कंगना रनौत को भारी पड़ी सफाई, ‘पीएम मोदी से मुलाकात’ पर लोगों ने खूब सुनाई खरी-खोटी
अंतिम प्रवक्ता] नई दिल्ली , 21 मार्च 2021। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया पर अपने बयानों के लिए चर्चा में रहती हैं। हाल में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने सीएम उद्धव ठाकरे को लेटर लिखकर आरोप लगाया है कि गृह मंत्री अनिल देशमुख ने 100 करोड़ रुपये की उगाही का आदेश दिया था। इसके बाद कंगना रनौत एक बार फिर महाराष्ट्र सरकार पर हमलावर हो गई हैं। कंगना ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में एनसीपी नेता शरद पवार से सुधीर मिश्रा, अनुभव सिन्हा और हंसल मेहता की मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि वह पीएम मोदी से कभी पर्सनली नहीं मिलीं हैं केवल 2 बार को छोड़कर। इस ट्वीट पर लोग कंगना रनौत की जमकर खिंचाई कर रहे हैं।
कंगना ने अनुभव सिन्हा, सुधीर मिश्रा और हंसल मेहता की शरद पवार से मुलाकात करते हुए तस्वीर को शेयर कर लिखा, ‘हमारी पॉलिटिक्स तो पॉलिटिक्स मगर तुम्हारी पॉलिटिक्स नो पॉलिटिक्स हाहा…। मुझे बीजेपी की ऐक्ट्रेस कहा जाता है जबकि मोदी मुझसे पूरी जिंदगी में कभी नहीं मिले सिवाय 2 फिल्म इवेंट के। कम से कम इस तस्वीर ने इन कलाकारों को सोनिया सेना नौटंकी कंपनी बना दिया है… नहीं?’ हालांकि इस ट्वीट के बाद कंगना को यूजर्स ने जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। खासतौर पर उनके मोदी से मुलाकात वाले कॉमेंट पर लोग कंगना को जमकर भला-बुरा बोल रहे हैं। कुछ यूजर्स ने कंगना की पीएम मोदी के साथ 3 मुलाकातों की तस्वीरें भी शेयर कर दी हैं।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही कंगना रनौत लगातार बॉलिवुड और विपक्ष पर कई तरह के आरोप लगा रही हैं। कई बॉलिवुड सिलेब्स पर कॉमेंट्स के बाद कंगना रनौत ने महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ पार्टी शिवसेना को भी निशाने पर ले लिया। इसके बाद बीएमसी ने कंगना के ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ की थी। इसके बाद से ही कंगना लगातार राजनीतिक बयानबाजी कर रही हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो अब कंगना रनौत की फिल्म ‘थलाइवी’ रिलीज होगी। यह फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायॉपिक है। इस फिल्म के अलावा कंगना रनौत ‘धाकड़’ और ‘तेजस’ में भी काम कर रही हैं।
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.