कोरोना वैक्सीन ट्रायल का टीका लगाने के बाद मंत्री अनिल विज फिर हुए पॉजिटिवए ट्वीट कर दी जानकारी
कोरोना वैक्सीन ट्रायल का टीका लगाने के बाद मंत्री अनिल विज फिर हुए पॉजिटिवए ट्वीट कर दी जानकारी
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 05 दिसंबर । हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज फिर से कोरोना पाजिटिव हो गए हैं। मंत्री ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। अनिल विज ने ट्वीट कर कहा कि मैं कोविड.19 जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। जिसके बाद मैं सिविल अस्पताल अंबाला कैंट में भर्ती हुआ हूं। यहीं पर मेरा इलाज चल रहा है। अनुरोध करते हुए कहा कि वे सभी जो मेरे निकट संपर्क में आए हैंए वे खुद कोरोना की जांच करवा लें।20 नवंबर को लगवाया था को.वैक्सीन ट्रायल का टीका बता दें कि हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज को दूसरी बार कोरोना हुआ है। कोरोना को मात देने के बाद बीते 20 नवंबर को मंत्री कोरोना के को.वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल में शामिल हुए। वॉलंटियर बनकर को.वैक्सीन का पहला टीका लगवाया था। पीजीआई रोहतक की टीम की निगरानी में ही मंत्री विज ने वैक्सीन का टीका लगाया था। इसके बाद आधे घंटे तक उन्हें निगरानी में रखा गया था। लेकिन अब फिर से पाजिटिव आने पर हड़कंप मच गया है। पीजीआई ने जानकारी दी है कि को.वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल में सबसे पहले 200 वॉलंटियर्स को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा रही है। पहली डोज देने के 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जाएगी। बता दें कि भारत बायोटेक इंडियन कंपनी है जो को वैक्सीन के नाम से कोरोना की वैक्सीन पर काम कर रही है।
किसान सरकार वार्ता से पहले शाह और राजनाथ समेत केंद्रीय मंत्रियों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 05 दिसंबर। सरकार और किसान संगठनों के बीच पांचवे दौर की अहम बातचीत से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित केंद्रीय मंत्रियों ने प्रदर्शनकारियों के समक्ष दिए जाने वाले संभावित प्रस्ताव पर विचार.विमर्श के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सूत्रों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री के साथ इस दौरान कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद थे। सूत्रों ने बताया कि सरकार द्वारा प्रस्ताव और संभावित छूट की पेशकश संबंधी जानकारी किसान नेताओं को देने के बाद कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों और केंद्रीय मंत्रियों की पांचवे दौर की बातचीत दोपहर बाद प्रस्तावित है। इससे पहले प्रदर्शनकारी किसानों की मांगे को सुलझाने को लेकर राजनाथ सिंह और अमित शाह ने केंद्रीय मंत्रियों के साथ विचार विमर्श किया। सूत्रों ने बताया कि मोदी का केंद्रीय मंत्रियों के साथ विचार.विमर्श किसानों के प्रदर्शन् को खत्म कराने की केंद्र की कोशिश को दिखाता है और यह इसलिए भी अहम है कि प्रधानमंत्री स्वयं संकट को सुलझाने में सक्रिय हैं। उन्होंने बताया कि यह पहली बार है जब मोदी ने अपने मंत्रियों से इस मुद्दे पर चर्चा की है। उल्लेखनीय है कि नए कृषि कानूनों को लेकर जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए बृहस्पतिवार को किसान संगठनों और सरकार के बीच हुई चौथे दौर की वार्ता बेनतीजा रही थी।
भाजपाः संगठनात्मक तैयारियों को मूर्त रूप देंगे डॉण् राधामोहन
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 05 दिसंबर । भारतीय जनता पार्टी ;भाजपाद्ध के प्रदेश प्रभारी डॉण् राधामोहन सिंह की रविवार को कुशीनगर व देवरिया जिलों की होने वाली समीक्षा बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में प्रत्येक विधानसभा में वोट बढ़वाने पर फोकस रहेगा। इसके साथ ही कमजोर स्थिति यानी कम अंतर से जीत.हार वाली विधानसभा सीटों या गत चुनाव में हार का सामना करने वाली सीटों की भी समीक्षा की जायेगी। वहां स्थिति मजबूत करने की ठोस रणनीति व अलग से कार्यक्रम भी बनेंगे। निष्क्रिय व पार्टी लाइन से हटकर कार्य करने वाले पदाधिकारियों की भी समीक्षा कर उनके स्थान योग्य व अनुभवी कार्यकर्ताओं को तैनात करने पर जोर होगा।
