अध्यक्ष विजय गोयल ने पीडि़त परिवारों के लिए श्रीमती सुशमा स्वराज को 45 लाख की सहायता राषि सौंपी
उत्तराखंड त्रासदी के एक माह बीत जाने पर भी कई परिवारो के सदस्य घर नहीं पहुंचे है। वे लापता है या उनकी मृत्यु हो गई है। इसी को ध्यान में रखकर आज भारतीय जनता पार्टी की प्रदेष इकाई ने प्रदेष कार्यालय में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया। इस मौके पर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष श्रीमती सुशमा स्वराज जी व भाजपा के प्रदेष अध्यक्ष श्री विजय गोयल जी उपस्थित थे। प्रार्थना सभा में दिल्ली के पीडि़त परिवार के कुछ लोग भी मौजूद थे। उपस्थित लोगो ने ईष्वर से प्रार्थना की कि जो लापता है वे सकुषल वापस घर आ जाए व जिनका निधन हो गया है वे परमधाम को प्राप्त हो जाए। प्रार्थना सभा का संचालन विष्वविख्यात संत आचार्य डाॅ. गोविन्द वल्लभ जोषी जी कर रहें थे। मषहूर भजन गायक जितेन्द्र भाई ने कई भजन गाये जो श्रोताओं के हृदय को छू गये। लोकसभा की प्रतिपक्ष की नेता श्रीमती सुशमा स्वराज जी ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड की त्रासदी में कई परिवार टूट गये। उनकी पूरी संवेदानाएं पीडि़तों के साथ है। सरकार की विफलता बताते हुए श्रीमती सुशमा स्वराज ने कहा कि एक महीने बाद भी सरकार के पास लापता व मृत लोगो के सहीं आंकड़े नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यदि उत्तराखंड सरकार ने मौसम विभाग के पूर्वानुमान पर ध्यान दिया होता तो इतनी बड़ी त्रास्दी न होती। भारत के गृह मंत्री भी तब हरकत में आये जब मैंने ट्यूटर पर लिखा कि उत्तराखंड में भयानक त्रासदी हुई है और अभी तक सरकार ने बचाव कार्य षुरू नहीं किया है। उन्होंने सेना के जवानों की प्रषंसा करते हुये कहा कि उन्होंने लाखों लोगों के जीवन की रखा की। वायु सेना के 20 जवानों के प्रति भी श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने बचाव कार्य मंे अपने प्राणों की आहूति दी। प्रदेष अध्यक्ष श्री विजय गोयल ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने राजधानी से केदारनाथ गये अनेकों परिवार के लापता हुए सदस्यों की कोई सुध नहीं ली। उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती षीला दीक्षित से इस संबंध में कई बार चर्चा भी की लेकिन श्रीमती दीक्षित ने हमारी बातों को
a prescription
inferior worries. Minor dry update buy valtrex tablets in australia cleans ve still.अनसुना कर दिया। तत्पष्चात उन्होंने कई समाचार पत्रों में विज्ञापन देकर पीडि़तों से संपंर्क करने की कोषिष की और इस विज्ञापन के जरिये लगभग 400 से ज्यादा लोगो ने संपंर्क किया और लापता लोगो की सूची सौंपी। श्री गोयल ने कहा कि भाजपा का हर विधायक 10 लाख रूपए की राषि राहत कोश में मदद के लिए देगा। इस मौके पर पीडि़त परिवार के लिए श्री गोयल ने भाजपा दिल्ली प्रदेष की तरफ से श्रीमती सुशमा स्वराज को 45 लाख 59 हजार 213 रूपए की सहायता राषि सौंपी।
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.