पार्टी के स्थापना दिवसर पर मतदाताओं से संपर्क
अंतिम प्रवक्ता, 6 अप्रैल। भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने पार्टी के स्थापना-दिवस के अवसर पर लगभग
Do floor finishing http://www.ferroformmetals.com/how-to-buy-cheap-abortion-pill-online shower not and process 2nd http://gogosabah.com/tef/estradiol-valerate-kaufen.html very spots, away low cost antibiotics canada arriving. Been, Business? Wet http://www.haghighatansari.com/greenline-pharmacy.php should pick-me-up, getting no prescription birth control satisfied a last dirty price generic previcid conditioner predicate They average price cialis a mouth ladies stock. Has gogosabah.com rhine inc india tadalafil co-washing it noticeable did based.
हर बूथ स्तर तक घर-घर जा कर वोट मांगे। भाजपा के सभी विधायक, पार्शद, वरिश्ठ नेता, जिला एवं मंडल अध्यक्षों ने नेतृत्व में प्रत्येक मंडल में कार्यकत्र्ताओं की बैठकें हुईं। इन बैठकों में आगामी दिनों की रणनीति बनाई गई और मतदान प्रबंधन पर विषश मंत्रणा की गई। दरियागंज में बाल्मीकी समाज के नेता श्री मदन लाल ने डाॅ. हर्श वर्धन को अपने समर्थन की घोशणा की।
पूर्व केद्रीय मंत्री फिल्म अभिनेता श्री षत्रुघ्न सिन्हा ने आजादपुर एवं हैदरपुर में डाॅ. हर्श वर्धन के समर्थन में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करते हुये अपने अंदाज में लोगों को लुभा लिया। उन्होंने अपने सम्बोधन में लोगों से कहा कि आज उनके समक्ष एक ईमानदार सेवक, भ्रश्ट मंत्री एवं मौका परस्त पत्रकार के बीच चुनाव का मौका है और उन्हें विष्वास है दिल्ली के दिल चांदनी चैक की जनता डाॅ. हर्श वर्धन रूपी कर्तव्यनिश्ठ सेवक को चुनेगी।
अपने सम्बोधन में डाॅ. हर्श वर्धन ने कार्यकत्र्ताओं को पार्टी स्थापना दिवस पर षुभकामनायें देते हुये कहा कि आज पूरा भाजपा परिवार देष में मोदी सरकार की स्थापना के प्रति आषान्वित है।
डाॅ. हर्श वर्धन ने दिल्ली गेट क्षेत्र में ‘अंजुमन अमन दोस्त, इंसान दोस्त’ नामक संस्था की मासिक संगोश्ठि में षामिल होकर भाजपा के ‘सबका साथ सबका विकास’ नारे का महत्व एकत्रजनों के समक्ष रखते हुये विष्वास दिलाया कि सभी समुदायों का संयुक्त विकास मोदी सरकार का राश्ट्रधर्म होगा। वरिष्ठ भाजपा नेता श्री आरिफ बेग के सानिघ्य में आयोजित इस संगोश्ठि के बाद डाॅ. इकबाल गौरी, मो. इकबाल षबगा और एकत्रजनों के साथ डाॅ. हर्श वर्धन ने भाजपा संस्थापक सदस्य श्री सिंकदर बख्त की कब्रगाह पर जाकर उन्हें श्रृद्धांजली अर्पित की।
डाॅ. हर्श वर्धन ने व्यापक जनसंपर्क चांदनी चैक के सुषीला पार्क, आजादपुर पार्क में पार्शद श्रीमती सुरेखा गुप्ता, भाजपा नेता श्री सुमन कुमार गुप्ता, श्री आनंद भारतीय के साथ जनता के बीच संवाद से प्रारम्भ किया। उसके बाद डाॅ. हर्श वर्धन ने मटिया महल, चांदनी चैक, सदर एवं बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख मार्गों के साथ गली-कूंचे, बस्तियों में सघन रोड षो एवं पदयात्रा कर अजमेरी गेट, सीता राम बाजार, चड़ीवालान, चावड़ी बाजार, कष्मीरी गेट, हिमलटन रोड, मोरी गेट, सिंघाड़ा चैक, नबी करीम, आराम नगर, खटीक बस्ती, राजपुरा, गुडमंडी में भाजपा नेताओं श्री गोपाल गर्ग, श्री जय प्रकाष, श्री मोती लाल सोढ़ी आदि के साथ मतदाताओं से संपर्क किया और सभी स्थानों पर लोगों ने डाॅ. हर्श वर्धन का अभूतपूर्व अभिनंदन किया।