अब आम आदमी पार्टी को ‘अरविन्द आराजक पार्टी’ बुलाना चाहिए-आदेश गुप्ता
अब आम आदमी पार्टी को ‘अरविन्द आराजक पार्टी’ बुलाना चाहिए-आदेश गुप्ता
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 28 जनवरी । गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में जो हिंसा हुई उसमें आम आदमी पार्टी का सीधा हाथ है। इस बात का खुलासा करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने हिंसा में शामिल आम आदमी पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं के वे सभी फोटोग्राफ मीडिया से साझा किया जिसमें लाल किले में तिरंगे को अपमानित करने वाली घटना से लेकर सड़कों के हुड़दंगई में उपस्थित थे। हिंसा के दौरान केजरीवाल सरकार के कई मंत्रियों और नेताओं को उपद्रवियों की चाकरी करते हुए देखा गया है। सिंघु बॉर्डर पर फ्री वाई-फाई लगाकर और आंदोलन के लिए फंडिग करने वालों के साथ मिलकर केजरीवाल ने जिस तरह से इस हिंसा को सह दी है, वह पूरी तरह से उजागर हो गया है। प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल, उपाध्यक्ष राजीव बब्बर, प्रदेश मीडिया प्रमुख नवीन कुमार और मीडिया रिलेशन के प्रभारी हरीश खुराना उपस्थित रहे।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से गणतंत्र दिवस के दिन जो कुछ भी हुआ वह बेहद ही शर्मनाक था। एक तरफ राजपथ पर देश के जवान उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे थे, तो दूसरी तरफ लोकतंत्र को शर्मसार करने और धज्जियां उड़ाने वाले दृश्य भी देखे गए। दिल्ली को बंधक बनाने वाले कोई और नहीं बल्कि ये वो लोग हैं जो आज दिल्ली की सरकार चला रहे हैं। आम आदमी पार्टी के लोग उन उपद्रवियों में शामिल होकर उनको हवा देने का काम कर रहे थे। लाल किले पर हुई शर्मनाक घटना के पीछे केजरीवाल सरकार का हाथ है। उन्होंने जो कहा था, आज उसे सच कर दिखाया है। 26 जनवरी 2014 को केजरीवाल ने कहा था कि हां, मैं आरजकवादी हूं और मैं 26 जनवरी की परेड नहीं होने दूंगा।
दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में जो कुछ भी हुआ, वो केजरीवाल की देन है। केजरीवाल का सिंघु बॉर्डर पर खुद जाकर फ्री वाईफाई उपलब्ध करवाना और पंजाब में जाकर उपद्रवियों के फाइनैन्सर से मिलना इस बात का प्रमाण है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली के अंदर आराजकता का माहौल पैदा करना चाहती थी। लाल किले की शर्मनाक घटना में शामिल आप के कार्यकर्ताओं की तस्वीर को मीडिया को दिखाते हुए आदेश गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी का नाम ‘अरविन्द आराजक पार्टी’ होना चाहिए, क्योंकि इनकी मानसिकता ही आराजकवादी है। दिल्ली में संवैधानिक व्यवस्थाओं को तार-तार करने के लिए आम आदमी पार्टी की यह सुनियोजित साजिश है। ये पहली बार नहीं है जब इनकी आराजकवादी सोच बाहर आई हो। कभी सोमनाथ के रुप में, कभी ताहिर हुसैन के रुप में, तो कभी अमानतुल्लाह के रुप में इनकी देशविरोधी सोच बाहर आती रही है।
भाजपा जीतेगी अधिकांश निगम उप चुनाव . भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 28 जनवरी । दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है की भाजपा नगर निगम के पांच वार्डों के उप चुनावों की घोषणा का स्वागत करती है।
इन पांच वार्डों में से चार ऐसे हैं जहां 2017 के निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी के पार्षद जीते थे पर इस चुनाव में भाजपा इन वार्डों में भी चुनाव जीतेंगे।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा है की दिल्ली की जनता भली भांति जानती है की गत 6 साल में आम आदमी पार्टी सरकार ने राजनीतिक दूष से नगर निगमों को आर्थिक रूप से पंगु बना दिया है जिससे उनकी जन सेवाऐं प्रभावित हुई हैं।