गौरतलब है कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी जिले की हाटाए कुशीनगरए पड़रौनाए खड्डाए फाजिलनगर पर विजयश्री मिली थी। सेवरही में हार का सामना करना पड़ा। रामकोला सुरक्षित सीट भासपा के खाते में चली गई। सुभासपा से समीकरण बिगड़ चुका है। ऐसे में समीक्षा बैठक में सेवरही व रामकोला क्षेत्र में संगठन की गतिविधियां बढ़ाए जाने पर फोकस होगा। देवरिया की छह सीटों में से एक भाटपाररानी सीट पर पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था।
दूसरी तरफ भाजपा ने 20 दिसंबर तक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम पांच हजार नए मतदाताओं के नाम सूची में शामिल कराएं जाने का लक्ष्य रखा है। प्रदेश प्रभारी इस बिंदु पर भी पदाधिकारियों को सक्रिय करेंगे। भाजपा 2022 के चुनाव में खोई सीटों के अलावा वर्तमान में कब्जे वाली सभी सीट पर जीत हासिल करने की रणनीति तैयार कर रही है। पार्टी के सांसदोंए विधायकों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व प्रमुख पदाधिकारियों को विधानसभा प्रभारीध्प्रवासी नियुक्त किया है। प्रवासी क्षेत्रों में प्रवास कर वहां मंडलए सेक्टर और बूथ की बैठकें कर मतदाताओं और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। 2017 में जो कमियां रहींए उन्हें दूर करने के लिए अभी से प्रयास शुरू किया जाएगा। प्रभारी वहां के स्थानीय व जातीय समीकरण के साथ समस्याओं पर भी पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को फीडबैक देंगे। इसके आधार पर पार्टी संबंधित विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम शुरू करेगी। प्रदेश प्रभारी डॉण् राधामोहन सिंह की समीक्षा बैठक को पार्टी की इसी कवायद से जोड़कर देखा जा रहा है।
इस सम्बंध में जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द मिश्र ने बताया कि प्रदेश प्रभारी मिशन 2022 के निमित्त जो भी तैयारियां करनी हैंए उसके लिए दिशा निर्देश देंगे। एक सत्र में मण्डल अध्यक्ष व प्रभारी व दूसरे सत्र में पदाधिकारियों की बैठक में सभी बिन्दुओं पर समीक्षा होगी।
किसानों की ओर से आठ दिसंबर को बुलाए गए भारत बंद का वाम दलों ने समर्थन किया
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 05 दिसंबर वाम दलों ने किसान संगठनों द्वारा आठ दिसंबर को बुलाए गए राष्ट्रव्यापी बंद को शनिवार को समर्थन करने की घोषणा की। वाम दलों की ओर से जारी बयान में इसकी जानकारी दी गयी है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ;मार्क्सवादीद्धए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ;भाकपाद्धए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ;मार्क्सवादी.लेनिनवादीद्धए रिव्ल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी और ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने संयुक्त वक्तव्य में यह घोषणा की। वक्तव्य में कहा गयाए ष्ष्वाम दल नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हैं और इन प्रदर्शनों का समर्थन करते हैं। वाम दल उनके द्वारा आठ दिसंबर को बुलाए गए ष्भारत बंदष् का भी समर्थन करते हैं।ष्ष् बयान में कहा गयाए ष्ष्वाम दल भारतीय कृषि और खाद्य सुरक्षा के लिए संघर्ष कर रहे हमारे अन्नदाताओं के खिलाफ आरएसएसध्भाजपा के द्वेषपूर्ण प्रचार और बेतुके आरोपों की निंदा करते हैं।ष्ष् वाम दलों ने बयान में कहा कि वे किसानों द्वारा तीन कृषि कानूनों और बिजली ;संशोधनद्ध विधेयक.2020 को वापस लेने की मांग का भी समर्थन करते हैं। बयान में कहा गयाए ष्ष्वाम दल इन कानूनों को वापस लेने की किसानों की मांगों के साथ खड़े सभी राजनीतिक दलों और ताकतों से अपील करते हैं कि वे आठ दिसंबर के भारत बंद का समर्थन करें और सहयोग करें।ष्ष्
कृषि कानूनों को वापस लिये जाने के बाद ही किसानों का आंदोलन समाप्त होगा रू किसान सभा
