अगर आप मतदान नहीं करते हैं तो देश और संविधान के साथ धोखा कर रहे हैं रू आदेश गुप्ता
अगर आप मतदान नहीं करते हैं तो देश और संविधान के साथ धोखा कर रहे हैं रू आदेश गुप्ता
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 25 जनवरी । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आज पार्टी कार्यालय में आयोजित नए मतदाताओं के अभिनंदन समारोह में दिल्ली के युवा मतदाताओं के साथ बातचीत की। ष्राष्ट्रीय मतदान दिवसष् पर दिल्ली के युवाओं को राजनीति में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील करते हुए आदेश गुप्ता ने कहा कि पिछले कुछ सालों में हमारे देश में मतदाताओं में उत्साह बढ़ा हैए विश्वास बढ़ा है और इस बात की खुशी भी है कि कश्मीर जैसे राज्य में जब चुनाव हुए तो भारी संख्या में लोगों ने मतदान किया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजन तिवारीए प्रदेश मीडिया प्रभारी नवीन कुमार और युवा मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित चहल उपस्थित रहे।
प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र की सबसे खूबसूरत चीज है कि हम अपनी ईच्छानुसार हर पांच सालों में सरकार बदल सकते हैं। इसलिए लोकतंत्र का सबसे पहला धर्म है अपने मत का सही प्रयोग करनाए लेकिन अफसोस उस वक्त होता है जब चुनाव के अगले दिन मतदान कम होने की खबर मिलती है। शायद इसका कारण ये भी रहा कि पहले जो सरकारें आई वो चुनाव में किए गए वादें पूरा करने में सफल नहीं रही। इसलिए लोगों के मन में एक धारणा बन गई कि वोट देकर क्या फायदाए लेकिन पिछले कुछ सालों में युवा मतदाताओं में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला है। इसका कारण है कि भाजपा सरकार ने जो वादें किए उसे पूरा करके दिखाया है।
आदेश गुप्ता ने कहा कि आज इस राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हमें यह संकल्प लेना होगा कि हम अपने अधिकारों का प्रयोग जरुर करेंगे। जो हमें अधिकार मिला हैए वो कोई छोटा अधिकार नहीं है। इस अधिकार से हम उन्हें चुनते हैं जो देश को चलाते हैं। हम सौभाग्यशाली हैं कि भारतीय कानून ने हमें यह अधिकार दिया है। जब हम किसी सांसद या विधायक को अपना वोट देकर चुनते हैं तो अधिकार के साथ पूछ भी सकते हैं कि आपने जो वादा किया था उसे पूरा नहीं किया। इसलिए संविधान और देश के साथ मज़ाक न करें और मतदान वाले दिन अपने मतों का प्रयोग जरुर करें। दिल्ली के कई क्षेत्रों में दिल्ली प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष योगिता सिंह और भारतीय जनता युवा मोर्चा दिल्ली के अध्यक्ष वासु रुखड़ के नेतृत्व में नए बने मतदाताओं को जागरुक करने के लिए शिविर लगाए गए।
गडकरी ने सीमेंटए इस्पात के सस्ते विकल्प तलाशने को कहा
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 25 जनवरी । देश में इस्पात की बढ़ती कीमतों के बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को इस्पात और सीमेंट का विकल्प तलाशने की जरूरत पर जोर दियाए ताकि कीमतों में कमी लाई जा सके। सड़क परिवहन तथा राजमार्ग और सूक्ष्मए लघु तथा मध्यम उद्यम ;एमएसएमईद्ध मंत्री ने कहा कि उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों के कुछ लोगों से सीमेंट और इस्पात के विकल्पों पर शोध करने के लिए कहा है। गडकरी ने कहा कि इस्पात की कीमतों में पिछले छह महीनों में 65 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और ऐसे में सस्ता विकल्प उपलब्ध होने पर इस्पात तथा सीमेंट की दरें घटेंगी। उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय विज्ञान ग्राम संकूल योजना के तहत तैयार उत्पादों को पेश करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सोयाबीन केक का उदाहरण भी दिया। उन्होंने कहा कि सोयाबीन केक का मटन के विकल्प के रूप में उपयोग किया जाए तो कुपोषण की समस्या में कमी लाई जा सकती है। मंत्री ने कहाए ष्ष्मुझे विश्वास है कि चिकन और मटन हमारी मानसिकता को खराब कर रहे हैं।ष्ष् उन्होंने आगे जोड़ा कि इस बात पर विवाद नहीं होना चाहिएए क्योंकि भले ही वह शाकाहारी हैंए लेकिन देश में बहुत से लोग मांसाहारी हैं। गडकरी ने यह भी कहा कि ग्रामोद्योग को सशक्त बनाकर लाखों लोगों को रोजगार दिया जा सकता है। ग्रामोद्योग क्षेत्र में सालाना पांच लाख करोड़ रुपये का कारोबार हो सकता है।
डॉण् हर्ष वर्धन ने की आईसीएमआर.एनसीडीआईआर के स्थापना दिवस और दशक वर्ष के शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता की
