मिजाज बदलने से सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते शनिवार रात से राज्य के जनजातीय और अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में रुक.रुक कर बर्फबारी हो रही है जबकि राजधानी शिमला सहित राज्य के कई निचले इलाकों में आसमान बादलों से घिरा है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य में उच्च पर्वतीय स्थानों पर बर्फबारी और मध्यवर्ती व मैदानी भागों में बारिश होने की सम्भावना जताई है। निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि 17 नवम्बर से मौसम साफ हो जाएगा। जानकारी के अनुसार राज्य के लाहौल स्पितिए किन्नौर और चंबा जिला के पांगी तथा भरमौर तथा कुल्लू जिला की पर्वत श्रंखलाओं पर बीती रात से हल्का हिमपात रुक.रुक कर हो रहा है। इस ताजा हिमपात से पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में है। राजधानी शिमला में सुबह से ठंडी हवाएं चलती रहीं। प्रदेश में सबसे ठंडा स्थान लाहौल.स्पीति का मुख्यालय केलांग रहा जहां बीती रात न्यूनतम तापमान 2ण्4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि किन्नौर के कल्पा में न्यूनतम तापमान 3ण्2ए मनाली में 5ए भुंतर में 5ण्5ए सोलन में 5ण्8ए सुंदरनगरए पालमपुर व मंडी में 6.6ए डल्हौजी में 6ण्8ए ऊना में 7ण्4ए कुफरी में 8ण्5ए धर्मशाला में 8ण्6ए शिमला में 8ण्9ए बिलासपुर में 9ए हमीरपुर व चंबा में 9ण्2 और नाहन में 12ण्9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस बीच मौसम के तेवरों से मैदानी क्षेत्रों में लंबे समय से चल रहे ड्राई स्पेल के टूटने की संभावना है। मैदानों व मध्य पर्वतीय भागो में मानसून सीजन के बाद से नाममात्र बारिश हुई है। अक्तूबर माह की बात की जाए तो राज्य में बारिश की एक बूंद तक नहीं बरसी है जो किसानों व बागबानों के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है तथा प्रदेश में खेत.खलिहान सूखे की चपेट में आने शुरू हो गए हैं।
केरल रू आज शाम को मंडला तीर्थयात्रा के लिए खोला जाएगा अय्यप्पा सबरीमाला मंदिर
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 15 नंवबर प्रसिद्ध सबरीमाला अयप्पा मंदिर रविवार शाम 5 बजे मंडला तीर्थयात्रा के लिए खोला जाएगा। मंदिर के मुख्य पुजारी एण्केण् सुधीर नंबुथिरी गर्भगृह का दरवाजा खोलेंगे और तांत्री कंदरारु राजीवरु की उपस्थिति में दीपक जलाएंगे। सबरीमला में दो महीने तक चलने वाली इस तीर्थयात्रा के लिये भगवान अयप्पा मंदिर के कपाट आज खोल दिये जाएंगे। श्रद्धालुओं के लिए सोमवार से मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। इस दौरान प्रतिदिन लगभग एक हजार श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति होगी। दर्शन के लिए पंजीकृत करने वाले श्रद्धालुओं को कतार के माध्यम से मंदिर में जाने की अनुमति है। रात्रि के दौरान मंदिर के दरवाजे बंद करने के बाद सबरीमला मुख्य पुजारी एण्केण् सुधीर नंबुथिरी और मलिकप्पुरम मेलशांति एमएस परमेश्वरन नमबूथी पद त्यागेंगे। नव निर्वाचित पुरोहित 17 नवम्बरए मंगलवार को कार्यभार ग्रहण करेंगे। प्रत्येक तीर्थयात्री को यात्रा के 24 घंटों के भीतर कोरोना निगेटिव का प्रमाणपत्र लेना होगा। जो लोग यह प्रमाणपत्र नहीं लाते हैं उन्हें निलाक्कल में स्थित कोरोना कियॉस्क में परीक्षण करवाना होगा। छोटे वाहनों को प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी।
दिल्ली में ष्आपातष् श्रेणी में पहुंची वायु गुणवत्ताए सोमवार तक सुधार आने की उम्मीद
