उत्तर प्रदेश में लव जेहाद के खिलाफ बनेगा कानून रू मुख्यमंत्री योगी
उत्तर प्रदेश में लव जेहाद के खिलाफ बनेगा कानून रू मुख्यमंत्री योगी
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 31 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लव जेहाद के खिलाफ कानून बनाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को इसकी घोषणा की। देवरिया और जौनपुर के मल्हनी में हो रहे विधानसभा उपचुनाव में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने लव जेहाद पर चेतावनी भरे लहजे में कहा कि इस मामले में राज्य सरकार बहुत ही सख्त कदम उठाने जा रही है। शादी के लिए धर्म बदलने का गलत ठहराने के हाईकोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि लव जेहाद नहीं चलने देंगे। इस पर सरकार बहुत जल्द नया और प्रभावी कानून बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि छद्म नाम और वेश बदल कर बेटियों के साथ छल करने वालों से सख्ती से निपटेंगे। गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 30 अक्टूबर को एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा था कि केवल शादी के लिए धर्म परिवर्तन वैध नहीं है। इस मामले में शासन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर लव जेहाद के खिलाफ प्रस्तावित कानून के ड्राफ्टिंग को लेकर सम्बंधित विभागों में विचार.विमर्श चल रहा है। मुख्यमंत्री ने आज की चुनावी सभाओं में ये भी ऐलान किया कि प्रदेश में माफियाओं से खाली कराई जा रही जमीनों पर राज्य सरकार गरीबों के लिए घर बनाएगी। इस दौरान उन्होंने सपा और बसपा पर भी जमकर हमला बोला। योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रदेश में दंगे और अराजकता कराने के लिए गुंडों की नई श्रृंखला तैयार कर रही हैए लेकिन भाजपा की सरकार में ऐसा संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि दंगे की साजिश रचने वालों को जेल भेजेंगे। गुंडों और दंगाइयों के लिए उत्तर प्रदेश में कोई जगह नहीं है। योगी ने यह भी कहा कि व्यापारियों और उद्यमियों की जिन जमीनों पर पिछली सरकारों के समर्थन से गुंडों ने कब्जा कर लिया था उसे मुक्त कराने के बाद व्यापारियों व उद्यमियों को वापस किया जाएगा।
प्रदूषण एवं अधिक बिजली बिल के खिलाफ लगातार संघर्ष जारी रखेंगे रू गुप्ता
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 31 अक्टूबर । भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों के समक्ष उत्पन्न बिजली के अधिक बिल एवं पर्यावरण जैसी समस्याओं के खिलाफ भाजपा अपना संघर्ष जारी रखेगी। इससे पहले गुप्ता ने शनिवार को यहां प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की। मालवीय नगर प्रखंड प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुये गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी हमला बोला और कहा कि सरकार का बजट 60 हजार करोड़ रुपये का है लेकिन कोई नहीं जानता है कि यह धन कहां खर्च होता है जबकि दिल्ली के लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के 32 प्रखंडों में इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया जिन्हें 80 पार्टी नेताओं ने संबोधित किया जिसमें पार्टी की विचाराधाराए सोशल मीडिया का इस्तेमाल और आत्म निर्भर भारत के सिद्धांतों तथा दिल्ली के महत्वपूर्ण स्थानीय मुद्दों पर चर्चा हुई। गुप्ता ने बताया कि पार्टी का लक्ष्य सत्ता में आना नहीं बल्कि लोगों की सेवा करना है जैसा कि इसने लॉकडाउन की अवधि में किया जबकि पार्टी सत्ता में भी न हीं थी। उन्होंने कहाए श्श्लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री के आह्वान पर बिना किसी भेदकृभाव एवं राजनीति के पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के हर गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की सेवा की।