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 25 जनवरी । केन्द्रीय स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण मंत्री डॉण् हर्ष वर्धन ने आज भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ;आईसीएमआरद्ध और राष्ट्रीय रोग सूचना विज्ञान और अनुसंधान केन्द्र.एनसीडीआईआर के स्थापना दिवस और दशक वर्ष के शुभारंभ समारोह की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अध्यक्षता की।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने गैर.संचारी रोगों से संबंधित गैर.संचारी रोगों के जोखिम कारकों और स्वास्थ्य व्यवस्था की तैयारियों पर व्यापक राष्ट्रीय सर्वेक्षण की रिपोर्ट तथा कैंसरए मधुमेहए हृदय रोगए दौरों ;आघातद्ध के लिए टेली.मेडिसिन के उपयोग के ढांचे को जारी किया।
प्रारंभ में डॉण् हर्ष वर्धन ने महामारी पर काबू पाने में आईसीएमआर के वैज्ञानिकों के अद्वितीय योगदान के लिए देश की ओर से उनके प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 कोविड के कारण हुए कष्ट और निराशा की याद दिलाता है। यद्यपि इसने आशा का संचार भी कियाए यह विज्ञान और वैज्ञानिकों का वर्ष भी था। उन्होंने न केवल स्वदेशी जांच किट बनाकर जांच किट की कमी को दूर किया अपितु जांच किट को विश्व में निर्यात करने की स्थिति में भी देश को लाकर खड़ा कर दिया। आईसीएमआर विश्व में पहला ऐसा संगठन थाए जिसने वायरस और इसके बदलते हुए स्वरूप को आइसोलेट किया और सक्षम दवा लक्ष्यों की बायोरिपोजेटरी विकसित की। भारत अब वैक्सीन बना रहा है और कई देशों को इसकी आपूर्ति कर रहा है। इनमें से एक वैक्सीन पूरी तरह भारत में विकसित की गई है। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि के लिए समूचे वैज्ञानिक समुदाय को श्रेय दिया जाना चाहिए।
राष्ट्रीय गैर.संचारी रोग निगरानी सर्वेक्षण जारी करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यह कैंसर को भी ट्रैक करता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कैंसर रजिस्ट्री कार्यक्रम देश के लिए बहुमूल्य कैंसर निगरानी औजार है। कैंसर पर काबू पाने की कार्रवाई से विश्वसनीय डेटा मॉनिटरिंग करने में सुविधा मिलती है। इससे आयुष्मान भारत.स्वास्थ्य एवं आरोग्य केन्द्रों में गैर.संचारी रोगों की बड़े पैमाने पर स्क्रीनिंग के माध्यम से असामान्य कैंसर की स्क्रीनिंग में मदद मिलती है। उन्होंने स्वास्थ्य अनुसंधान सचिव से बेहतर स्वास्थ्य निष्कर्ष के लिए सभी प्रकार के कैंसर की सूचना देना अनिवार्य बनाने हेतु विधायी कार्रवाई किए जाने का पता लगाने को कहा।
केन्द्रीय मंत्री को रिपोर्ट के प्रमुख निष्कर्षों से अवगत कराया गया। एनएनएमएस सर्वे 2017.18 के दौरान कराया गया था। इस सर्वे का उद्देश्य राष्ट्रीय गैर.संचारी रोग निगरानी ढांचे और राष्ट्रीय गैर.संचारी रोग कार्रवाई योजना से संबंधित प्रमुख संकेतकों ;जोखिम कारकए चयनितए गैर.संचारी रोग और स्वास्थ्य व्यवस्था कार्रवाईद्ध पर विश्वसनीय बेसलाइन डेटा एकत्र करना था। यह अपनी किस्म का पहला व्यापक सर्वे हैए जिसमें मानकीकृत औजार और तरीके इस्तेमाल किए गए हैं और देश के शहरी और ग्रामीण इलाकों में रह रहे 15 से 69 वर्षों के आयु वर्ग की महिलाओं और पुरूषों को कवर किया गया है। सर्वे में देश भर के 11 प्रतिष्ठित संस्थानों के सहयोग से 28 राज्यों में 384 जिलों से 600 प्राथमिक सैम्पलिंग एकक के राष्ट्रीय सैम्पल को कवर किया गया है।
परिणाम से पता चलता है कि तीन व्यस्कों में से एक और पुरूषों की एक चौथाई संख्या से अधिक ने पिछले 12 महीनों में क्रमशः किसी प्रकार के तम्बाकू का इस्तेमाल किया और अल्कोहल का सेवन कियाए नमक की औसत दैनिक खपत आठ ग्राम थी। पांच व्यस्कों में से दो से अधिक और चार किशोरों में से एक अपर्याप्त शारीरिक गतिविधि कर रहे थे। चार व्यस्कों में से एक से अधिक और 6ण्2 प्रतिशत किशोर का वजन अधिक था या मोटे थे। दस व्यस्कों में से लगभग तीन का बढ़ा हुआ रक्तचाप था और 9ण्3 प्रतिशत का ब्लड ग्लूकोज बढ़ा हुआ थाए पांच व्यस्कों में से दो के गैर.संचारी रोगों के लिए अधिक जोखिम कारक थे। गैर.संचारी रोगों के भार से संबंधित स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति का भी वर्णन किया गया है।
डॉण् हर्ष वर्धन ने कहा कि यह सर्वेक्षण गैर.संचारी रोगों के जोखिम कारकों पर बेसलाइन सूचना प्रदान करने के लिए किया गया और इस सर्वे में गैर.संचारी रोगों की रोकथाम और प्रबंधन पर बहु.क्षेत्रीय दृष्टिकोण पर फोकस करते हुए व्यापक सुधार की आवश्यकता को उजागर किया गया।