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 15 नंवबर रविवार की सुबह दिल्ली.एनसीआर में प्रदूषण ष्ष्आपातष्ष् स्थिति में पहुंच गया। पटाखों से निकलने वाले धुएं के कारण बनी धुंध आसमान में छाई रही और उसकी तीखी गंध वातावरण में महसूस हुई। शनिवार शाम वायु गुणवत्ता ष्ष्अति गंभीरष्ष् श्रेणी में पहुंच गई थी। इस दिन दिल्ली के प्रदूषण में पीएम 2ण्5 कणों में पराली जलाने की हिस्सेदारी 32 प्रतिशत थीए लेकिन पटाखों से निकलने वाले धुएं और हवा की मंद गति से हालात और बिगड़ गए। दिल्ली.एनसीआर में सुबह छह बजे पीएम 2ण्5 कणों का स्तर 396 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर था। जबकि इनका आपात स्तर 300 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर होता है और सुरक्षित स्तर 60 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर होता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक सुबह छह बजे पीएम.10 का स्तर 543 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया जबकि इसका आपात स्तर 500 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर होता है और 100 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर का स्तर भारत में सुरक्षित माना जाता है। ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के मुताबिक 48 घंटे से अधिक समय तक पीएम 2ण्5 कणों का स्तर 300 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर से अधिक तथा पीएम 10 का स्तर 500 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर से अधिक बना रहता है तो वायु गुणवत्ता ष्ष्अति गंभीर से अधिकष्ष् तथा ष्ष्आपातष्ष् श्रेणी में मानी जाती है। शनिवार रात दिल्ली.एनसीआर में बड़े पैमाने पर पटाखे चलाए गए। दिल्ली में पुलिस ने शनिवार को 10 लोगों को गिरफ्तार किया तथा उनके पास से 638 किलोग्राम पटाखे बरामद किए। दिल्ली में शनिवार शाम चार बजे एक्यूआई 414 दर्ज किया गयाए रात दस बजे तक यह 454 पर पहुंच गया तथा रविवार सुबह नौ बजे एक्यूआई का स्तर 465 दर्ज किया गया। पड़ोसी शहरों में भी एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। फरीदाबाद में एक्यूआई का स्तर 438ए गाजियाबाद में 483ए ग्रेटर नोएडा में 439ए गुड़गांव में 424 और नोएडा में 466 दर्ज किया गया। पिछले वर्ष दीपावली 27 अक्टूबर को थी और तब 24 घंटे का औसत एक्यूआई 337 था। अगले दो दिन यह 368 और 400 था। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि नए बने पश्चिमी विक्षोभ से रविवार और सोमवार को हवा की गति बढ़ सकती है और हवा की गुणवत्ता में सुधार आ सकता है। उसने बताया कि रविवार को हल्की बारिश हो सकती है। विभाग के पर्यावरण अनुसंधान केंद्र के प्रमुख वीण्केण् सोनी ने कहा कि पूर्वी.दक्षिणपूर्वी हवा के तेज चलने से प्रदूषक तत्व तितर बितर होंगे और सोमवार तक वायु गुणवत्ता में सुधार आ सकता है।
संभवतरू उम्मीद से अधिक तेजी से उबर रही भारतीय अर्थव्यवस्था रू रिपोर्ट
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 15 नंवबर भारतीय अर्थव्यवस्था संभवतरू उम्मीद से अधिक तेजी से उबर रही है और भारतीय रिजर्व बैंक ब्याज दरों में नरमी के रुख को अब छोड़ सकता है। वैश्विक स्तर पर पूर्वानुमान लगाने वाली कंपनी ऑक्सफोर्ड इकनॉमिक्स की एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में मुद्रास्फीति औसतन छह प्रतिशत से अधिक रहेगी और केंद्रीय बैंक दिसंबर की मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दरों को यथावत रखेगा। रिपोर्ट कहती हैए ष्ष्उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अक्टूबर में कोविड.19 से पूर्व के उच्चस्तर पर पहुंच गई है। ईंधन को छोड़कर अन्य श्रेणियों में दाम बढ़े हैं। चौथी तिमाही में मुद्रास्फीति अपने अधिकतम स्तर पर होगी और 2021 में हमें इसपर अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत होगी।