महिलाओं ने जलाए शराब के ठेके, सड़क पर उतरीं
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर राजमार्गों से हटाए जा रहे ठेके गांव के नजदीक स्थापित करने का विरोध शुरू हो गया। है। यूपी के कई जिलों में इसका जबरदस्त विरोध हो रहा है। यूपी, बिहार, झारखंड और उत्तराखंड में इस फैसले के समर्थन में गांव वाले सड़कों पर उतर आएं हैं। लेकिन सबसे भयावह रूप महिलाओं का है। वे गांव में खुले नए शराब के ठेकों के बाहर खड़ी होकर नारेबाजी कर रही हैं और आग लगा रही हैं।
दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर सगोनी के ग्रामीणों ने दो दिन पूर्व स्थापित किए गए ठेके में आग लगा दी। गांव की महिलाओं युवकों की भारी भीड़ ठेके को हटाने पहुंची। जब ठेका नहीं हटा तो भीड़ ने उसमें आग लगा दी। सेल्समेन के साथ मारपीट की गई। उसकी बाइक में भी आग लगाने का प्रयास हुआ।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मैनपुरी करहल मार्ग पर ग्राम जसवंतपुर के निकट स्थित देशी शराब का ठेका हटा दिया गया है। ठेका संचालक संजीव यादव ने इस ठेके को मैनपुरी बरनाहल मार्ग पर ग्राम लालपुर सगोनी रोड पर दो दिन पूर्व स्थापित करा दिया। ठेका स्थापित होते ही विरोध शुरू हो गया। विरोध के बाद भी ठेका नहीं हटा तो ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंची। भीड़ ने जाते ही ठेके में तोड़फोड़ शुरू कर दी। महिलाओं के एक झुंड ने युवाओं के साथ लकड़ी के खोखे में आग लगा दी। आग की चपेट में आकर ठेके में रखी 20 हजार से अधिक की शराब और 4 हजार रुपये की नकदी जलकर राख हो गई।
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.