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 05 दिसंबर सरकार एवं प्रदर्शनकारी किसान संगठनों के बीच कृषि कानूनों पर पांचवे दौरं की बातचीत से पहले अखिल भारतीय किसान सभा के अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि नये कृषि कानूनों को वापस लिये जाने के बाद ही यह किसान आंदोलन समाप्त होगा। दोनों पक्षों के बीच बृहस्पतिवार को चौथे दौर की बैठक हुयी थी जो कृषि कानूनों पर जारी गतिरोध समाप्त करने में विफल रही। किसान इन कानूनों को समाप्त करने की अपनी मांग पर अड़े हुये थे। अखिल भारतीय किसान सभा के वित्त सचिव कृष्ण प्रसाद ने कहाए श्श्हमारे दिमाग में इस बात को लेकर कोई शंका नहीं है कि इन कानूनों को वापस लिये जाने के बाद ही यह आंदोलन समाप्त होगा। हम यहां से नहीं हिलेंगे। हम चाहते हैं कि सरकार अपने प्रस्ताव को संसद में ले जाये और इस मुद्दे पर संसदीय समिति चर्चा करे। हमलोगों को इस कानून को वापस लिये जाने से कम कुछ भी मान्य नहीं होगा।श्श् भयंकर सर्दी के बीच हजारों किसान केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुये पिछले नौ दिनों से दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर डटे हुये हैं। प्रसाद ने कहाए श्श्इस मौके पर ट्रांसपोर्ट युनियनों एवं खुदरा व्यापारियों और अन्य सबंधित समूहों ने हमारे साथ एकजुटता दिखायी है। हमारा आंदोलन केवल किसानों के लिये नहीं है।श्श् प्रसाद ने दावा किया कि इन कानूनों से कृषि में विदेशी हस्तक्षेप को अनुमति मिलेगी और कहा कि इनसे कृषि क्षेत्र में कॉरपोरेट का अधिपत्य हो जायेगा। अखिल भारतीय किसान सभा ने प्रदर्शनका री किसानों के खिलाफ देश भर में दर्ज मामलों को बिना शर्त वापस लिये जाने की भी मांग की। किसान संगठन ने ट्वीट कियाए श्श्किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को डराने धमकाने के लिये दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल करने के लिये अखिल भारतीय किसान सभा मोदी सरकार की कड़ी निंदा करता है।श्श्
किसान आंदोलन रू प्रदर्शनकारी दिल्ली की सीमा पर अब भी जमे
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 05 दिसंबर ज ठंड के बीच केंद्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हजारों किसान शनिवार को लगातार दसवें दिन भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर जमे हुए हैं। वहींए इन कानूनों को वापस लेने की मांग के साथ किसानों के प्रतिनिधि पांचवे दौर की वार्ता के लिए सरकार से मिलने वाले हैं। उत्तर प्रदेश और हरियाणा से दिल्ली को जोड़ने वाले रास्तों को पहले ही बाधित कर चुके आंदोलनकारी किसानों ने शुक्रवार को चेतावनी दी थी कि अगर सरकार उनकी मांगें स्वीकार नहीं करती है तो वे दूसरी सड़कों को भी बाधित करेंगे। उन्होंने आठ दिसंबर को भारत बंद का आह्वान भी किया है। सरकार के साथ शनिवार दोपहर होने वाली बातचीत से पहले 40 किसान संगठनों के प्रतिनिधि अपनी रणनीति पर चर्चा करेंगे। किसान संगठनों ने शनिवार को सरकार और कारपोरेट घरानों के खिलाफ प्रदर्शन करने और पुतला दहन का आह्वान किया है। नए कृषि कानूनों को लेकर जारी गतिरोध को दूर करने के लिए सरकार और आंदोलनकारी किसान संगठनों के बीच बृहस्पतिवार को चौथे दौर की वार्ता बेनतीजा रही। वहींए किसानों ने दिल्ली में दाखिल होने के लिए अहम टिकरीए सिंघुए झरोड़ाए गाजीपुर और चिल्ला बॉर्डर को बाधित कर दिया है जिसकी वजह से यातायात प्रभावित हुआ है। पुलिस ने इन बॉर्डर पर यातायात का मार्ग परिवर्तित किया है। इसकी वजह से वैकल्पिक मार्गों पर ट्रैफिक जाम लग गया है। पुलिस ने लगातर दसवें दिन चल रहे किसान आंदोलन के मद्देनजर दिल्ली.हरियाणा सीमा के सिंघुए टिकरीए झारोडाए झाटीकड़ाए औचंदीए लामपुरए पियाओए मनियारी और मंगेश सीमा को बंद कर दिया है। यात्री दरौलाए कापसहेड़ाए रजोकरी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या.8ए बिजवासनध्बजघेड़ाए पालम विहार और डुंडाहेड़ा सीमा के रास्ते हरियाणा जा सकते हैं। पुलिस ने बताया कि केवल दुपहिया और हल्के वाहनों के लिए बड़ूसराय बॉर्डर खुला है।
दक्षिण तमिलनाडु तट के ऊपर गहरे दबाव का क्षेत्र पिछले 30 घंटे से स्थिर