उन्होंने भारत में कैंसरए मधुमेहए हृदय रोग और आघात में टेली.मेडिसिन के उपयोग के ढांचे को जारी करते हुए कहा कि टेली.कंसल्टेशनए टेली.मॉनिटरिंग के तत्वों के साथ टेली.मेडिसिन से प्रमुख गैर.संचारी रोगों के देखभाल के मॉडल को विकसित किया जा सकता है। भारत में गैर.संचारी रोगों के बढ़ते भार के लिए बहुमुखी हस्तक्षेप की आवश्यकता हैए जिससे गैर.संचारी रोगों की देखभाल और प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं जैसे कि रोकथामए उपचार और पूनर्वास का समाधान निकाला जा सकता है। टेली.मेडिसिन इन सभी पहलुओं के साथ जोड़ा जा सकता है। इसे भारत में प्राथमिक से तृतीयक स्वास्थ्य सेवा स्तर के चिकित्सा प्रैक्टिशनर अपना सकते हैं और उपयोग कर सकते हैं। वे राष्ट्रीय टेली.कंसल्टेशन नेटवर्क और अन्य ऐसे प्लेटफॉर्म से यह कार्य कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इससे दूर.दराज के इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने और अस्पतालों तक जाने की रोगियों की असुविधा को न्यूनतम बनाया जा सकता है।
डॉण् हर्ष वर्धन ने सशक्त सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता को उजागर करते हुए कहा कि एम्स झज्जर उत्कृष्ट कैंसर उपचार का एक केन्द्र बन गया है। स्वास्थ्य प्रैक्टिशनरों और अनुसंधानकर्ताओं के बीच सहयोग एक आगे का रास्ता है और वीडियो कॉन्फ्रेंस का माध्यम हैए जो कि कोविड काल में सामने आया है और इसका अधिकतम उपयोग किया जाना चाहिए।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने अपने वक्तव्य का समापन करते हुए आगाह किया कि कुछ वर्ष पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्वेक्षण में कहा गया था कि गैर.संचारी रोगों में से 45 प्रतिशत का कारण शारीरिक असक्रियता होती है। फिट इंडिया मूवमेंट ने इस बारे में जागरूकता विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया हैए जिसे और बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। अधिक जिम और व्यायाम केन्द्र अस्पतालों की आवश्यकता में कमी ला सकते हैं।
चुनाव आयोग ने डिजिटल मतदाता पहचान पत्र शुरू किया
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 25 जनवरी । चुनाव आयोग ने सोमवार को मतदाता फोटो पहचान पत्र का इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप शुरू किया जिसे मोबाइल फोन में सुरक्षित रखा जा सकता है और कंप्यूटर पर डाउनलोड किया जा सकता है। ई.वोटर कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध होगा जिसे संपादित नहीं किया जा सकेगा और जरूरत पड़ने पर मतदाता इसका प्रिंट लेकर इसे लैमिनेट भी करवा सकता है। सोमवार को इसकी औपचारिक शुरुआत होने के बाद पश्चिम बंगालए तमिलनाडुए असमए केरल और पुडुचेरी के मतदाता चुनाव के दिन ई.वोटर कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में इस वर्ष अप्रैल.मई में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। परंपरागत ष्पीवीष् वोटर कार्ड भी इस्तेमाल में रहेगा। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ई.इपिक कार्यक्रम की शुरुआत की और राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर यहां पांच नये मतदाताओं को ई.इपिक और मतदाता फोटो पहचान पत्र वितरित किए। चुनाव आयोग के अधिकरियों ने बताया कि भौतिक कार्ड के प्रिंट होने और मतदाताओं तक पहुंचने में समय लगता है और दस्तावेज की त्वरित आपूर्ति एवं आसान पहुंच के लिए ऐसा किया जा रहा है। कार्यकम के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चुनाव आयोग के वेब रेडियो ष्हेलो वोटर्सष् की डिजिटल तरीके से शुरुआत की। ऑनलाइन डिजिटल रेडियो सेवा से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा।
यौन हमले पर बंबई उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार अपील दायर करेः एनसीपीसीआर
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 25 जनवरी । देश में बाल अधिकारों की शीर्ष संस्था एनसीपीसीआर ने सोमवार को महाराष्ट्र सरकार से कहा कि वह बंबई उच्च न्यायालय के उस फैसले के खिलाफ तत्काल अपील दायर करे जिसमें कहा गया है कि किसी नाबालिग को निर्वस्त्र किए बिनाए उसके वक्षस्थल को छूनाए यौन हमला नहीं कहा जा सकता। महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में राष्ट्रीय बल संरक्षण आयोग ;एनसीपीसीआरद्ध की प्रमुख प्रियंका कानूनगो ने कहा कि फैसले के ष्शारीरिक संसर्ग के बिनाए यौन मंशा से त्वचा के त्वचा से संपर्कष् जैसे शब्दों की समीक्षा की जाने की भी जरूरत है और राज्य को इसका संज्ञान लेना चाहिए क्योंकि यह मामले में नाबालिग पीड़िता के