पिछले 15 वर्शों में कोई भी नया काॅलेज न खोल सकने के विरूद्ध मुख्यमंत्री निवास पर प्रदर्षन करेगा
दिल्ली भाजपा ने 14 जुलाई को यह घोशणा की कि दिल्ली प्रदेष भाजयुमो दिल्ली के छात्रों के लिए विष्वविद्यालय में दाखिले के लिए कटआॅफ अंक में 4 प्रतिषत की छूट की मांग को लेकर दिल्ली भर में एक अभियान चलायेगा। दिल्ली भाजयुमो उन युवा छात्रों की अनेक सभायें आयोजित करेगा जो दिल्ली विष्विद्यालय में दाखिला नहीं ले सके। हालांकि उन्होंने दिल्ली के विद्यालयों से परीक्षा पास की है। ये छात्र अगले सप्ताह दिल्ली की मुख्यमंत्री षीला दीक्षित के निवास पर कांग्रेस षासन के दौरान 15 वर्शों में सरकार निश्क्रियता के विरूद्ध विरोध प्रदर्षन भी करेंगे।
पूर्वी दिल्ली के विवेकानंद महिला महाविद्यालय के छात्रों और दिल्ली भाजयुमो की रैली को सम्बोधित करते हुये दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री विजय गोयल ने कहा “दिल्ली विष्वविद्यालय के स्नातक स्तरीय कक्षाओं में केवल 30 प्रतिषत से भी कम दिल्ली के छात्र दाखिला ले पाते हैं। 12वीं कक्षा पास करने वाले छात्रों की संख्या और दिल्ली विष्विद्यालय में इन छात्रों के लिए उपलब्ध संख्या में बहुत बड़ा अंतर है। अधिकांष छात्रों को दाखिला मिल ही नहीं पाता।“
दिल्ली के विद्यालयों से पास होने वाले छात्रों को 4 प्रतिषत की छूट देने से दिल्ली विष्वविद्यालय में दाखिला पाने में सहायता मिलेगी। दिल्ली भाजयुमो इस अभियान का नेतृत्व करेगा।
श्री गोयल ने कहा “दिल्ली के महाविद्यालयों में स्नातक स्तर पर 54,000 सीटें हैं। पिछले 15 वर्शों के दौरान कांग्रेस सरकार द्वारा एक भी महाविद्यालय नहीं खोला गया। जबकि दिल्ली विद्यालयों से 12वीं कक्षा पास होने वाले छात्रों की संख्या 1.3 लाख के लभगभ है। सभी 28 सरकारी महाविद्यालय भाजपा सरकार द्वारा ही खोले गये। भाजपा ने युवाओं के लिए अपना एजेन्डा पहले ही जारी कर दिया है और वह इसे लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है।“
“इस अंतर को दूर करने के लिए एक ही रास्ता है वह है महाविद्यालयों की संख्या में वृद्धि करना, प्रभात कालीन महाविद्यालयों में सांध्य कालीन वर्ग षुरू करना और दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में दिल्ली विष्वविद्यालय के प्रतिश्ठित महाविद्यालयों की षाखा खोलना। जिससे कि दिल्ली विष्वविद्यालय में अन्य राज्यों से आवेदन करने वाले छात्रों को दिल्ली आना न पड़े। इससे दिल्ली के छात्रों को दिल्ली विष्वविद्यालय में और अधिक सीटें मिल जायेंगी।“
“युवाओं के लिए भाजपा का दृश्टिकोण स्पश्ट है। हम युवा षक्ति के महत्व को समझते हैं और हम उनकी ऊर्जा को दिल्ली को बेहतर और सुरक्षित बनाने के लिए उपयोग करेंगे। किन्तु इसके लिए हमें उनकी कुछ समस्याओं का निवारण करना होगा। जिनमें से दिल्ली के भीतर उचित फीस देकर उच्च षिक्षा की व्यवस्था करना षामिल है।“
श्री गोयल ने कहा “युवाओं से संबंधित मुद्दों पर भाजपा ने पहले ही एक एजेन्डा जारी कर रखा और पार्टी इसको लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है।“
रैली को सम्बोधित करते हुये भाजयुमो प्रदेष अध्यक्ष श्री गौरव खारी ने कहा “1993 से 1998 तक भाजपा सरकार ने दिल्ली में कम से कम 8 नये महाविद्यालय खोले और पहला तकनीकी विष्वविद्यालय भी खोला। जिसके कारण बड़ी संख्या में छात्रों को दाखिला मिला। उस समय से अब तक दिल्ली विष्वविद्यालय में सीटों की संख्या में कोई वृद्धि नहीं हुई है जबकि आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या में कई गुना वृद्धि हुई है।“
उन्होंने आगे कहा “कांग्रेस सरकार की निश्क्रियता के कारण दिल्ली के युवाओं को नुकसान हो रहा है। आज 90 प्रतिषत अंक लाने के बाद भी दिल्ली के छात्रों को दिल्ली के महाविद्यालयों में दाखिले के लिए संघर्श करना पड़ रहा है। भाजयुमो दिल्ली के सभी महाविद्यालयों मंे दिल्ली के छात्रों को अधिमानता देने के लिए विचार-विमर्ष के लिए दबाव डालेगा। यदि आवष्यक हुआ तो न केवल दिल्ली विष्वविद्यालय में बल्कि अन्य विष्वविद्यालयों में भी दिल्ली के छात्रों को आरक्षण दिया जाना चाहिए।“
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.