दिल्ली में कोरोना 70 हजार पार, 24 घंटे में सामने आए 3788 मामले
अंतिम प्रवक्ता, 24 जून, 2020। राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या 70 हजार को पार कर चुकी है। बीते 24 घंटे में संक्रमण के 3788 नए मामले सामने आए हैं और इस बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 70,390 हो गई है। आपको बता दें कि बीते दिन ही दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड 3947 मामले सामने आए थे, आज आई संख्या उससे कुछ कम है। एक तरफ कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, वहीं दूसरी तरफ कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के कारण 64 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के कारण हुई मौत का कुल आंकड़ा 2365 पर पहुंच गया है। हालांकि कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या और लगातार हो रही मौत से इतर, दिल्ली में बड़ी संख्या में लोग कोरोना को मात भी दे रहे हैं। बीते 24 घंटे में ही दिल्ली में कोरोना से 2124 मरीज ठीक हुए हैं। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में अब तक कुल 41,437 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। अब तक ठीक हुए लोगों और कोरोना से अब तक हुई मौत की संख्या को हटा दें, तो दिल्ली में अभी कोरोना के कुल 26,588 एक्टिव मरीज हैं। इन एक्टिव मरीजों में से 14,844 मरीज अभी अपने घरों पर ही होम आइसोलेशन में हैं। दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में अभी 13,411 बेड हैं, इनमें से 6203 पर मरीज हैं, वहीं 7,208 बेड अभी खाली हैं। सैम्पल टेस्ट की बात करें, तो बीते 24 घंटे में दिल्ली में 19,059 सैम्पल टेस्ट हुए हैं। यह किसी भी एक दिन में हुए सैम्पल टेस्ट का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली में अब तक हुए सैम्पल टेस्ट का आंकड़ा 4,20,707 हो चुका है।
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.