प्रति अपमानजनक लगता है। बंबई उच्च न्यायालय ने 19 जनवरी के अपने फैसले में कहा था कि किसी नाबालिग को निर्वस्त्र किए बिनाए उसके वक्षस्थल को छूनाए यौन हमला नहीं कहा जा सकता। इस तरह का कृत्य पोक्सो अधिनियम के तहत यौन हमले के रूप में परिभाषित नहीं किया जा सकता । बंबई उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ की न्यायमूर्ति पुष्पा गनेडीवाला ने कहा कि यौन हमले का कृत्य माने जाने के लिए ष्ष्यौन मंशा से त्वचा से त्वचा का संपर्क होनाष्ष् जरूरी है। इस फैसले पर देशभर के बाल अधिकार संस्थाओं और कार्यकर्ताओं ने नाखुशी जताई है। एनसीपीआर प्रमुख ने कहा कि ऐसा लगता है पीड़िता की पहचान जाहिर की गई है और आयोग का मानना है कि राज्य को इसका संज्ञान लेना चाहिए तथा जरूरी कदम उठाने चाहिए। कानूनगो ने कहाए ष् मामले की गंभीरता पर विचार करते हुएए और आयोग पोक्सो अधिनियम 2012 की धारा 44 के तहत निगरानी निकाय होने के नाते आपसे अनुरोध करता है कि इस मामले में जरूरी कदम उठाएं और माननीय उच्च न्यायालय के उक्त विवादित फैसले के खिलाफ तत्काल अपील दायर करें। ष् उन्होंने कहाए ष् आपसे अनुरोध किया जाता है कि नाबालिग पीड़िता का विवरण ;सख्त गोपनीयता बनाए रखते हुएद्ध उपलब्ध कराएं ताकि आयोग कानूनी सहायता जैसी मदद मुहैया करा सके।ष्
मोदी ने हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने की स्वर्ण जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई दी
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 25 जनवरी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने की स्वर्ण जयंती के अवसर पर राज्य की जनता को बधाई दी और उम्मीद जताई कि प्रदेश विकास के नये आयाम लिखे और देश की प्रगति में अपना योगदान देता रहे। हिमाचल प्रदेश को 25 जनवरी 1971 को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया था। मोदी ने ट्वीट कर कहाए ष्ष्हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस के 50 वर्ष पूरे होने पर राज्य के सभी निवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। प्राकृतिक सुंदरता और मनमोहक पर्यटन स्थलों के लिए प्रसिद्ध यह प्रदेश विकास के नित नए मानदंड गढ़ता रहे और देश की उन्नति में अपना योगदान देता रहे।ष्ष्
प्रसाद ने की ईवीएम की तारीफए आम भारतीयों को सशक्त बनाने वाला उपकरण बताया
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 25 जनवरी । कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ;ईवीएमद्ध का बचाव करते हुए इसे आम भारतीयों को सशक्त करने के लिये बनाया गया उपकरण करार दिया। यहां 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहाए श्इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के इस्तेमाल को लेकर हमारी राय अलग.अलग हो सकती है। लेकिन क्या हम इस बात से इनकार कर सकते हैं कि ईवीएम एक ऐसा उपकरण है जिसने भारत के विभिन्न हिस्सों में लगभग सभी राजनीतिक संरचनाओं को किसी ने किसी रूप में सशक्त बनाया है।श् प्रसाद ने जब यह टिप्पणी की उस वक्त वहां कांग्रेस के जयराम रमेश और तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन समेत विपक्षी नेता भी मौजूद थे। कुछ दलों ने कई मौकों पर ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं। निर्वाचन आयोग हालांकि यह कहता रहा है कि इन मशीनों के साथ किसी तरह की गड़बड़ी नहीं की जा सकती। कानून मंत्रीए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताए निर्वाचन आयोग के शीर्ष अधिकारी जहां इस कार्यक्रम में उपस्थित थे वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया। मंत्री ने कहा कि बूथ कब्जाना अब बीते दिनों की बात हो गया जिसके लिये उनका राज्य बिहार कुख्यात था। उन्होंने कहाए श्आम भारतीयों को सशक्त बनाने के लिये तैयार किये गए किसी भी उपकरण का स्वागत किया जाना चाहिए। हमनें दिल्ली में सभी लोकसभा सीटें जीतींए हम दिल्ली में विधानसभा चुनाव हार गए.ईवीएम वही थी। आइए इस बात को स्वीकार करेंए आइए इसका सम्मान करें। और एक बार यह हो जाएगा तो देश में ज्यादा समानता होगी।श्
अदालत ने धनशोधन मामले में तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद की हिरासत 27 जनवरी तक बढ़ाई
अगर आप मतदान नहीं करते हैं तो देश और संविधान के साथ धोखा कर रहे हैं रू आदेश गुप्ता