यह आम आदमी पार्टी की ओछी राजनीति का परिणाम है की आज नगर निगमों में हड़ताल है और दिल्ली का बड़ा हिस्से में कूड़ा कूड़ा हो रहा है।
इसी के चलते दिल्ली की जनता मन बना चुकी है पहले आगामी 5 वार्डों के उप चुनावों में और फिर 2022 के तीनों नगर निगम के चुनावों में आम आदमी पार्टी को हरा कर सबक सिखायेगी।
एमसीडी को दिए गए नोटिस पर रोक लगाने के आदेश पर हस्तक्षेप करने से उच्च न्यायालय ने किया इनकार
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 28 जनवरी । दिल्ली उच्च न्यायालय ने एकल न्यायाधीश द्वारा दिए गए उस आदेश पर बृहस्पतिवार को हस्तक्षेप करने से मना कर दिया जिसमें दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष की ओर से गठित एक समिति द्वारा जारी किए गए एक नोटिस पर रोक लगाई गयी थी। उक्त नोटिस के जरिये नगर पालिकाओं से कुछ वित्तीय जानकारी मांगी गई थी। मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति ज्योति सिंह की पीठ ने कहा कि वह एकल न्यायाधीश द्वारा 23 दिसंबर 2020 को जारी आदेश में हस्तक्षेप नहीं करेंगे क्योंकि वह केवल एक अंतरिम निर्देश है। इसके साथ ही पीठ ने एकल न्यायाधीश के आदेश के खिलाफ उप सचिव ;समितिद्ध की ओर से दायर याचिका को निरस्त कर दिया। पीठ ने कहा कि अंतरिम आदेश नौ फरवरी 2021 तक ही प्रभावी था जो कि एकल न्यायाधीश के सामने अगली सुनवाई की तारीख थी। अदालत ने कहा कि अपील करने वाला उस तारीख पर यहां अपनी दलील दे सकता है। अदालत ने कहा कि एकल न्यायाधीश के सामने अपील में दी गई दलीलें रखी जा सकती हैं जो कानून और मामले के तथ्यों के आधार पर फैसला ले सकता है। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने नगर पालिका समिति द्वारा चार दिसंबर 2020 को जारी एक नोटिस को चुनौती देने वाली एक याचिका दायर की थीए जिस पर एकल न्यायाधीश ने फैसला सुनाया था। एकल न्यायाधीश ने कहा था कि नोटिस के जरिये समिति द्वारा मांगे गए दस्तावेजों के अवलोकन से प्रथम दृष्टया ऐसा लगेगा कि उसकी मंशा एमसीडी के खातों के ऊपर अपना प्रभुत्व स्थापित करने की है।
विशेष शिक्षा के लिए बने राष्ट्रीय नीतिए केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 28 जनवरी । याचिका 12वीं कक्षा की एक छात्रा कनिका गुप्ता ने दाखिल की है। याचिका में कहा गया है कि जिन छात्रों को विशेष शिक्षा की जरूरत हैए उन्हें वोकेशनल और स्किल ट्रेनिंग देने के लिए एक राष्ट्रीय नीति की जरूरत है। इसके लिए एक कमेटी का गठन किया जाए जो ड्राफ्ट मसौदा तैयार करे। याचिका में कहा गया है कि जो बच्चे अल्प.विकसित हैं उन्हें खास तौर पर प्रशिक्षण देने की जरूरत है। याचिकाकर्ता की ओर से वकील अंशुमान साहनी ने कहा कि सामाजिक और अधिकारिता मंत्रालय के सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाने का दिशा.निर्देश जारी किया जाएए जो स्पेशल छात्रों को स्किल ट्रेनिंग उपलब्ध कराने के लिए ड्राफ्ट तैयार करे। याचिका में कहा गया है कि ड्राफ्ट में ये शामिल किया जाए कि जिन स्पेशल बच्चों को ट्रेनिंग दी जाए उन्हें रोजगार देने में प्राथमिकता दी जाए ताकि वे अपनी जिंदगी में बेहतर कर सकें। याचिकाकर्ता ने 2019 में हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी जिस पर कोर्ट ने केंद्र सरकार को आदेश दिया था कि वो कमेटी गठित करने पर विचार करे। लेकिन एक साल से ज्यादा बीत जाने के बावजूद ड्राफ्ट तैयार करने के लिए कोई कमेटी गठित नहीं की गई। याचिका में कहा गया है कि स्पेशल बच्चों को गरिमापूर्ण जिंदगी और आर्थिक रूप से स्वतंत्र जीवन नहीं जी पाते हैं। जो सिलेबस बने हुए हैं वे सामान्य छात्रों के लिए होते हैंए जिसकी वजह से स्पेशल बच्चे कुछ नहीं सीख पाते।