ष्ष् अंडों तथा सब्जियों के दाम चढ़ने से अक्टूबर में खुदरा मुद्रास्फीति करीब साढ़े छह साल के उच्चस्तर 7ण्61 प्रतिशत पर पहुंच गई है। यह रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर से कहीं अधिक है। सितंबरए 2020 में खुदरा मुद्रास्फीति 7ण्27 प्रतिशत पर थी।
रिलायंस रिटेल ने अर्बन वेंचर में 96 फीसदी हिस्सेदारी 182 करोड़ रुपये में खरीदी
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 15 नंवबर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ;आरआईएलद्ध की रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ;आरआरवीएलद्ध ने होम डेकोर सॉल्यूशन कंपनी अर्बन लैडर की 96 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है। आरआरवीएल ने ये सौदा 182ण्12 करोड़ रुपये के कैश ट्रांजेक्शन में किया है। कंपनी के पास अर्बन लैडर की शेष हिस्सेदारी खरीदने का भी विकल्प मौजूद है। इससे कंपनी को अर्बन लैडर की 100 फीसदी शेयर होल्डिंग मिल जाएगी। आरआईएल की ओर से बीसएई रेग्युलेटरी फाइलिंग में कहा गया है कि आरआरवीएल अभी अर्बन लैडर में 75 करोड़ रुपये का निवेश करेगीए जबकि शेष निवेश दिसंबर 2023 तक पूरा किया जाएगा। ज्ञात हो कि भारत में अर्बन लैडर की शुरुआत 17 फरवरीए 2012 को हुई थी। अर्बन लैडर होम फर्नीचर और डेकोर उत्पादों की बिक्री से जुड़ा कारोबार करने वाला डिजिटल प्लेटफॉर्म है। इसके साथ ही अर्बन लैडर के देश के कई शहरों में रिटेल स्टोर भी हैं। इस सौदे से रिलायंस को मिलेगी मजबूती रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस सौदे के बाद कहा कि इस निवेश को सरकारी यो रेग्युलेटरी अप्रूवल की जरूरत नहीं है। इस सौदे से रिलायंस ग्रुप के डिजिटल और न्यू कॉमर्स इनिशिएटिव को मदद मिलेगी। इसके साथ ही अपने ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा उत्पाद उपलब्ध करा सकेगी। इस सौदे से रिलायंस रिटेल को ग्राहक बढ़ाने और बाजार में अपनी स्थिति को मजबूत करने में मदद मिलेगी। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 में अर्बन लैडर का टर्नओवर 434 करोड़ रुपये थाए जबकि कंपनी को 49ण्41 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
बच्चोंक ने शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया से कहा. रिश्तोंत को सम्मापन देना सीखा है हमने
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 15 नंवबर बाल दिवस के अवसर पर शनिवार को दिल्ली सरकार के स्कूलों के बच्चों की हैप्पीनेस कक्षा में शामिल हुए दिल्लीव के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दो साल पहले हैप्पीनेस कक्षाएं शुरू हुई थीं। कोरोना महामारी के दौरान भी यह जारी रहीं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमारे छात्र हैप्पीनेस कक्षाओं को अनोखे तरीके से अभिभावकों और दोस्तों के साथ साझा करते हैंए उससे हमारे छात्रों को हैप्पीनेस करिकुलम का टीचर बनते देख बहुत खुशी होती है। सिसोदिया ने बच्चों से जाना कि लॉकडाउन के दौरान हैप्पीनेस कक्षाओं ने किस तरह से उनकी भावनाओं पर सकारात्मक प्रभाव डाला। इस ऑनलाइन हैप्पीनेस स्पेशल कक्षा का संचालन बच्चों ने स्वयं किया।