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 25 जनवरी । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आज पार्टी कार्यालय में आयोजित नए मतदाताओं के अभिनंदन समारोह में दिल्ली के युवा मतदाताओं के साथ बातचीत की। ष्राष्ट्रीय मतदान दिवसष् पर दिल्ली के युवाओं को राजनीति में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील करते हुए आदेश गुप्ता ने कहा कि पिछले कुछ सालों में हमारे देश में मतदाताओं में उत्साह बढ़ा हैए विश्वास बढ़ा है और इस बात की खुशी भी है कि कश्मीर जैसे राज्य में जब चुनाव हुए तो भारी संख्या में लोगों ने मतदान किया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजन तिवारीए प्रदेश मीडिया प्रभारी नवीन कुमार और युवा मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित चहल उपस्थित रहे।
प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र की सबसे खूबसूरत चीज है कि हम अपनी ईच्छानुसार हर पांच सालों में सरकार बदल सकते हैं। इसलिए लोकतंत्र का सबसे पहला धर्म है अपने मत का सही प्रयोग करनाए लेकिन अफसोस उस वक्त होता है जब चुनाव के अगले दिन मतदान कम होने की खबर मिलती है। शायद इसका कारण ये भी रहा कि पहले जो सरकारें आई वो चुनाव में किए गए वादें पूरा करने में सफल नहीं रही। इसलिए लोगों के मन में एक धारणा बन गई कि वोट देकर क्या फायदाए लेकिन पिछले कुछ सालों में युवा मतदाताओं में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला है। इसका कारण है कि भाजपा सरकार ने जो वादें किए उसे पूरा करके दिखाया है।
आदेश गुप्ता ने कहा कि आज इस राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हमें यह संकल्प लेना होगा कि हम अपने अधिकारों का प्रयोग जरुर करेंगे। जो हमें अधिकार मिला हैए वो कोई छोटा अधिकार नहीं है। इस अधिकार से हम उन्हें चुनते हैं जो देश को चलाते हैं। हम सौभाग्यशाली हैं कि भारतीय कानून ने हमें यह अधिकार दिया है। जब हम किसी सांसद या विधायक को अपना वोट देकर चुनते हैं तो अधिकार के साथ पूछ भी सकते हैं कि आपने जो वादा किया था उसे पूरा नहीं किया। इसलिए संविधान और देश के साथ मज़ाक न करें और मतदान वाले दिन अपने मतों का प्रयोग जरुर करें। दिल्ली के कई क्षेत्रों में दिल्ली प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष योगिता सिंह और भारतीय जनता युवा मोर्चा दिल्ली के अध्यक्ष वासु रुखड़ के नेतृत्व में नए बने मतदाताओं को जागरुक करने के लिए शिविर लगाए गए।
अगर आप मतदान नहीं करते हैं तो देश और संविधान के साथ धोखा कर रहे हैं रू आदेश गुप्ता
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 25 जनवरी । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आज पार्टी कार्यालय में आयोजित नए मतदाताओं के अभिनंदन समारोह में दिल्ली के युवा मतदाताओं के साथ बातचीत की। ष्राष्ट्रीय मतदान दिवसष् पर दिल्ली के युवाओं को राजनीति में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील करते हुए आदेश गुप्ता ने कहा कि पिछले कुछ सालों में हमारे देश में मतदाताओं में उत्साह बढ़ा हैए विश्वास बढ़ा है और इस बात की खुशी भी है कि कश्मीर जैसे राज्य में जब चुनाव हुए तो भारी संख्या में लोगों ने मतदान किया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजन तिवारीए प्रदेश मीडिया प्रभारी नवीन कुमार और युवा मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित चहल उपस्थित रहे।
प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र की सबसे खूबसूरत चीज है कि हम अपनी ईच्छानुसार हर पांच सालों में सरकार बदल सकते हैं। इसलिए लोकतंत्र का सबसे पहला धर्म है अपने मत का सही प्रयोग करनाए लेकिन अफसोस उस वक्त होता है जब चुनाव के अगले दिन मतदान कम होने की खबर मिलती है। शायद इसका कारण ये भी रहा कि पहले जो सरकारें आई वो चुनाव में किए गए वादें पूरा करने में सफल नहीं रही। इसलिए लोगों के मन में एक धारणा बन गई कि वोट देकर क्या फायदाए लेकिन पिछले कुछ सालों में युवा मतदाताओं में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला है। इसका कारण है कि भाजपा सरकार ने जो वादें किए उसे पूरा करके दिखाया है।
आदेश गुप्ता ने कहा कि आज इस राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हमें यह संकल्प लेना होगा कि हम अपने अधिकारों का प्रयोग जरुर करेंगे। जो हमें अधिकार मिला हैए वो कोई छोटा अधिकार नहीं है। इस अधिकार से हम उन्हें चुनते हैं जो देश को चलाते हैं। हम सौभाग्यशाली हैं कि भारतीय कानून ने हमें यह अधिकार दिया है। जब हम किसी सांसद या विधायक को अपना वोट देकर चुनते हैं तो अधिकार के साथ पूछ भी सकते हैं कि आपने जो वादा किया था उसे पूरा नहीं किया। इसलिए संविधान और देश के साथ मज़ाक न करें और मतदान वाले दिन अपने मतों का प्रयोग जरुर करें। दिल्ली के कई क्षेत्रों में दिल्ली प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष योगिता सिंह और भारतीय जनता युवा मोर्चा दिल्ली के अध्यक्ष वासु रुखड़ के नेतृत्व में नए बने मतदाताओं को जागरुक करने के लिए शिविर लगाए गए।