बुराड़ी ग्राउंड खाली करने का आदेशए लौट रहे किसान
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 28 जनवरी । बुराड़ी ग्राउंड से किसानों का जत्था अब वापस लौटने लगा है। ऐसे में बुराड़ी ग्राउंड खाली होने लगा है। पुलिस द्वारा बुराड़ी ग्राउंड को खाली करने की बात सुबह ही किसानों को कही गई थी। इसके बाद किसानों ने तंबू उखाड़ने शुरू कर दिए। सभी सामान सहित वापस लौट रहे हैं। पिछले 2 महीने से लगातार बुराड़ी ग्राउंड पर किसान रुके हुए थे। वे अब वापस लौटने लगे हैं। दिल्ली के लाल किले में जो कुछ भी हुआ। उसके बाद अब प्रशासन भी हरकत में आ गया है। सुबह ही बुराड़ी में रुके हुए किसानों को यहां से वापस जाने के लिए कह दिया गया था। इसके बाद किसानों ने तंबू उखाड़ने शुरू कर दिए। अब सामान सहित बुराड़ी ग्राउंड को खाली करने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। एक.एक कर किसान यहां से निकल रहे हैं। बुराड़ी ग्राउंड मेंए जो किसान पिछले 2 महीने से रुके हुए थे। उन्होंने भी लाल किले में 26 जनवरी को हुए उपद्रव की निंदा की। उनका कहना है कि जो कुछ भी हुआए वह बिल्कुल गलत हुआ। जिस तरीके का उपद्रव और तोड़फोड़ 26 जनवरी के दिन हुआ। वह शर्मसार करने वाला है। इसे किसानों ने नहीं कियाए बल्कि इसके पीछे सरकार का हाथ है।
दिल्ली की बिगड़ती व्यवस्था के किया केजरीवाल जिम्मेदार रू विपिन मल्होत्रा
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 28 जनवरी । दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी लगातार 22 दिन से बकाया वेतन और एरियर की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जस के तस बैठे हुए हैं। इसी बीच मोती नगर के पार्षद विपिन मल्होत्रा ने कहा कि दिल्ली सरकार बेकार राजनीति करके निगम को आर्थिक रूप से पंगु बनाने में लगी है। जिस तरह आज राजधानी दिल्ली में व्यवस्था गड़बड़ाई है। जगह.जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। इसके लिए दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार हैं। दिल्ली की जनता देख रही है कि किस तरह से निगम को दिल्ली सरकार अरविंद केजरीवाल के इशारों पर परेशान कर रही है। निगम का फंड जबरन रोका जा रहा है। निगम अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रहा है कि कर्मचारियों का वेतन जारी किया जाएए लेकिन दिल्ली जाकर के द्वारा जबरन निगम का फंड रोका जा रहा है। बहरहाल कुल मिलाकर देखा जाए तो मोती नगर के स्थानीय पार्षद विपिन मल्होत्रा ने कहा कि आज राजधानी दिल्ली में जो लगातार व्यवस्था बिगड़ रही है। उसके लिए जिम्मेदार सीधे तौर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं। आज दिल्ली सरकार के द्वारा निगम का फंड रोककर राजनीति की जा रही हैए जो दिल्ली की जनता देख रही है और आने वाले निगम चुनाव में दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी को इसका जवाब देगी।
कॉलेज खोलने को लेकर प्रशासन कर रहा है तैयारीए पीजीडीएवी कॉलेज में मॉक ड्रिल
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 28 जनवरी । दिल्ली विश्वविद्यालय खुलने से पहले हुई मॉक ड्रिल में फर्स्ट ईयर से लेकर सेकंड ईयर के छात्र भी पहुंचे थे। वहीं पीजीडीएवी कॉलेज इवनिंग के प्रिंसिपल डॉण् आरके गुप्ता ने कहा कि पढ़ाई के साथ सावधानी और सतर्कता भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द कॉलेज की रौनक फिर से लौटती हुई दिखाई पड़ेगी। वहीं ऑनलाइन एडमिशनए पढ़ाई और पहले दिन के अनुभव से महरूम रहे फर्स्ट ईयर के छात्र मॉक ड्रिल में जब कॉलेज पहुंचे तो उनके चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी। छात्रों