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 05 दिसंबर । चक्रवर्ती तूफ़ान श्बुरेवीश् तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में दक्षिणी तटीय इलाके के पास पिछले कुछ घंटों के दौरान कमजोर हुआ है और पिछले 30 घंटों से व्यावहारिक रूप से लगभग स्थिर बना हुआ है। मौसम विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन में बताया कि रामनाथपुरम तट के समीप मुन्नागर की खाड़ी के ऊपर गहरे दबाव का क्षेत्र पिछले तीस घंटों से स्थिर है। यह तूफ़ान रामनाथपुरम जिला तट के समीप मन्नाथर की खाड़ी से 40 किलोमीटर दक्षिण.पश्चिम और पंबन से 70 किलोमीटर पश्चिम.दक्षिण पश्चिम में केंद्रित है। इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटा की गति से हवाएं भी चल रही है जो 60 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार तक पहुंच सकती है।
विभाग ने बताया कि अगले 12 घंटों में कम दबाव वाले क्षेत्रों में तूफान के कमजोर पड़कर बहुत क्षीण होने की आशंका है। विभाग ने तमिलनाडुएपुड्डुचेरी और कराइकल तथा केरल और माहे में अगले दो दिन तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में दक्षिण तमिलनाडु में कुछ स्था नोंए केरल और माहे में अलग.अलग स्था नों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। इस दौरान उत्तर तमिलनाडुए पुड्डुचेरी और कराइकल में कुछ स्थानों पर भी भारी से बहुत भारी बारिश होने की काफी आशंका है।
वहीं दक्षिण तमिलनाडु तट और उसके आसपास के इलाके रामनाथपुरमए तूत्तुकुडीए तिरुनेलवेली और कन्या कुमारी में अगले 12 घंटों के दौरान तेज हवाओं की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा से 60 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है जो बाद में कम हो कर 30 से 40 किमी प्रति घंटा हो सकती है।
दक्षिण केरल तट तथा उसके समीप पड़ने वाले तिरुवनंतपुरमए कोल्लमए पतनमथिट्टा और अलापुझा जिले में अगले 24 घंटों के दौरान हवाओं की रफ्तार 35.45 किलोमीटर प्रति घंटा से 55 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहने की बहुत संभावना है।
विभाग ने बताया कि मन्नाहर की खाड़ी और समीपवर्ती दक्षिण.पश्चिम बंगाल की खाड़ीए दक्षिण तमिलनाडु और उसके आसपासए पश्चिम श्रीलंका तटों में अगले 24 घंटों के दौरान समुद्री दशाएं प्रतिकूल से काफी उग्र और कोमोरिन क्षेत्रए समीपवर्ती दक्षिण पूर्व अरब सागर तथा उसके आसपास और केरल तट पर समुद्री दशाएं प्रतिकूल से काफी उग्र हो सकती हैं।
इस स्थिति को देखते हुए मछुआरों को मन्नोर की खाड़ी और समीपवर्ती दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी तथा उसके समीप और दक्षिण तमिलनाडु तट और उत्तरी श्रीलंका तथा केरल तट के आसपासए लक्षद्वीप.मालदीव क्षेत्र और समीपवर्ती दक्षिण पूर्वी अरब सागर में अगले 24 घंटों के दौरान समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। चेन्नई में भी पिछले कुछ घंटों से वर्षा जारी है और आज सुबह साढ़े आठ बजे तक यहां 3ण्5 सेंटीमीटर बारिश हुई है जबकि उपनगरीय मीनम्बक्कम में उससे भी अधिक चार सेंटीमीटर वर्षा हुई है।
केंद्रीय मंत्री निशंक ने श्मानवता के प्रणेता रू महर्षि अरविंदश् की पहली प्रति राष्ट्रपति को की भेंट
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 05 दिसंबर । केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शनिवार को अपनी पुस्तक श्मानवता के प्रणेता रू महर्षि अरविंदश् की पहली प्रति राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेंट की। निशंक ने राष्ट्रपति भवन में कोविंद से मुलाकात के बाद कहाए भारतीय सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक नवजागरण के अग्रदूत महर्षि अरविंद की पुण्यतिथि ;5 दिसम्बरद्ध पर मेरी यह पुस्तक उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का एक छोटा सा प्रयास है। उन्होंने कहा युवाओं को केंद्र में रखकर लिखी गई इस पुस्तक में श्री अरविंद के दर्शन और चिंतन को सरल भाषा में व्यक्त किया है। उन्होंने कहाए इस पुस्तक से उन्हें रॉयल्टी के रूप में जो भी धनराशि प्राप्त होगी उसे वह श्री अरविंद सोसाइटी के स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रकल्प को देंगे। उन्होंने कहाए श्री अरविंद भारतीय संस्कृतिए भारतीय मूल्योंए भारतीय राष्ट्रवाद एवं भारतीय धर्म.