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 25 जनवरी । दिल्ली की एक अदालत ने धनशोधन के एक मामले में तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद के डी सिंह की हिरासत सोमवार को दो दिन के लिए बढ़ा दी। प्रवर्तन निदेशालय ;ईडीद्ध ने सिंह को धनशोधन रोकथाम कानून के तहत 14 जनवरी को गिरफ्तार किया था। ईडी ने पूर्व में मिली 12 दिन की उनकी हिरासत समाप्त होने पर उन्हें विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल के समक्ष पेश किया। विशेष लोक अभियोजक एन के मट्टा ने सिंह की हिरासत दो दिन के लिए बढ़ाए जाने का अनुरोध करते हुए अदालत से कहा कि पूर्व सांसद से हिरासत में अभी और पूछताछ किए जाने की आवश्यकता है। मट्टा ने अदालत को बताया कि साक्ष्यों के रूप में बरामद हुए दस्तावेज काफी व्यापक हैं और मामले में सिंह का कई लोगों से आमना.सामना कराए जाने की आवश्यकता है। ईडी ने धनशोधन संबंधी दो मामलों में सितंबर 2019 में सिंह और उनसे जुड़े लोगों के परिसरों पर छापेमारी की थी।
राष्ट्रपति ने 40 लोगों को जीवन रक्षा पदक देने की स्वीकृति दी
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 25 जनवरी । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दूसरों का जीवन बचाने के लिए बहादुरी दिखाने वाले 40 लोगों को जीवन रक्षा पदक प्रदान किए जाने की स्वीकृति दी है। इनमें एक केरल से ताल्लुक रखने वाले व्यक्ति का नाम भी शामिल है जिसे सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक ;मरणोपरांतद्ध दिया जाएगा। गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिकए उत्तम जीवन रक्षा पदक आठ लोगों को और जीवन रक्षा पदक 31 लोगों को प्रदान किया जाएगा। जीवन रक्षा पदक श्रृंखला के पुरस्कार तीन श्रेणियों. सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदकए उत्तम जीवन रक्षा पदक और जीवन रक्षा पदक के तौर पर दिए जाते हैं। केरल के मुहम्मद मोहसिन को सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक.2020 ;मरणोपरांतद्ध के लिए नामित किया गया है। ये पुरस्कार किसी व्यक्ति के संकट में पड़े जीवन को बचाने और उसकी मदद करने के लिए दिए जाते हैं। इस पुरस्कार के तहत पदकए गृह मंत्रालय द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाणपपत्र और कुछ निश्चित राशि प्रदान की जाती है। गुजरात के रामशीभाई रतनभाई समदए महाराष्ट्र के परमेश्वर बालसजी नागरगोजेए पंजाब की अमनदीप कौरए तेलंगाना के कोरिपेल्ली स्रुजन रेड्डी तथा कई अन्य लोगों को उत्तम जीवन रक्षा पदक प्रदान किया जाएगा।
25 शहरों में शैक्षणिक संस्थानों के पास दुकानों में हो रही तंबाकू उत्पादों की बिक्री रू सर्वेक्षण
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 25 जनवरी । देश के 25 शहरों में शैक्षणिक संस्थानों के आसपास की 72 प्रतिशत दुकानों में चॉकलेटए कैंडी जैसे उत्पादों के साथ सिगरेटए बीड़ी और अन्य तंबाकू उत्पाद की भी बिक्री हो रही है। एक हालिया सर्वेक्षण में यह कहा गया है। अक्टूबर और नवंबर 2019 के बीच ष्बिग टोबैको टिनी टार्गेटष् अध्ययन किया गया। दो लोक स्वास्थ्य समूहों ष्वोलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन ऑफ इंडियाष् और ष्कंज्यूमर वॉइसष् ने एक मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करते हुए 10 राज्यों के 25 शहरों में इस अध्ययन में कुल 1011 शैक्षणिक संस्थानों को शामिल किया। सर्वेक्षण में कहा गया कि शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के भीतर तंबाकू उत्पादों की बिक्री करने वाले 885 स्थानों की पहचान की गयी। यह सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद कानून ;कोटपाद्धए 2003 की धारा छह ;बीद्ध का उल्लंघन है। इस कानून के तहत शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के भीतर के क्षेत्र में सिगरेट या अन्य तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध है। रिपोर्ट में कहा गयाए ष्ष्कुल 885 स्थानों की जांच की गयीए जिनमें 640 स्थानों पर ;72ण्32 प्रतिशतद्ध कैंडीए चॉकलेट जैसे उत्पादों के पास ही सिगरेट रखे गए थे। तंबाकू उत्पादों को उन जगहों पर रखा गया था जो बच्चों को आसानी से दिखते थे।