ने कहा कि वह कॉलेज आने को लेकर काफी उत्साहित थे। छात्रों ने उम्मीद जताते हुए कहा कि बेशक यह मॉक ड्रिल थी लेकिन आशा करते हैं कि जल्द ही कॉलेज में रोजाना आने के लिए अनुमति मिल जाएगी और हम पढ़ाई ऑनलाइन नहीं बल्कि क्लास में कर सकेंगे। पीजीडीएवी इवनिंग कॉलेज कोविड .19 टास्क फोर्स के संयोजक प्रोफेसर बीएन चौधरी ने बताया कि इस मॉक ड्रिल में फर्स्ट ईयर से लेकर सेकंड ईयर के छात्र शामिल थे। उन्होंने कहा कि छात्रों को कॉलेज में प्रवेश करने से लेकर लाइब्रेरी तक पहुंचने के दौरान तीन बार सैनिटाइजेशनए दो बार थर्मल स्कैनिंग और ऑक्सीजन लेवल चेक करने के बाद ही उन्हें लाइब्रेरी में प्रवेश मिला है। फिलहाल कॉलेज केवल लाइब्रेरी का उपयोग करने के लिए ही खोला जा रहा है। इस दौरान मास्कए सैनिटाइजेशनए सोशल डिस्टेंसिंग सहित सरकार के द्वारा जारी किए गए दिशा.निर्देश का छात्रों को सख्ती से पालन करने की हिदायत भी दी गई। पीजीडीएवी कॉलेज इवनिंग के लाइब्रेरियन पवन मैथानी ने बताया कि पुस्तकालय छात्रों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। लाइब्रेरी में सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए निशान भी बनाए गए हैं और सैनिटाइजर रखा गया है। पीजीडीएवी कॉलेज इवनिंग के लाइब्रेरियन पवन मैथानी ने कहा कि कई छात्र ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान किताब नहीं होने की शिकायत कर रहे थे जिसको संज्ञान में लेते हुए करीब 70 छात्रों को अब तक किताब भी ईशु की जा चुकी है। इसके अलावा मॉक ड्रिल के दौरान पहुंचे छात्रों को कोविड.19 का शिकार हुए एक प्रोफेसर ने अपनी आपबीती बताई और कहा कि सावधानी और सतर्कता से ही महामारी से हम सभी को बचा सकते हैं। इसके लिए मास्कए सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग सहित सरकार के द्वारा जारी किए गए सभी नियमों का हमें सख्ती से पालन करना होगा।
एमसीडी सफाई कर्मचारी ने कहा. पूरा वेतन मिलने तक हड़ताल रहेगी जारी
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 28 जनवरी । नई दिल्लीए 28 जनवरी ;वेबवार्ताद्ध। राजधानी दिल्ली में निगम कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के चलते लगातार स्थिति खराब होती जा रही है। आज निगम कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का 22 वा दिन है। कल नॉर्थ एमसीडी के हाउस में निगम कर्मचारियों के वेतन को लेकर मेयर जयप्रकाश के द्वारा वेतन जारी करने की घोषणा कर दी गई थी। लेकिन उसके बावजूद भी निगम कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल को समाप्त नहीं किया। दरअसल निगम कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उन्हें उनके हक का पूरा वेतन और एरियर नहीं मिल जाताए तब तक इसी तरह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। साथ ही साथ मेयर जयप्रकाश को यह भी बताना होगा कि वेतन की समस्या को लेकर क्या कुछ उन्होंने स्थाई हल निकाला है। जब तक इस पूरी समस्या का स्थाई हल नहीं निकलेगा। तब तक कर्मचारी हड़ताल पर बैठे रहेंगे। कुल मिलाकर देखा जाए तोए बकाया वेतन और एरियर की मांग को लेकर निगम कर्मचारियों की हड़ताल लगातार 22वां दिन भी जारी है। हालांकि मेयर जयप्रकाश के द्वारा कल नॉर्थ एमसीडी के हाउस में कर्मचारियों के वेतन जारी करने को लेकर घोषणा कर दी गई थी। लेकिन उसके बावजूद भी निगम कर्मचारियों की हड़ताल आज भी जारी है। वहीं कर्मचारियों ने स्पष्ट तौर पर कहा कि जब तक उन्हें उनके हक का पूरा बकाया वेतन और एरियर नहीं मिल जाता। तब तक इसी तरह उनकी हड़ताल जारी रहेगी। वहीं सफाई कर्मचारियों का कहना है कि जब तक कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे हैंए सफाई कर्मचारियों को पक्का नहीं किया जाता और सफाई कर्मचारियों के लिए कैशलेस इलाज की सुविधा के बारे में निगम स्थिति स्पष्ट नहीं करती। तब तक हड़ताल जारी रहेगी और कल से सफाई कर्मचारी अपना विरोध प्रदर्शन और तेज करेंगे।
ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले गिरोह का पर्दाफाशए रिसीवर धनबाद से गिरफ्तार
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 28 जनवरी । द्वारका साइबर सेल की मदद से मोहन गार्डन थाने की पुलिस टीम ने धनबाद के जामतारा इलाके में ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने के बाद अब उन पैसों को रिसीव करने वाले रिसीवर को भी गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान इनायत कालीम के रूप में हुई है। इसके पास से पुलिस टीम ने 5 एटीएम कार्डए एक मोबाइल फोनए पैन कार्डए आधार कार्डए एक चेक बुक और बैंक की तीन पासबुक बरामद की है। डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार सितंबर 2020 में मोहन गार्डन इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ ऑनलाइन फ्रॉड के जरिए 1 लाख की ठगी की गई थी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पहले ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह को धनबाद और जामतारा से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद मोहन गार्डन थाने के एएसआई मनोज कुमार कॉन्स्टेबल रवि कांत और कुलदीप की टीम ने मामले की आगे की कार्रवाई करते हुए फ्रॉड किए गए पैसों को रिसीव करने वाले इस रिसीवर को भी धनबाद से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि इसने गूगल पर अपना मोबाइल नंबर बैंक कस्टमर केयर नंबर बतौर अपलोड किया था। जिससे कि जरूरतमंद लोग जब बैंक के कस्टमर केयर नंबर को सर्च करें तो उन लोगों को इसका नंबर मिले और वह लोग अपनी समस्याओं को जानने के लिए इसके पास फोन करें। जिसके बाद वह अनलोगों से फ्रॉड ऐप इंस्टॉल करवा कर उनसे ठगी करता था। इसके अलावा उसने यह सब वह अपने बॉस मोहम्मद तैयब के कहने पर करता था जो पहले से ही फ्रॉड के एक मामले में जेल में बंद है।
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अस्पताल जाकर घायल पुलिसकर्मियों का हाल जाना
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 28 जनवरी । दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा में घायल पुलिसकर्मियों से बृहस्पतिवार को अस्पताल जाकर भेंट की और उनका हालचाल जाना। किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा में करीब 400 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर पिछले साल नवंबर के आखिर से प्रदर्शन कर रहे किसानों ने मंगलवार को ट्रैक्टर परेड निकाली थी। उपराज्यपाल ने ट्वीट कियाए ष्ष्सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर जाकर घायल पुलिसकर्मियों का हाल जाना। संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को उन्हें हर संभव देखभाल और उपचार मुहैया कराने का निर्देश दिया।ष्ष् बैजल ने एक और ट्वीट कर कहाए ष्ष्मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं और हर किसी से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील करता हूं।ष्ष् दिल्ली पुलिस ने आरोप लगाया है कि किसान नेताओं ने भड़काऊ भाषण दिए और ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा में वे शामिल थे। हिंसा और तोड़.फोड़ की घटना में दिल्ली पुलिस के 394 कर्मी घायल हुए हैं। पुलिस ने चेतावनी दी है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
युवक को शराब पिलाने उपरांत सिर में हथौड़े मारकर हत्या के मामले 3 आरोपी गिरफ्तार