श्श् उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग अब भी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। इसमें बिजली के बड़ा बिल और बढ़ता प्रदूषण शामिल है और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकता इन मुद्दों का समाधान होने तक केजरीवाल सरकार के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखेंगे। रविवार को कार्यक्रम के दूसरे दिन पार्टी के 100 नेता प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रकोष्ठ के प्रमुख नवीन कुमार ने बताया कि राजधानी के सभी 280 प्रखंडों में 22 नवंबर तक चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला सेना का जवान गिरफ़्तार
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 31 अक्टूबर । पाकिस्तानी हैंडलिंग एजेंसी को भारतीय सेना से सम्बधित गोपनीय सूचना भेजने में लिप्त संदिग्ध सेना के जवान ;चालकद्ध को क्राइम इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट ;सीआईडी विशेष शाखाद्ध जयपुर के स्पेशल पुलिस स्टेशन पर शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ;इंटेलिजेंसद्ध उमेश मिश्रा ने बताया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी द्वारा छदम नाम से संचालिक सोशल मीडिया पर एक युवती से चैट के माध्यम से सम्पर्क में रहते हुए भारतीय सेना से सम्बंधित सामरिक महत्व की सूचना भेजने में लिप्त संदिग्ध रामनिवास गौरा ;28द्ध पुत्र पांचूराम गौरा निवासी बाजवास परबतसर जिला नागौर हाल चालक ;भारतीय सशस्त्र सेना सिविलियनद्ध कार्यालय निवारू जयपुर को जासूसी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सीआईडी विशेष शाखा ने आरोपित पर शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित से मिलिट्री इंटेलिजेंस और राजस्थान इंटेलिजेंस सहित कई एजेंसियों पूछताछ कर रही हैं। पूछताछ में कई अन्य चौंकाने वाले खुलासा हो सकते हैं। आरोपित रामनिवास गौरा द्वारा छदम नाम से सोशल मीडिया अकांउट पर पिछले कुछ वर्षों पहले युवती के सम्पर्क में आया था। उसके माध्यम से भारतीय सेना से सम्बंधित समारिक महत्व की गोपनीय सूचना भेजकर बदले में पाकिस्तानी हैण्डलिंग अधिकारियों को बैंक खाते की डिटेल भेजकर धनराशि की मांग कर रहा था। इसके बाद से ही आरोपित रामनिवास गौरा पर उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर खुफिया तौर पर निगरानी रखी जा रही थी।
भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता स्वयं को प्रत्याशी मानकर लड़ता है चुनाव रू उमा भारती
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 31 अक्टूबर । भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती शनिवार को बड़ा मलहरा उपचुनाव के मद्देनजर भाजपा प्रत्याशी प्रदुमन सिंह लोधी के समर्थन में कई ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचीए जहां ग्रामीण जनों ने उनका फूल माला एवं बैंड बाजों के आत्मीय स्वागत किया। साथ ही ग्रामीण जनों द्वारा उनको भाजपा के पक्ष में मतदान करने का भरोसा भी दिया गया। ग्रामीण अंचलों में सघन जनसंपर्क के दौरान जनता को संबोधित करते हुए सुश्री उमा भारती ने कहा कि आपका प्रत्याशी भले ही बीमार पड़ गया होए परंतु भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसमें प्रत्येक कार्यकर्ता स्वयं को प्रत्याशी मानकर चुनाव लड़ता है। इसलिए प्रत्याशी के बीमार पडऩे से अन्य पार्टियों को फर्क पड़ता होगाए परंतु हमारी पार्टी में प्रत्येक कार्यकर्ता आपके लिए प्रदुमन लोधी के ही बराबर है और वह स्वयं को प्रत्याशी मानकर आपसे वोट मांग रहा है। इसलिए आप भी क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करें। सुश्री