ष्ष् ष्वोलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन ऑफ इंडियाष् की मुख्य कार्यकारी अधिकारी भावना बी मुखोपाध्याय ने कहाए ष्ष्शैक्षणिक संस्थानों के आसपास तंबाकू उत्पादों की बिक्री और विज्ञापन के लिए तंबाकू उद्योग को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।ष्ष् उन्होंने कहाए ष्ष्हमारे शैक्षणिक संस्थान सुरक्षित नहीं रहे क्योंकि तंबाकू उद्योग हमारे बच्चों और युवाओं को अपने जानलेवा उत्पादों के इस्तेमाल के लिए लुभा रहे हैं।ष्ष् ष्कंज्यूमर वॉइसष् के मुख्य परिचालन अधिकारी आशिम सान्याल ने कहा कि तंबाकू कंपनियां शैक्षणिक संस्थानों के आसपास तंबाकू उत्पादों की बिक्री कर कानून की खामियों का फायदा उठा रही है और युवा पीढ़ी की जान को खतरे में डाल रही है। उन्होंने कहाए ष्ष्हम बच्चोंए युवाओं की हिफाजत के लिए कोटपाए 2003 को मजबूत करने का अनुरोध करते हैं।ष्ष्
जल बोर्ड घोटाले का जवाब दें केजरीवालःनीरज तिवारी
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 25 जनवरी । आखिर केजरीवाल सरकार का ईमानदारी के ढोंग का पर्दाफास हो गया है दिल्ली जल बोर्ड में 26000 करोड़ का कोई हिसाब नहीं मिल रहा है केजरीवाल के आने से पहले जल बोर्ड फायदे में था मगर आप सरकार के भ्रष्ट लोगों की मिली भगत से जल बोर्ड के जल का भयानक कालाबाजारी हो रहा है दिल्ली के 70-80 प्रतिशत अनधिकृत कालोनियों में पानी की लाइन नहीं डली है दिल्ली जल बोर्ड को विगत 6 वर्षों में 31,428 करोड़ कर्ज लेना पड़ा है आप के देवली विधायक प्रकाश जारवाल टैंकर घोटाले में रिश्वत लेते गिरफ्तार हो चुके हैं. ऐसे भ्रष्ट एवं निकम्मी केजरीवाल सरकार को जवाब देना ही पड़ेगा. ये सारी बातें आज उत्तरपूर्व लोकसभा क्षेत्र के बाबरपुर में मेट्रो स्टेशन और गोरख पार्क में आयोजित विरोध प्रदर्शनो में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ,सहित तमाम संगठनों के लोगो ने विरोध किया और केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी की. विरोध प्रदर्शन में नवीन शहादरा जिला महामंत्री जितेंद्र कंवर, भाजपा एसटी मोर्चा के उपाध्यक्ष शिवदत्त हरित, एसटी मोर्चा मंत्री राजेश कुमार,विजय वाल्मीकि सहित तमाम कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया
श्री राम मंदिर निर्माण में पहले योगदान देने वाले 200 से अधिक रामभक्तों को किया गया सम्मानित
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 25 जनवरी । जनवरी। श्री राम मंदिर निर्माण में योगदान देने वाले 200 से अधिक राम भक्तों को आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित एक सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने श्री राम मंदिर निर्माण में योगदान देने वाले लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संगठन महामंत्री विनायक राव देशपांडे, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी और सांसद हंसराज हंस उपस्थित थे।
कार्यक्रम में बोलते हुए प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पिछले र्कई दिनों से मेरा यही कार्य चल रहा है और आपको विश्वास दिलाता हूं कि आप किसी के घर जाइए तो लोग इस धार्मिक कार्य के लिए मना ही नहीं करेंगे। श्री राम मंदिर बनाने के लिए लोग खुशी-खुशी मदद करने को तैयार है। 10 रुपये से लेकर 10 करोड़ रुपये तक, लोग दे रहे हैं और लोग उससे भी ज्यादा दे रहे हैं। कुछ लोग तो इससे भी ज्यादा देंगे। राम मंदिर जिस योजना के तहत बना है जिसमें पूरा परिवार लगा है। इसलिए जहां कहे वहां जाना चाहिए। हर घर में, हर गली में जाना है। दूसरे के घरों में काम करने वाले भी 500 रुपये तक दे रहे हैं। ऐसा क्यों? क्योंकि इस देश के कण-कण में बसे हुए हैं राम। कैसा योद्धा हो, कैसा राजा हो, कैसा जनता का प्रतिनिधि हो, मर्यादा पुरुषोत्तम, इन सबका उन्होंने एक आदर्श स्थापित किया। इसलिए जब विदेशी आक्रमणकारी बाबर आया तो उसने श्री राम मंदिर ही क्यों तोड़ा? लाखों मंदिर है इस देश में, लेकिन उन्हें भी लगा कि अगर इस देश का प्राण कहीं है तो वह श्री राम मंदिर में हैं। उस मंदिर को ध्वस्त करके एक ढ़ाचा विवादित बनाया गया। वो मस्जिद नहीं थी, क्योंकि जहां इबादत नहीं होती वो मस्जिद नहीं होती है। मैं तो प्रत्यक्ष साक्षी हूं। मैं युवा मोर्चा का काम करता था।
