गंदा पानी पीने से 3 की मौत और पचासों बीमार
अंतिम प्रवक्ता , 25 जून: श्री अरविन्दो मार्ग स्थित एनसीईआरटी कालोनी के 1500 फ्लैटों में आज दिल्ली जल बोर्ड का गंदा पानी पीने से 3 लोगों की मौत हो गई और पचासों लोग सफदरजंग, राॅकलैंड और मोटी हाॅस्पिटल में पड़े हुए हैं।
भाजपा दिल्ली प्रदेष के अध्यक्ष श्री विजय गोयल ने आज एनसीईआरटी कालोनी के इन फ्लैटांे में रहने वाले परिजनों से मुलाकात की। एक-एक घर में चार-चार लोग गम्भीर रूप से बीमार पड़े हैं। अब जब तीन मौतें हो गईं और पचासांे लोग बीमार हैं, तब दिल्ली जल बोर्ड हरकत में आया और वहां स्थित पानी के टैंक का पानी बदलने में लगा हुआ है।
श्री गोयल और पूर्व महापौर सुश्री आरती मेहरा ने आज एनसीआरटी डायरेक्टर प्रवीण सिंकलेर से वहां के निवासियों के साथ मुलाकात की। श्री गोयल ने बताया कि खुद डायरेक्टर ने यह बात कबूल की है कि डेढ़ महीने पहले उनको कालोनी में पानी गंदा मिलने की षिकायत मिली थी और उसके बाद उन्होंने टैंक की सफाई कराई थी, जबकि वहां के निवासियों का कहना है कि उनको डेढ़ महीने से लगातार गंदा पानी मिल रहा है, जिसके कारण उनको गंभीर बीमारियां हो गई हैं। कई परिवारों में डायरिया और हैजा जैसी बीमारियां हो गई हैं। डायरेक्टर ने जब मौत हो गई तब कल 24 जून को दिल्ली जल बोर्ड और दिल्ली नगर निगम को चिट्ठी लिखी। उस चिट्ठी के जबाव में दिल्ली नगर निगम, स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह पाया कि पानी गंदा है और टैंक साफ करने की जरूरत है।
श्री गोयल और सुश्री आरती मेहरा ने यह मांग की कि यह आपराधिक मामला बनता है। दिल्ली जल बोर्ड की चैयरमेन होने के कारण मुख्यमंत्री श्रीमती षीला दीक्षित की सीधी जिम्मेदारी है और एनसीईआरटी के डायरेक्टर और सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारी इस जिम्मेदारी से बच नहीं सकते। आज ही डायरेक्टर ने सीजीएचएस के सी.एम.ओ. को पत्र लिखा कि वे एनसीईआरटी में मेडिकल आॅफिसर की नियुक्ति करे। अब तक वे क्यों
सोती रही ?
श्री गोयल ने कहा कि एक ही दिन में लोग बीमार नहीं पड़े हैं, बल्कि कई दिनों से लगातार गंदा पानी पीने से बीमार पड़े हैं। उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली में मिनरल वाटर की बोतलों की बिक्री इसलिए बढ़ रही है, क्योंकि दिल्ली जल बोर्ड द्वारा साफ पानी की सप्लाई नहीं हो रही।
सुश्री आरती मेहरा ने कहा कि लोगों द्वारा बार-बार षिकायतें करने के बावजूद भी या तो एनसीईआरटी डायरेक्टर ने सुना नहीं या फिर उनकी षिकायत दिल्ली जल बोर्ड तक पहुंचाई नहीं। इस कालोनी में रहने वाले लोग एनसीईआरटी के कर्मचारी हैं, इसलिए अपने डायरेक्टर के खिलाफ बोल नहीं सकते और डायरेक्टर ने भी माना है कि दिल्ली जल बोर्ड का पानी गंदा आ रहा है।
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.