श्बच्चों ने उपमुख्यमंत्री के साथ अपने अनुभव साझा किएश्
एसकेवी ;सवरेदय कन्या विद्यालयद्ध विनोद नगर पश्चिम की छात्र हर्षिता रावत ने कहा ष्वह रोज अपनी मां और बहन के साथ तीन मिनट ध्यान करती है। लॉकडाउन के दौरान घर पर रहते हुए हैप्पीनेस कक्षाओं से जीवन में बहुत से सकारात्मक बदलाव आए। हैप्पीनेस कक्षाएं सबसे बड़ी प्रेरणा का स्नोत थीं। कक्षा ने मुझे सिखाया कि घर पर लॉकडाउन का मुश्किल समय जल्द ही गुजर जाएगा और मैं दोबारा से अपने दोस्तों से मिल सकूंगी। मैंने यह भी सीखा कि हमें अपने रिश्तों को सम्मान देना चाहिए और अपनी भौतिकवादी जरूरतों के ऊपर सोचना चाहिएए खासतौर से जब कई रिश्तेदारों ने अपनी नौकरियां खो दी हैं।ष्
एक अन्य छात्र पीयूष गुरुरानी ने कहा ष्माइंडफुल कक्षाओं ने मुझे निराशा के दौर से दूर करके मेरे मन को शांत करने में बहुत मदद की। लॉकडाउन का डर खत्म करने में मदद की। छात्र गुरमीत धंजल ने कहा ष्लॉकडाउन ने मुझे माइंडफुलनेस को अपनाना सिखाया।ष् स्पेशल हैप्पीनेस कक्षा का संचालन देवली स्कूल की गुलशपा और द्वारका स्कूल के निखिल ने किया।
दिल्ली के उपराज्यपाल बैजल और मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लोगों को दिवाली की बधाई दी
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 15 नंवबर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्लीवासियों को दिवाली की बधाई दी। इसके साथ् ही आम आदमी पार्टी ;आपद्ध प्रमुख केजरीवाल ने लोगों को लक्ष्मी पूजा कार्यक्रम में सीधा प्रसारण के जरिये शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। केजरीवाल स्वयं अक्षरधाम मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। उपराज्यपाल ने लोगों से कोविड.19 महमारी के मद्देनजर एहतियाती उपायों पर अमल करने और दिल्ली में प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने के साथ सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की। उन्होंने ट्वीट कियाए श्दीपावली के शुभ अवसर पर सभी दिल्लीवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई। दीपोत्सव का यह पावन पर्व अंधकार पर प्रकाश की जीत का प्रतीक है। मेरी कामना है कि दीपों का यह त्यौहार सभी के जीवन में सुखए शांतिए समृद्धिए स्वास्थ्य एवं अपार खुशियां लाये।ष्ष् मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी लोगों को दिवाली की बधाई के लिए ट्विटर को माध्यम चुना। उन्होंने ट्वीट कियाए ष्ष्सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएंए आप सभी पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद सदा बना रहे।ष्ष् केजरीवाल ने कहाए ष्ष् आज शाम सात बजकर 39 मिनट पर दिल्ली के दो करोड़ लोग मिलकर दिवाली पूजन और मंत्रोच्चार करेंगे जिसका टीवी पर लाइव प्रसारण होगा। आइए हम सभी मिलकर दिल्ली की दिवाली का हिस्सा बनें।ष्ष् उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के बढ़ते स्तर और कोविड.19 महामारी के मद्देनजर दिल्ली में 30 नवंबर तक पटाखों की बिक्री और जलाने पर पूर्ण रोक लगाई है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि वह अक्षरधाम मंदिर में होने वाले दिवाली पूजन का हिस्सा होंगे और इस मौके पर मंत्रिमंडल के साथी भी उनके साथ होंगे। उन्होंने लोगों से पटाखे नहीं जलाने और शाम को टेलीविजन पर प्रसारित पूजा में शामिल होने की अपील की है।
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.