गोयल की ‘बदलो दिल्ली’ पदयात्रा को हरी झंडी दिखाई
दिल्ली भाजपा प्रदेष अध्यक्ष श्री विजय गोयल ने 13 नवम्बर को माॅडल टाउन विधानसभा क्षेत्र में लाल बाग से ‘बदलो दिल्ली’ पदयात्रा षुरू की। ‘बदलो दिल्ली’ पदयात्रा को भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार डाॅ. हर्श वर्धन ने हरी झंडी दिखाई। प्रदेष भाजपा कोशाध्यक्ष और माॅडल टाउन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार श्री अषोक गोयल भी इस अवसर पर उपस्थित थे। दिल्ली भाजपा प्रदेष अध्यक्ष, यह पदयात्रा पूरी दिल्ली में करेंगे और अगला स्थान संगम पार्क को चुना गया है।
लाल बाग में स्थानीय निवासियों के साथ बात करते हुये श्री गोयल ने कहा “कांग्रेस सरकार ने लालबाग तथा दिल्ली के अन्य स्लम बस्तियों के विकास की उपेक्षा की है। इन क्षेत्रों में कांग्रेस के 15 वर्शों के कुषासन के दौरान प्रगति के स्थान पर अवनति हुई है। कांग्रेस सरकार स्लम बस्तियों में जहां दिल्ली के लाखों लोग रहते हैं, मूलभूत सुविधायें भी नहीं दे सकी है।“
श्री गोयल ने इस बात को पुनः दोहराया कि भाजपा सत्ता में आने पर बिजली की दरों में 30 प्रतिषत की कमी करेगी। पार्टी झुग्गी-झोपड़ी कलस्टरों में सिंगल प्वाईंट स्कीम के माध्यम से बिजली सप्लाई करेगी। भाजपा ने इस स्कीम को उस समय षुरू किया था जब डाॅ. साहिब सिंह वर्मा दिल्ली के मुख्यमंत्री थे। यह स्कीम गरीब लोगों के बिजली बिलों को कम करने के लिए पुनः षुरू की जायेगी। उन्होंने आगे कहा।
श्री गोयल ने यह भी कहा “बदलो दिल्ली“ पदयात्रा दिल्ली में विकास के मुद्दे पर कांग्रेस के दोहरे मानदंड का पर्दाफाष करने के लिए दिल्ली की सभी स्लम बस्तियों में की जायेगी। कांग्रेस राज के अधीन बढ़ती हुई महंगाई, बिजली और पानी की ऊंची दरें और भ्रश्टाचार के कारण दिल्ली के लालबाग जैसे क्षेत्र में रहने वालों की दषा और भी दयनीय है।“
इस अवसर पर श्री अषोक गोयल ने कहा “दिल्ली की स्लम बस्तियों की कांग्रेस सरकार द्वारा उपेक्षा का पता लाल बाग में माचिस के डिब्बों जैसी झोपडि़यों को देखने से ही पता चलता है। भाजपा सत्ता में आने पर समुचित योजना बनाकर ऐसे सभी क्षेत्रों में मूलभूत सुविधायें प्रदान करेगी।“
“माॅडल टाउन के कांग्रेसी प्रतिनिधि ने पूरे क्षेत्र के विकास की उपेक्षा की है किन्तु लाल बाग को सबसे अधिक कश्ट सहना पड़ा है। बिजली-पानी, अस्पताल, स्कूल जैसी मूलभूत सुविधायें भी लाल बाग के लोगों को उपलब्ध नहीं हैं। इस बार माॅडल टाउन के लोग कांग्रेस को सबक सिखायेंगे।“
पिछले विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने स्लमवासियों को मकान देने का वायदा किया था। राजीव रत्न आवास योजना के अधीन लाखों आवेदन पत्र भरे गये थे परन्तु कांग्रेस सरकार ने अभी तक किसी भी आवेदक को एक भी मकान नहीं दिया।
स्लमवासियों के बच्चों को अच्छी षिक्षा प्रदान करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है और जहां बच्चे स्कूल जा रहे हैं वहां उन स्कूलों में मूलभूत सुविधायें नहीं हैं जिसके परिणाम स्वरूप बच्चों को षिक्षा में रूचि नहीं रहती और वे बीच में स्कूल छोड़ जाते हैं।
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.