आईसीसी और भारत सरकार पाकिस्तान टीम की सुरक्षा के लिये जिम्मेदारः पीसीबी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(पीसीबी) के चेयरमैन शहरयार खान ने कहा कि विश्व टी20 में पाकिस्तानी टीम की सुरक्षा सुनिश्चित करना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) और भारत सरकार दोनों की जिम्मेदारी है। खान ने लाहौर में मीडिया से कहा कि पीसीबी विश्व टी20 की सभी घटनाओं और पाकिस्तान की इसमें भागीदारी पर करीब से निगाह रख रहा है।
भारत में पाकिस्तानी टीम की सुरक्षा चिंताओं के बारे में पूछने पर खान ने कहा, हमारी सरकार ने इस शर्त पर टीम को भारत भेजने की अनुमति दी है कि वहां हमारे खिलाडि़यों के लिये सुरक्षा की चिंता नहीं है।
पाकिस्तान को विश्व टी20 में धर्मशाला में भारत के खिलाफ मैच खेलना है लेकिन भारत के कुछ नेताओं और मंत्रियों ने कहा कि वे इस पहाड़ी क्षेत्र में इस मैच को कराने की अनुमति नहीं देंगे।