उमा भारती ने सर्वप्रथम प्रसिद्ध तीर्थ स्थल अबार माता मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। उसके पश्चात रामटोरिया में जनता को संबोधित किया। नुक्कड़ सभाएं करते हुए घुवारा पहुंची जहां पर उन्होंने बगराजन माता मंदिर में लोगों से मुलाकात की इसके पश्चात वह भगवा पहुंची और बड़ा मलहरा एवं सड़वा आदि ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर जनसंपर्क एवं नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला और कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसके लिए देशएजातिए धर्म कोई मायने नहीं रखता। पार्टी के लिए केवल वोट और सत्ता ही सर्वोपरि है। जब देश की बात आती है और हमारे जवानों के द्वारा अपने दुश्मन देशों पर एयर स्ट्राइक एवं सर्जिकल स्ट्राइक जैसी गतिविधियों को अंजाम दिया जाता हैए तो यही कांग्रेस देश के जवानों से सबूत मांगती हैं। यही कांग्रेस पार्टी जब एक वर्ग विशेष की बात आती है तो इनको सड़कों पर उतरना पड़ता हैए परंतु जब हमारे राम मंदिर निर्माण की बात आती है तो यही पार्टी स्वयं बाधा बनकर उसे रोकने का बरसों से पाप करती आ रही हैए इनके सांसद वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं वकील कपिल सिब्बल कई वर्षों से कोर्ट में राम मंदिर का निर्माण ना हो सके इसके लिए वकालत करते आ रहे हैंए परंतु हमारी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति के चलते आज कई वर्षों का सपना हमारा पूरा होने जा रहा है। कांग्रेस की नीतियों के कारण ही आज उसे यह दिन देखने पड़ रहे हैंए क्योंकि सभी इनकी राजनीति को समझने लगे हैं। सुश्री उमा भारती ने लोगों से कहा कि चाहे केंद्र की मोदी सरकार हो या राज्य की शिवराज सरकार सभी आपके विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है । केंद्र सरकार द्वारा उज्जवला योजनाए जन धन योजनाए किसान सम्मान निधि योजनाए ऐसी योजनाएं हैं जिन से लगातार देश के व्यक्ति का जीवन स्तर ऊंचा हो रहा है।
यात्रियों की प्रतिक्रिया के लिए स्टेशनों पर बनाए गए शिकायत केन्द्र
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 31 अक्टूबर । रेल सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए यात्रियों से प्रत्यक्ष प्रतिक्रिया लेने के लिए रेलवे ने विभिन्न स्टेशनों पर शिकायत काउंटर स्थापित किए हैं। रेल यात्री इसके माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उत्तर रेलवे इस वर्ष 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक सर्तकता जागरूकता सप्ताह मना रहा है। इस दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों के क्रम में सप्ताह के 5वें दिन आज उत्तर रेलवे की वरिष्ठ उप महाप्रबंधक चंद्रलेखा मुखर्जी ने हज़रत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रियों से फीडबैक लेने के लिए उनसे बातचीत भी की। इसके अलावा सतर्कता अधिकारियों ने प्लेटफार्मों पर लगे सीसीटीवीए सार्वजनिक घोषणा प्रणालीए ट्रेन व कोच गाइडेंस बोर्ड का निरीक्षण भी किया। साथ ही 139 पर उपलब्ध सुविधाए चाइल्ड हेल्पलाइन कॉर्नर और यात्रियों को उपलब्ध कराई गई अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने इन स्टेशनों पर काम करने वाले रेलवे कर्मचारियों को काम के प्रति ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। अधिकारियों तथा सतर्कता निरीक्षकों ने स्टेशनों पर रेल यात्रियों से रेल सुविधा इत्यादि से सम्बन्धित प्रतिक्रियां लींए जिससे भविष्य में रेल सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए रोडमैप तैयार किया जा सके। सतर्कता अधिकारियों के प्रयास से यात्रियों में आशा की किरण का संचार हुआ और वे काफी हद तक इस उद्देश्य में सफल भी हुए।
