भाजपा ने पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए जारी किया घोषणा पत्र
अंतिम प्रवक्ता,नई दिल्ली , 21 मार्च 2021। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज संकल्प पत्र के नाम से अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। इस संकल्प पत्र में भाजपा ने राज्य की आधी आबादी, युवाओं, मजदूरों, गरीबों और किसानों पर फोकस कर बंगाल को सोनार बांग्ला बनाने का भरोसा दिया है। 21 मार्च को कोलकाता के साल्टलेक में स्थित ईस्टर जोनल सांस्कृतिक केन्द्र पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए पार्टी का “संकल्प पत्र” के नाम से घोषणापत्र जारी किया। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा चुनावी राजनीति में घोषणा पत्र को पार्टी संकल्प पत्र के रूप में महत्वपूर्ण स्थान दिया है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) का महत्व बढ़ने लगा। उन्होंने कहा कि यह केवल घोषणा नहीं है, बल्कि एक संकल्प है। दुनिया के सबसे बड़े दल का इसलिए हमारे लिए संकल्प पत्र बहुत महत्वपूर्ण है। हमने जन-जन तक पहुंचने का प्रयास किया है। इस संकल्प पत्र का मूल आधार सोनार बांग्ला की रचना है। यह कोई कोरी कल्पना नहीं है। उन्होंने कहा कि सदियों तक पश्चिम बंगाल देश का नेतृत्व करता था। चाहे राजनीति का क्षेत्र हो, चाहे शिक्षा, समाज सुधार, साहित्य और कला क्षेत्र हर चीज में बंगाल अग्रणी रहा है। शाह ने कहा कि इसीलिए गोपाल कृष्ण गोखले कहते थे, बंगाल जो आज सोचता है, वह भारत 50 साल बाद सोचता हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 73 साल के दौरान कई तरह के आघात झेलते-झेलते बंगाल काफी पिछड़ गया है। जो बंगाल महिलाओं के अधिकार के लिए देशभर में ठोस संदेश भेजता था, वहीं आज महिलाएं सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं। आज ईश्वर चंद्र विद्यासागर और स्वामी विवेकानंद की भूमि पर युवा निराश होकर घूम रहा है। पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में सरकारी नौकरी में महिलाओं को 30 फीसदी आरक्षण, बंगाल के 75 लाख किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के छह हजार रुपये व राज्य सरकार के चार हजार रुपये मिला कर दस हजार रुपये देने और मछुआरों को हर साल छह हजार रुपये की वित्तीय मदद का भरोसा दिलाया है। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में कहा कि राज्य में सरकार बनने पर पहली कैबिनेट बैठक में ही बंगाल के हर गरीब को आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने का प्रस्ताव पारित होगा। इसके अलावा भाजपा सीमा पार से घुसपैठ को पूर्णता बंद करने के लिए समयबद्ध तरीके से काम करेगी। इसके लिए सीमाओं की सीसीटीवी से निगरानी करने का वादा किया। भाजपा ने राज्य में सरकार बनने पर दुर्गा पूजा करने के लिए कोर्ट जाने के प्रावधान को खत्म करने और शरणार्थी समुदाय के लोगों को नागरिकता अधिनियम भी पहली कैबिनेट में लागू करने का संकल्प किया है। भाजपा सरकार शरणार्थियों को नागरिकता देने का काम, मुख्यमंत्री शरणार्थी योजना के तहत प्रत्येक शर्णार्थी परिवार को 5 साल तक 10 हजार रुपये की सहायता देने, उनके बच्चों की केजी से लेकर पीजी तक पूरी पढ़ाई का खर्चा उठाने, सार्वजनिक परिवहन में महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा, सुरक्षा योजना के तहत हर एक भूमिहीन किसान को चार हजार रुपये की वित्तीय सहायता देने, राज्य में तीन नए एम्स बनाने, राज्य के हर परिवार के एक सदस्य को रोजगार देने, सरकारी कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग लागू करने और भ्रष्टाचार रोकने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय के तहत एक एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर चालू करने के लिए अपना संकल्प किया है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री देवश्री राय चौधरी, बाबुल सुप्रियो, बंगाल भाजपा के प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी, सांसद निशित प्रमाणिक, लॉकेट चटर्जी, राज्यसभा सांसद सोहन दास गुप्ता समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.