दर्शन को पूर्णतः समर्पित व्यक्तित्व थे। इस पुस्तक के माध्यम से मैंने उनके दर्शन एवं चिंतन को अत्यंत सरल भाषा में देश एवं विश्व की युवा पीढ़ी को अवगत करवाना चाहा है। मुझे विश्वास है कि देश को श्ज्ञान आधारित महाशक्तिश् बनाने के लिए श्री अरविंद के विचार उत्प्रेरक की भूमिका निभाएंगे। उल्लेखनीय है कि रमेश पोखरियाल निशंक मौलिक रूप से साहित्यिक विधा के व्यक्ति हैं। अब तक हिन्दी साहित्य की तमाम विधाओं कविताए उपन्यासए खण्ड काव्यए लघु कहानी संस्कृतिकए पर्यटनए यात्रा वृतांतए बाल कहानी और व्यक्तित्व विकास सहित उनकी कुल पांच दर्जन से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। निशंक की प्रथम रचना कविता संग्रह ष्समर्पणष् का प्रकाशन 1983 में हुआ था। उनकी प्रमुख कृतियों में सकारात्मक सोच स्वामी विवेकानंदए परीक्षा लेती जिंदगीए शिखरों के संघर्षए चॉकलेट की वैश्विक राजधानी बेल्जियमए 21 श्रेष्ठ कहानियांए लाइफ ट्रेल्स और द डार्कनेस इज वेनिशिंग शामिल हैं। ष्ष्हिमालय का महाकुम्भ. नंदा राज जातष्ष् पुस्तक के लिए उन्हें वर्ष 2008.09 का राहुल सांकृत्यायन पुरस्कार दिया गया था।
प्रधानमंत्री ने थामी किसान आंदोलन की कमानए मंत्रियों के साथ की बैठक
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 05 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अब खुद ही किसान आंदोलन की कमान थाम ली है। नये कृषि कानूनों को लेकर आंदोलनरत किसानों के साथ पांचवें दौर की बैठक से पूर्व प्रधानमंत्री ने एक अहम बैठक बुलाई। बैठक में किसानों की मांग और उन बिंदुओं पर चर्चा की गई जिस पर किसान संगठनों और सरकार के बीच सहमति बनी है। 7 लोक कल्याण मार्ग पर हुई इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाहए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंहए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल शामिल रहे। तकरीबन दो घंटे चली बैठक में किसानों की मांगों पर बिंदुवार चर्चा की गई। दोपहर दो बजे किसानों और सरकार के बीच वार्ता से पहले प्रधानमंत्री की अगुवाई में हुई इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बैठक के बाद कृषि मंत्री तोमर ने उम्मीद जताई कि किसान आंदोलन का रास्ता छोड़ेंगे और सकारात्मक दिशा में सोचेंगे। सूत्रों की तो बैठक में प्रधानमंत्री ने इस बात के संकेत दिए कि अगर जरूरत पड़ी तो वह स्वयं किसान संगठनों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। उधरए किसान संयुक्त मोर्चा के प्रधान रामपाल सिंह ने कहा कि आज आर.पार की लड़ाई करके आएंगेए रोज.रोज बैठक नहीं होगी। आज बैठक में कोई और बात नहीं होगीए कानूनों को रद्द करने के लिए ही बात होगी। अगर आज हल नहीं निकलता तो 8 दिसम्बर को भारत बंद करेंगे।
महाराष्ट्र में रक्त का संकटए मुख्यमंत्री ने लोगों से की रक्तदान की अपील
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 05 दिसंबर । महाराष्ट्र में कोरोना महामारी की वजह से रक्त की कमी हो गई है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य में सिर्फ सात दिन के लिए रक्त उपलब्ध है। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री ने लोगों से रक्तदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि 3 महीने में कम से कम एक बार रक्तदान जरूर करें। मुख्यमंत्री ने शनिवार को पत्रकारों से कहा कि रक्तदान का महत्वपूर्ण श्रोत युवा वर्ग हैए लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इस समय कालेज बंद हैं। कंपनी एवं कार्यालयों में भी श्वर्क फ्राम होमश् की तर्ज पर घर से काम हो रहे हैं इसलिए रक्तदान मुहिम को गति नहीं मिल रही हैए जबकि कोरोना महामारी के समय में डायबिटीज और किडनी आदि मरीजों को रक्त पूर्ववत लग रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस समय राज्य के 344 ब्लड बैंकों में 19 हजार 059 यूनिट रक्त उपलब्ध है। इनमें मुंबई के 58 ब्लडबैंकों में 3 हजार 239 यूनिट रक्त उपलब्ध हैए जो सिर्फ 5 से 7 दिन तक ही चलेगा। उद्धव ने राजनीतिकए धार्मिकए सामाजिक एवं गृहनिर्माण सोसायटियों को युद्ध स्तर पर रक्तदान शिविर आयोजित करने की अपील की है। महामारी की वजह से इन शिविरों में कोरोना जांच भी अनिवार्य होगा।