शशि थरूर ने भाजपा से पूछा. किस लिए माफी मांगे कांग्रेसघ्
नई दिल्लीए 31 अक्टूबर ;वेबवार्ताद्ध। पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान की संसद में हुए खुलासे के बाद शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी दलों को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ के लिए अनाप.शनाप बोलने वाले दलों की आंख शायद अब खुल गई होगी। ऐसे में उन्हें देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। पीएम मोदी द्वारा विपक्ष को माफी मांगने के लिए कहने पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने विरोध जाताते हुए पूछा है कि आखिर माफी किस लिए मांगी जाएघ् कांग्रेस सासंद शशि थरूर ने कहा कि ष्मैं अभी तक नहीं समझ पा रहा हूं कि विपक्ष को विशेषकर कांग्रेस पार्टी को किस बात की माफी मांगनी होगीघ् क्या इस बात के लिए कि हम उम्मीद करते हैं कि हमारी सरकार हमारे जवानों की सुरक्षा को सुनिश्चित करेघ् या फिर इसलिए कि हमने इस राष्ट्रीय त्रासदी का राजनीतिकरण नहीं कियाघ् या फिर शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करने के लिए हमें माफी मांगनी होगीघ् दरअसलए राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के केवडिया में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान की संसद में हुए खुलासे के बाद विपक्षी दलों की आंख शायद खुल गई होगीए जो अपने स्वार्थ के लिए जाने.अनजाने देशविरोधी ताकतों की हाथों में खेल रहे थे। उन्होंने कहा कि देश भूल नहीं सकता कि तब कैसी.कैसी बातें कहीं गईंए कैसे.कैसे बयान दिए गए। मोदी का इशारा कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के नेताओं की ओर था। उन्होंने यह भी कहा कि हमें यह हमेशा याद रखना चाहिए कि हमारे लिए सर्वोच्च हित ष्देशहितष् है। इससे पहलेए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी कहा था कि पाकिस्तान ने पुलवामा आतंकी हमले में अपना हाथ होने की बात मान ली है। अब कांग्रेस और अन्य लोगों कोए जिन्होंने साजिश की कहानियां बुनी थीए अपने बयानों को लेकर देश से क्षमा मांगनी चाहिए।
देश की बदलती जरूरतों के लिए उद्यमियों का मार्गदर्शन बेहद जरूरीरू रतन टाटा
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 31 अक्टूबर । जानेमाने उद्योगपति रतन टाटा ने शनिवार को कहा कि देश की बदलती जरूरतों के लिए उद्यमियों का मार्गदर्शन करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि टेकस्पार्क्स 2020 के समापन सत्र में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कहाए ष्ष्नवाचार और रचनात्मकता उद्यमिता के महत्वपूर्ण स्तंभ हैंए और देश की बदलती जरूरतों के लिए उद्यमियों का मार्गदर्शन करना बेहद जरूरी है।ष्ष् टाटा ने कहाए ष्ष्हम इसे ;उद्यमिताद्ध खुद के लिए नहीं कर रहे हैंए हम यह इसलिए कर रहे हैं ताकि कुछ करने में मजा आए और जिसे पहले कभी नहीं किया गया हो।ष्ष् उन्होंने आगे कहा कि हालांकिए अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि उद्यमिता के जरिए पूरे देश और विश्व की जरूरतों को पूरा करना है। उन्होंने इस दौरान दुनिया भर में मानवीय संकटोंए भूख और भोजन की कमी के साथ ही अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी तथा उन्नत इलेक्ट्रॉनिक्स के बारे में अपने विचार व्यक्त किए।
मुख्यमंत्री योगी का बड़ा ऐलानए माफियाओं की जमीन पर गरीबों के लिए घर बनाएगी राज्य सरकार