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 28 जनवरी । बिजली घर साकरा के पास जिला करनाल के गांव ब्रास निवासी करीब 28 वर्षीय युवक की हत्या के मामले को पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के मागदर्शन में सीआईए.2 पुलिस द्वारा मात्र एक सप्ताह मध्य सुलझाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। अपने ताऊ के लड़कों पर हत्या का आरोप लगाकर मामला दर्ज करवाने वाला मृतक का बड़ा भाई ही हत्याकांड का मुख्य सुत्रधार निकला। जिसने पुर्व निर्धारित योजनाबद्ध आपराधिक षडयंत्र के तहत संपत्ति के लालच में अपने साथी को 40 हजार रुपए देकर अपने छोटे भाई की हत्या करवाई थी। मृतक युवक की शादी एक वर्ष पूर्व संपन्न हुई थीए जिसको अभी कोई संतान की प्राप्ति नहीं हुई थी। तीनों आरोपी 28 जनवरी को अदालत में पेश कर दिए गयेए जहां से 2 आरोपियों को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जबकि हत्या की सुपारी लेने वाले आरोपी से वारदात में प्रयुक्त बाइक व मोबाइल फोन की बरामदगी तथा हत्या के लिए प्राप्त की गई नकदी की बरामदगी हेतू अदालत से 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। सीआईए.2 परिसर में आयोजित प्रैसवार्ता के दौरान डीएसपी रविंद्र कुमार सांगवान ने बताया कि 21 जनवरी की सुबह थाना ढांड पुलिस को जानकारी मिली कि बिजली बोर्ड करनाल रोड़ साकरा के नजदीक खेत के कच्चा रास्ता में खड़ी मोटरसाइकिल के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ हैए जिसके सिर पर गहरी चोट के निशान है। सुचना मिलते ही उच्चाधिकारियों सहित मौके पर पहुंची पुलिस को शव के पास शीशपाल निवासी ब्रास जिला करनाल आदी मिले। एक राईस मिल में बतौर मुनीम कार्य करने वाले शीशपाल ने मृतक की शनाख्त अपने 28 वर्षीय छोटे भाई जयपाल के रुप में करते हुए थाना ढांड में शिकायत दर्ज करवाई की करीब एक वर्ष पूर्व खेत के रास्ते को लेकर हुई तकरार की रंजिशन उसके ताऊ के लड़कों ने जयपाल की हत्या की है। एसपी की अपेक्षा पर खरा उतरते हुए सीआईए.टू प्रभारी इंस्पेक्टर सोमबीर की अगुवाई में उपनिरिक्षक रनबीर सिंह की टीम द्वारा गहन अनुसंधान उपरांत दूध का दूध.पानी का पानी स्वरुप कार्रवाई करते हुए डेरा ब्रास में दबिश देकर मृतक के बड़े भाई शीशपाल निवासी ब्रास को उपरोक्त मामले में गिरफतार करके आरोपी से पूछताछ उपरांत बस स्टैंड निसिंग से वारदात में लिप्त उसके 2 अन्य साथियों अक्षय कुमार उर्फ काका निवासी ब्रास व रविंद्र कुमार निवासी गोंदर जिला करनाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
किसान आंदोलन में शहीद हुए युवा किसान आज हुआ अंतिम संस्कार
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 28 जनवरी । किसान आंदोलन में गांव पाई के शहीद हुए युवा किसान का वीरवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। इसके अंतिम संस्कार में दर्जनों गांव के हजारों लोग शामिल हुए। विदित रहे की बुधवार को गोहाना के पास दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। यह पाई के किसानों के साथ पिछले लगभग दो महीने से टीकरी बार्डर पर आंदोलन में शामिल था। गत दिवस यह अपने गांव वापस आ रहा था कि ट्रैक्टर से गिरने से इसकी मौत हो गई थी। इसका पोस्टमार्टम गोहाना के सरकार अस्पताल में किया गया और उसके बाद गांव वाले व इसके परिवार वाले इसके शव को गत रात्रि ही पाई की अनाज मंडी में लेकर आ गए थे। अनाज मंडी में से ही इसकी शव यात्रा आज सुबह शमशान तक निकाली गई। जिसमें आसपास गांव के हजारों लोगों के साथ. साथ अनेक नेता व किसान नेता शामिल हुये। यात्रा के दौरान अमर रहने व सरकार विरोधी नारे लगाये गये। जारों लोग शामिल थे।
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.