कर्नाटक बंद रू पुलिस ने कन्नड़ संगठनों के कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 05 दिसंबर। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की बंद नहीं करने की चेतावनी के बावजूद कन्नड़ चलुवली वाटाल पक्ष के मुखिया वाटाल नागराज के नेतृत्व में फेडरेशन ऑफ कन्नड़ एसोसिएशन की ओर से शनिवार को राज्यव्यापी बंद के आह्वान का मिला.जुला असर दिखा। कन्नड़ संगठन सरकार द्वारा मराठा समुदाय विकास बोर्ड के गठन के फैसले का विरोध कर रहे हैं। विभिन्न कन्नड़ समर्थक संगठनों के सैकड़ों प्रदर्शनकारी शहर स्थित टाउन हॉल के पास एक मंच पर एकत्रित हुए। मौके पर तैनात पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मुख्यमंत्री कार्यालय कृष्णाए टाउन हॉलए नगर निगम सर्कल और फ्रीडम पार्क सहित अनेक स्थानों पर सुरक्षा कड़ी की है। इस बंद में कम से कम एक दर्जन कन्नड़ समर्थक कार्यकर्ता भी शामिल हैं जिसमें प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और राजकुमार फैंस एसोसिएशन के प्रमुख साण्राण् गोविंदू भी शामिल हैं। बंद के मद्देनजर टाउन हॉल के पास प्रदर्शनकारी पहुंच रहे हैं जबकि शहर पुलिस विभिन्न स्थानों से प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले रही है। मल्लेश्वरम में 13वें क्रॉस पर महिलाओं सहित कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है। यह सभी टाउन हॉल की ओर जा रहे थे। राज्य के कई जिलों से भी बंद की मिली.जुली प्रतिक्रिया मिली है। उल्लेखनीय है कि राज्य में पहले से ही ब्राह्मण और आर्य वैश्य बोर्ड विकास निगम मौजूद है। इसके अलावा मुख्यमंत्री कर्नाटक वीरशैव.लिंगायत विकास निगम के गठन की घोषणा कर चुके हैं। हालांकिए विपक्ष इसका विरोध कर रहा है।
उत्तर प्रदेश बन रहा मेडिकल एजुकेशन का हब
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 05 दिसंबर । उत्तर प्रदेश के मेडिकल एजुकेशन का हब बनने का सपना साकार होता नजर आ रहा है। मेडिकल एजुकेशन के मामले में भी यूपी ने कई राज्यों को पीछे छोड़ दिया है। राज्य के सरकारी और निजी क्षेत्र में एमबीबीएस की सीटों में हुआ इजाफा इसका सबूत है। अब कर्नाटक और महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा एमबीबीएस की सीटें यूपी में हो गई हैं।
चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसारए तीन साल पहले तक प्रदेश में एमबीबीएस की 5ए100 सीटें थी जो अब बढ़ कर 7ए150 हो गई हैं। अब यूपी से अधिक सीटें सिर्फ कर्नाटक में 8ए845 और महाराष्ट्र में 7ए270 हैं। यह पहला मौका हैए जब मेडिकल सीटों में इजाफा करते हुए यूपी मेडिकल एजुकेशन का हब बनने की ओर बढ़ चला है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सत्ता में आने के बाद नए मेडिकल कालेज खोलने के फैसला लिया। वर्ष 2016 तक प्रदेश में 12 मेडिकल कॉलेज थे। वहींए वर्ष 2017 से वर्ष 2019 के मध्य 28 मेडिकल कॉलेजों की नींव रखी गईए जिसमें से 7 मेडिकल कॉलेजों ने शिक्षण कार्य प्रारम्भ कर दिया है।
आठ मेडिकल कॉलेज में अगले वर्ष तक शिक्षण एवं प्रशिक्षण प्रारम्भ करा दिया जाएगा। जबकिए 13 नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू होने जा रही है। यही नहींए गोरखपुर और रायबरेली एम्स की स्थापना यूपी की चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिहाज से मील का पत्थर साबित हो रही है। इसके साथ हीए निजी क्षेत्र में भी कई मेडिकल कालेज खोले जाने की तैयारी है। नए मेडिकल कॉलेजों के क्रियाशील होने के बाद अगले तीन से चार वर्षों में यूपी में एमबीबीएस की करीब नौ से 10 हजार सीटों पर हर साल दाखिले हो सकेंगे।
मेडिकल एजुकेशन की प्रशासनिक व्यवस्था को एकीकृत रूप देते हुए योगी सरकार ने लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना की है। अब तक जहां मेडिकल कॉलेज अलग.अलग राज्य विश्वविद्यालयों से सम्बद्ध थेए वहीं इन्हें एकीकृत रूप देते हुए एक ही विश्वविद्यालय से संबद्धता दी जा रही है।
चिकित्सा व्यवस्था में पैरामेडिकल स्टाफ की भूमिका सबसे अहम है। ऐसे में योगी सरकार ने इस ओर फोकस करते हुए राज्य में नर्सिग और पैरामेडिकल स्टाफ के प्रशिक्षण के लिए नियोजित प्रयास किया है। नतीजतनए तीन साल पहले तक प्रदेश में नर्सिग स्टाफ का प्रशिक्षण देने वाली करीब 500 संस्थाएं थीए जिसमें 21 हजार सीटें थीं। अब नर्सिग संस्थाओं की संख्या बढ़कर करीब 750 हो गई हैए जिनमें 36ए500 सीटें हो गई हैं। इसके अलावा पैरामेडिकल संस्थाओं को मिलाकर कुल 3ए056 मेडिकल संस्थान अब प्रदेश में हो गए हैं।
पोखरियाल को वतन शिखर सम्मान मिलने पर राष्ट्रपति कोविंद ने दी बधाई