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 31 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार माफियाओं से खाली कराई जा रही जमीन पर गरीबों के लिए घर बनाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को देवरिया की जनसभा से गरीबों के लिए ये बड़ा ऐलान किया। देवरिया और मल्हनी विधानसभा क्षेत्रों की जनसभाओं के मंच से योगी ने सपा और बसपा पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रदेश में दंगे और अराजकता कराने के लिए गुंडों की नई श्रृंखला तैयार कर रही हैए लेकिन भाजपा की सरकार में ऐसा संभव नहीं है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि दंगे की साजिश रचने वालों को जेल भेजेंगे। गुंडों और दंगाइयों के लिए उत्तर प्रदेश में कोई जगह नहीं है। योगी ने जनसभा के मंच से लव जेहाद पर भी चेतावनी दी। शादी के लिए धर्म बदलने का गलत ठहराने के हाईकोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लव जेहाद नहीं चलने देंगे। लव जेहाद पर सरकार बहुत जल्द नया और प्रभावी कानून बनाने जा रही है। छद्म नाम और वेश बदल कर बेटियों के साथ छल करने वालों से सख्ती से निपटेंगे। योगी ने कहा कि अवैध तरीके से जुटाई गई माफियाओं की हर संपत्ति सरकार जब्त करेगी। व्यापारियों और उद्यमियों की जिन जमीनों पर पिछली सरकारों के समर्थन से गुंडों ने कब्जा कर लिया था उसे मुक्त कराने के बाद व्यापारियों व उद्यमियों को वापस किया जाएगा। गुंडों के कब्जे से मुक्त कराई जा रही शेष जमीनों पर सरकार उन गरीबों के लिए आवास बनाएगीए जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में जातिवाद और वंशवाद की राजनीति खत्म कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को विकास की जमीन से जोड़ा है। हमारे लिए पूरा देश एक परिवार है। सपाए बसपा और कांग्रेस के लिए परिवार और पार्टी ही देश और समाज है। कोरोना काल में भी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमने जनता की सेवा की। दूसरे राज्यों में संघर्ष कर रहे मजदूरों को घर तक पहुंचाने का काम किया। उनके भोजन की व्यवस्था की। सभी वर्गों को भरण पोषण भत्ता दिया गया। योगी ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ देश के गरीबए किसानए नवजवान और महिलाओं तक पहुंचाने का काम किया। लेकिनए तुष्टिकरण नहीं किया। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा हमारे लिए राजनीति का विषय नहीं है। गरीबों को रसोई गैस कनेक्शन और बिजली कनेक्शन समेत तमाम योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। हमने 30 लाख लोगों को अलग अलग क्षेत्रों में रोजगार से जोड़ने का काम किया है। साढ़े तीन लाख युवाओं को नौकरियां दीं। ग्रामीण महिलाओं को बैंक शखी योजना के जरिये रोजगार दिया। प्रदेश में निवेश का माहौल बनाया। अब बड़ी संख्या में कंपनियां आ रही हैं लोगों को रोजगार और व्यापार मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा और बसपा अपने लिए जी रहे थे। सपा की सहानुभूति माफियाओं के साथ है और हमारी सहानुभूति जनता से। इसी लिएए हम गुंडों की संपत्ति पर बुलडोजर चलवा रहे हैं । योगी ने भीड़ से पूछा माफियाओं की संपत्ति पर बुलडोजर चल रहा है आपको कैसा लग रहा हैए भीड़ ने हाथ उठा कर बहुत अच्छा ण्ण्ए बहुत अच्छाण्ण्ए का नारा लगाया। योगी ने कहा कि अपराधियों से सहानुभूति रखने वाली पार्टियों को समर्थन नहीं मिलना चाहिए। सपा गुंडों की नई श्रृंखला बना रही है ताकि दंगे कराए जा सकेंए लेकिन सरकार ऐसा नहीं होने देगी। योगी ने कहा कि राज्य सरकार मिशन शक्ति के जरिये बेटियों के अपराधियों को जेल भेजने के साथ ही उनके पोस्टर चौराहों पर लगा रही है। लव जेहाद का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने मंच से ऐलान किया कि लव जेहाद नहीं चलने देंगे। लव जेहाद पर बहुत तेजी से सख्ती करने जा रही है सरकार। योगी ने कहा कि चीनी मिलें बेच कर किसानोंएनौजवानों को बेरोजगार करने वाले सपाएबसपा के लोग किस मुंह से जनता के बीच जा रहे हैं।
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.