चेतक की इलेक्ट्रिक अवतार में वापसी
अंतिम प्रवक्ता, 18 जून, 2020। वित्त वर्ष 2019-20 में दुनिया भर में नए सेगमेंट तथा अलग-अलग भौगोलिक क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करने के लिए नए उत्पादों को साथ मिलकर विकसित करने के उद्देश्य से यूके के ट्रायम्फ तथा बजाज के बीच एक नॉन-इक्विटी एलाइंस की घोषणा की गई थी। पिछले साल अक्टूबर के महीने में बजाज ऑटो के सबसे प्रतिष्ठित चेतक स्कूटर ने बिल्कुल नए इलेक्ट्रिक अवतार में वापसी की। जनवरी 2020 में पुणे तथा बेंगलुरु में इसकी बुकिंग की शुरुआत हुई और मार्च के आरंभ में इसकी डिलीवरी शुरू की गई, जिसमें ग्राहकों की प्रतिक्रिया बेहद सकारात्मक थी।
शर्मा ने बताया कि हालांकि वित्त-वर्ष 2019-20 वाकई बेहद चुनौतीपूर्ण वर्ष था, इसके बावजूद हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हम न केवल अपने सेगमेंट में नेतृत्वकर्ता के तौर पर उभरकर सामने आए हैं, बल्कि इस अवधि में हमने कई पहलों की शुरुआत भी की है, जो विकास की इस गति को बरकरार रखने में मददगार साबित होगी। यह उपलब्धि दरअसल हमारी तीन आयामी रणनीति पर दृढ़ता से कायम रहने तथा इस दिशा में निरंतर प्रयास करने का प्रमाण है-हमारी तीन आयामी रणनीति में अभिनव उत्पादों को विकसित करने और ब्रांड को दूसरों से अलग बनाने के लिए अपने अनुसंधान एवं विकास का उपयोग करना, एक वैश्विक व्यवसाय का निर्माण और संचालन कार्यों को आसान बनाने के लिए टीपीएम के सिद्धांतों का लाभ उठाना तथा लोगों को उच्चस्तरीय गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट उपलब्ध कराना शामिल है। निकट भविष्य में अनिश्चितता की स्थिति के बावजूद हमें पूरा यकीन है कि हमारा रणनीतिक मार्ग वैश्विक नेतृत्व एवं व्यावसायिक सफलता की हमारी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करेगा।
बजाज ऑटो के सीएफओ सौमेन रे ने कहा कि विविधतापूर्ण एवं निरंतर विकसित हो रहे अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ-साथ वैश्विक बाजारों में हमारी पहुंच ने हमें अपने व्यवसाय के जोखिम को कम करने में मदद की है, क्योंकि हम किसी एक भौगोलिक क्षेत्र या प्रोडक्ट पर नहीं हैं। हमारा राजस्व और मुनाफा भी किसी विशेष प्रोडक्ट या भौगोलिक क्षेत्र पर निर्भर नहीं है। परिचालन में हमारा सशक्त प्रदर्शन, निर्यात के क्षेत्र में हमारे उत्कृष्ट प्रदर्शन, विविधतापूर्ण उत्पादों की मौजूदगी और विदेशी मुद्रा का संयोजन है, जो हमें उद्योग जगत में सबसे अधिक मार्जिन को सुरक्षित करने के लिए कई तरह के साधन प्रदान करते हैं।
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.