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 05 दिसंबर । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को इस साल का वतन शिखर सम्मान मिलने पर बधाई दी है।
एक बयान में कहा गयाए राष्ट्रपति कोविंद ने शिक्षा मंत्री को साहित्य जगत में उनके योगदान और वतन लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजे जाने पर बधाई दी है।
राष्ट्रपति ने पोखरियाल को शिक्षा के जरिए राष्ट्र निर्माण की दिशा में जन जागरूकता बढ़ाने के प्रयासों के लिए भी शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को मिली वैश्विक सराहना के लिए भी पोखरियाल को शुभकामनाएं दी।
बता दें कि लंदन के वतन.यूके संगठन द्वारा कवियोंए लेखकों और कलाकारों को उनके संबंधित क्षेत्रों में किए गए उल्लेखनीय कामों के लिए अंतर्राष्ट्रीय वतन पुरस्कार दिए जाते हैं।
उत्तर भारत की भव्य शादियों में चोरी करने के लिए लीज पर लिए जाते हैं बच्चे
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 05 दिसंबर । जिस उम्र में बच्चों को स्कूल जाना चाहिएए उस उम्र में मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के गांवों के बच्चों की योजना उत्तर भारत के महानगरों में जाने की है। उनकी यात्राओं के पीछे का कारण भी ऐसा ही हैए जिसे जानकर आपको झटका लग सकता है।
शादी के सीजन में उत्तर भारत आने वाले बैंड बाजा बारात गिरोह का हिस्सा बनने के लिए 9 साल से 15 साल की उम्र के बच्चों को उनके माता.पिता द्वारा नीलाम किया जाता है। ये गिरोह दिल्लीए एनसीआरए लुधियाना और चंडीगढ़ जैसे शहरों में बड़ी शादियों में नकदी और गहने चुराने के लिए इन किशोरों का इस्तेमाल करते हैं।
एक बच्चे को लीज पर लेने की रकम सालाना 10 से 12 लाख रुपये के बीच होती हैए जिसे आमतौर पर गिरोह के सदस्य बच्चों के माता.पिता को किश्तों में देते हैं।
हाल ही में एक गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया हैए जिसमें 2 किशोर शामिल थे। इन्होंने दिल्ली के कापसहेड़ाए मायापुरी और मोती नगर में 3 और पंजाब में 5 चोरी की थीं।
डीसीपी क्राइम भीष्म सिंह बतायाए मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के मुख्य रूप से तीन गांवों . गुल्खेड़ीए कड़िया और सिलखेड़ी के बच्चे शादी के सीजन में गिरोह के साथ सक्रिय हैं। लीज की डील होने के बाद बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि वे नकदीए आभूषणों के बैग और अन्य कीमती सामानों को निशाना बना सकें और उन्हें उठा सकें।
बच्चों को दिल्ली लाने के बाद उन्हें एक महीने का प्रशिक्षण दिया जाता है कि शादियों में चोरी कैसे करना है और कार्यक्रम स्थल पर लोगों के साथ कैसे मिलना है। एक बच्चे को मानसिक और शारीरिक रूप से भी तैयार किया जाता है ताकि वह गिरफ्तार होने पर अपनी और अपने गिरोह के सदस्यों की पहचान न बताए।
समारोह में शामिल होने के लिए उन्हें बेहतरीन कपड़े और खाने.पीने का तरीका सिखाया जाता हैए ताकि किसी को संदेह न हो। गिरोह में वयस्क पुरुष और महिलाएं शामिल हैंए जो आमतौर पर किराए के घरों में रहते हैं और बच्चों को काम पर छोड़ने के बाद बाहर ऑटोरिक्शा और मोटरसाइकिलों में इंतजार करते हैं।
क्राइम ब्रांच के एसीपी शिबेश सिंह कहते हैंए वे कभी भी जल्दी में नहीं होते हैं। शादी की पार्टी में वे रात का खाना खाते हैं और धैर्य से उस मौके का इंतजार करते हैं जब वे मेहमानों के साथ घुलने.मिलने में सफल हों। फिर वे तेजी से शगुन वाले गिफ्ट बैगए आभूषण और नकदी लेकर समारोह स्थल से गायब हो जाते हैं।
अवैध गतिविधियों के आरोप में 6 पुलिसकर्मी निलंबित
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 05 दिसंबर । मध्यप्रदेश के खरगोन जिला पुलिस अधीक्षक ने अवैध गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में कोतवाली थाने के छह पुलिस कर्मचारियों को निलंबित और दो उप निरीक्षकों को लाइन अटैच कर दिया है। पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि 03 दिसंबर को खरगोन के बाहरी इलाके में पुलिस दल ने दबिश देकर 25 जुआरियों को पकड़ा था। इस मामले में की गयी जांच में प्रथम दृष्टया पाया गया कि खरगोन कोतवाली में पदस्थ कई पुलिसकर्मियों का इस अवैध गतिविधियों के संचालन में सहयोग है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में एसडीओपी खरगोन के वाहन चालक महेश मालवीयए प्रधान आरक्षक मनमोहन सिंह और हकीम खानए आरक्षक श्याम सिंह व संतोष शुक्ला तथा पुलिस सहायक उप निरीक्षक विनोद महाजन को कल निलंबित किया गया है। इसके अलावा दो उप निरीक्षकों करण सिंह जोधा और श्याम सिंह भादले को पुलिस लाइन हाजिर किया गया है। खरगोन कोतवाली के नगर निरीक्षक प्रकाश वास्कले को इस मामले में कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किया गया है।
