आॅटो रिक्षा चलाकर गोयल ने सीएनजी, पीएनजी की कीमतों में वृद्धि का विरोध किया
9 सितम्बर सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में वृद्धि करने के लिए कांग्रेस सरकार की कड़ी निंदा की क्योंकि इसके कारण दिल्ली में जनता के ऊपर और बोझ पड़ेगा। दिल्ली में आॅटो रिक्षा चालकों और प्रतिदिन यात्रा करने वालों के लिए के समर्थन में दिल्ली भाजपा ने आज खजूरी खास चैक पर एक विरोध प्रदर्षन किया और सीएनजी तथा पीएनजी की कीमतों में वृद्धि को वापस लेने की मांग की।
पिछले पांच वर्शों में सीएनजी की कीमतों में 12 बार वृद्धि हुई है। जब कांग्रेस सरकार सत्ता में आई थी तो सीएनजी कीमतें 12 रूपये प्रति किलो थी। किन्तु सरकार द्वारा सार्वजनिक परिवहन के इस ईंधन की कीमत में बार-बार वृद्धि के कारण लगभग 400 प्रतिषत की वृद्धि हुई है।
दिल्ली की वर्तमान सरकार ने सभी ईंधन की कीमतों में अभूतपूर्व वृद्धि की है जिससे दिल्ली बहुत ही मंहगा षहर बन गया है। भाजपा षासन के दौरान वर्श 1999 में पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की कीमतें क्रमषः 23.80 रूपये लीटर, 9.94 रूपये लीटर और 140 रूपये प्रति सिलेण्डर थी। अब पेट्रोल की कीतम 74.10 रूपये प्रति लीटर, डीजल की कीमत 51.97 रूपये प्रति लीटर और एलपीजी के लिए प्रति सिलेण्डर 800 से 900 रूपये देना पडे़गा यदि कोई परिवार दिल्ली सरकार द्वारा नियत किये कोटे से अधिक उपयोग करता है।
सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में
वृद्धि के फलस्वरूप आॅटो रिक्षा चालकों और प्रतिदिन यात्रा करने वालों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करते हुये भाजपा प्रदेष अध्यक्ष श्री गोयल ने खजूरी खास चैक पर आॅटो रिक्षा चलाया।
श्री गोयल ने कहा “सीएनजी की कीमतों में अनावष्यक वृद्धि के कारण आॅटो और टैक्सी के किरायों में वृद्धि करने के लिए दबाव पड़ेगा। जिससे दिल्ली के नागरिकों पर और वित्तीय बोझ बढ़ेगा। इससे लोग सीएनजी की जगह अधिक प्रदूशण फैलाने वाले ईंधनों का उपयोग करेंगे जबकि दिल्ली में पिछले 10 वर्शों में प्रदूशण के स्तर में 21 प्रतिषत की वृद्धि हो चुकी है।“
उन्होंने आगे कहा “दिल्ली के लोग महंगाई के कारण पहले से ही अत्याधिक परेषान हैं जो दिल्ली सरकार के कुप्रबंधन के कारण बढ़ी है। आवष्यक वस्तुओं, जिसमें खाद्य पदार्थ भी हैं, की कीमतों पर नियंत्रण रखने के बदले सरकार ने सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में वृद्धि की अनुमति दे दी। भाजपा यह मांग करती है कि सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में की गई वृद्धि को तुरन्त वापस लिया जाये।“
इस विरोध में बड़ी संख्या में आॅटो रिक्षा चालकों और जनसाधरण ने भाग लिया। आॅटो रिक्षा चालकों ने अपनी व्यथा यह कहकर व्यक्त की कि वे एक ओर अभूतपूर्व महंगाई और दूसरी ओर सीएनजी की कीमतों में वृद्धि के बीच पिस रहे हैं।
आॅटो रिक्षा चालकों को सम्बोधित करते हुये दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने इस बात पर भी बल दिया कि उन्हें दिल्ली में यात्रियों के साथ और अधिक मित्रता पूर्ण व्यवहार करना चाहिए।
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.