उन्होंने कहा कि 6 दिसंबर 1992 को मैं अयोध्या में उपस्थित था। लाखों का संख्या में सेवकों के साथ हम उसी प्रांगण में थे। दूसरे दिन पूरी दुनिया ने देखा कि एक ऐतिहासिक भूल कैसे समाप्त हुई। सुप्रीम कोर्ट के सामने जब यह मामला गया तो कपिल सिब्बल जी कह रहे थे कि 2014 चुनाव के बाद इस पर फैसला होना चाहिए। फिर भी बहस चलती रही, आगे जब 2019 का चुनाव आया तो बोले कि अब इस चुनाव के बाद फैसला होगा, लेकिन फैसला आ गया और जिस दिन फैसला आया उस दिन पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई, आनंद का माहौल बन गया। सर्वे ऑफ इंडिया ने अपने परीक्षण में बताया कि जहां यह मंदिर का निर्माण होना था वहां जो अवशेष मिला है वह एक मंदिर का है। उससे साबित हुआ कि वहां मंदिर था जिसे तोड़ा गया, लेकिन आज मुझे खुशी है कि राम एक मजहब के नहीं हैं, वो पूरे देश के हो गए हैं। इसलिए सभी ने स्वागत किया। खुशी में पटाखे फोड़े गए। श्री राम देश को एक करने वाले हैं। श्री राम देश की एकता के प्रतीक हैं। यह देश का आंदोलन था और आज देश जीता है। श्री राम जन्मभूमि का आंदोलन देश की आत्मा की पुकार थी। आज हर कोई इस धार्मिक कार्य में अपना सहयोग देना चाहता है। लोग अपनी स्वेच्छानुसार इस कार्य में सहयोग दे रहे हैं। कोई मिलता है तो राम-राम कहते हैं और जब कोई जाता है वह भी राम नाम सत्य है कहते हैं, मतलब जन्म से लेकर मरण तक राम ही श्री राम हैं। मलेशिया, इंडोनेशिया से लेकर हर जगह राम ही हैं। यह एक ऐसा मंदिर बनेगा कि सिर्फ भारत ही नहीं, पूरी दुनिया के लोग भी दर्शन के लिए आएंगे। हम जब पार्टी के प्रचार के लिए जाते हैं तो हमें बताना पड़ता है लेकिन आप श्री राम मंदिर के निर्माण में सहयोग राशि के लिए जाएंगे आपको बताने की कोई जरुरत ही नहीं पड़ेगी। लोग खुद ही आपके पास आएंगे।
प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आए हुए सभी रामभक्तों और कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में भव्य बने, ये सिर्फ हमारा ही नहीं बल्कि हमारे पूर्वज भी यही चाहते थे कि भगवान राम का मंदिर अयोध्या में भव्य बने, लेकिन संघर्ष करते-करते कई पीढ़ियां बीत गई। हम खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं कि आज हमारे समय में श्री राम मंदिर निर्माण कार्य पूरा हो रहा है। राम का नाम लेते ही सभी दुख दूर हो जाते हैं। आज भारत ही नहीं विश्व के अनेक देशों चाहे इंडोनेशिया, मलेशिया, पाकिस्तान या रुस में भी भगवान राम का नाम लिया जाता है। जनचेतना के प्रतीक भगवान राम है। आज 492 साल का संघर्ष पूरा हो रहा है। मैं भी अयोध्या के श्री राम मंदिर बनने के दौरान जेल में गया था। उस समय मेरे साथ 10 से 12 साल के बच्चे तक तैयार थे और नारा लगाते थे कि बच्चा-बच्चा राम का, जन्मभूमि के काम का। जो सपना हमने देखा था आज वह सपना पूरा हो रहा है। यह हिंदू जनमानस के लिए सबसे खुशी की बात है।
विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संगठन महामंत्री विनायक रावदेश पाण्डेय ने कहा कि 492 साल का संघर्ष 9 नवंबर 2019 को पूरा हो गया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 14,000 वर्ग की भूमि रामलल्ला की हो गई। केंद्र सरकार के पहल से 5 अगस्त 2020 को भूमि पूजन हो गया। यह अभियान एक ऐतिहासिक अभियान रहा है। इसके लिए 76 बार लड़ाईयां हो गई और लगभग साढ़े तीन लाख लोगों ने बलिदान दिया है, लेकिन 1984 में विश्व हिंदू परिषद के इसमें शामिल होने के बाद लाखों गांवों के करोड़ों लोग इसमें शामिल हुए। राम जन्मभूमि का आंदोलन अपमान का परिमर्जन है। कोई भी स्वाभिमानी देश, स्वाभिमानी समाज और स्वाभिमानी व्यक्ति अपने समाज, धर्म, संस्कृति और अपने देश पर अन्याय और अपमान सहन नहीं करता। राम जन्मभूमि का आंदोलन उसी का उदाहरण है।
महामंत्री कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण कोई एक दिन में नहीं हुआ है। इसके पीछे अनेकों पीढ़ियां लग गई, लेकिन जिन संघर्षों को लेकर, जिस भाव को लेकर यह संघर्ष शुरु हुआ, वह दिन हमारे सामने है। अंडमान से लेकर कश्मीर तक, सोमनाथ से लेकर जगन्नाथ तक, विश्व में या देश में ऐसा कोई कोना नहीं है, जो राम मंदिर के निर्माण के लिए समर्पण या सहयोग न दे। राम मंदिर में मेरी एक ईंट लग जाए, श्री राम मंदिर में मेरी तरफ से सहयोग हो जाए उसमें लगा हुआ है।
इस अवसर पर संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, राष्ट्रीय स्वयं सेवक की प्रांत कार्य समिति के सदस्य दयानंद, भाजपा उपाध्यक्ष अशोक गोयल देवराहा, राजन तिवारी और महिला मोर्चा अध्यक्ष योगिता सिंह, के एल जे ग्रुप के प्रबंध निदेशक के एल जैन, रोट्री क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर आलोक गुप्ता सहित प्रदेश, जिला और मंडल के पदाधिकारी मौजूद थे।
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.