एमएसपी का विरोध करने वाले कनाडा की भारत के किसानों की बेहतरी को लेकर रुचि अजीब है रू भाजपा
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 05 दिसंबर । भाजपा ने भारत में किसानों के प्रदर्शन पर कनाडा के रुख की आलोचना करते हुए शनिवार को इसे ष्पाखंडष् करार देते हुए कहा कि वह डब्ल्यूटीओ में न्यूनतम समर्थन मूल्य और अन्य कृषि नीतियों का विरोध करता है और भारत के खाद्य एवं जीविकोपार्जन सुरक्षा सहित घरेलू कृषि उपायों पर सवाल उठाता है। भाजपा के विदेश मामलों के प्रभारी विजय चौथाइवाले ने ट्वीट कियाए ष्ष्वह ;कनाडाद्ध भारत के किसानों को बचाने के लिए लागू आयात पांबदियों का विरोध करता है। डल्ब्यूटीओ में भारत की कृषि नीतियो कनाडा ने सवाल उठाए और यह इस हकीकत के सबूत हैं भारत के किसानों और कृषि उत्पादकों की वास्तविक बेहतरी को लेकर कनाडा की चिंता कितनी कम है।ष्ष् उल्लेखनीय है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत में किसानों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया था और कहा था कि उनका देश शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का हमेशा समर्थन करेगा। उन्होंने हालात पर चिंता जताई थी। भारत ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया करते हुए शुक्रवार को कनाडा के उच्चायुक्त नादिर पटेल को समन कर ट्रूडो और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों के बयानों पर एतराज जताया और कहा देश के आंतरिक मामलों में ष्ष्हस्तक्षेप अस्वीकार्यष्ष् है और इस मामले में यह कार्रवाई जारी रहती है तो द्विपक्षीय संबंधों को ष्ष्गंभीर नुकसानष्ष् पहुंच सकता है। भाजपा नेता ने कहाए ष्ष्भारतीय किसानों को बचाने के लिए आयात पाबंदियों का कनाडा ने विरोध किया। वह ड्ब्ल्यूटीओ में भारत की कृषि नीतियों पर सवाल उठाता है और ऐसे में भारतीय किसानों को और कृषि उत्पादकों के बारे में चिंता अजीब है।ष्ष् उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि करए बेहतर प्रौद्योगिकी तक पहुच मुहैया करा करए प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए उचित बीमा दिला कर किसानों को सशक्त करने को उच्च प्राथमिकता दी है। पार्टी नेता ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कनाडा ने इसे स्वीकार करने से इनकार किया है।
सरकार ने देशभर के किसानों को संकट में धकेल दियारू राहुल
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 05 दिसंबर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि बिहार में किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य ;एमएसपीद्ध के बिना परेशान है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश के किसानों को ही इस संकट में धकेल दिया है।
श्री गांधी ने शनिवार को कहा ष्बिहार का किसान एमएसपी. एपीएमसी के बिना बेहद मुसीबत में है और अब प्रधानमंत्री ने पूरे देश को इसी कुएँ में धकेल दिया है। ऐसे में देश के अन्नदाता का साथ देना हमारा कर्तव्य है।ष्
इसके साथ ही उन्होंने एमएसपी नहीं मिलने से परेशान बिहार के किसानों का एक वीडियो जारी किया है जिसमें कहा गया है कि औरंगाबाद के किसानों को धान का एमएसपी नहीं मिल रहा है और सरकार उनके संकट पर ध्यान नहीं दे रही है। किसानों की धान की खेती पूरी तरह से बर्बाद हो गई है।
इस बीच कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने श्री मोदी को किसान आंदोलन खत्म करने के लिए हठ छोड़ने की सलाह दी और कहा ष्राजहठ त्यागियेए राजधर्म मानिये। अन्नदाता की सुनेंए काले क़ानूनों को निरस्त करें। वरनाएइतिहास ने कभी अहंकार को माफ़ नही किया। किसान विरोधी मोदी सरकार।ष्
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.