पीएम मोदी ने पहले भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में लिया हिस्सा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पहले भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में पांच नॉर्डिक देशों के नेताओं से मुलाकात की और उनसे संबंध बढ़ाने के तौर-तरीकों पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘गुणवत्ता एवं नवोन्मेष का प्रतिनिधित्व करने वाले क्षेत्र से तालमेल और विकास में हमारे साझेदार बनने की संभावना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में स्वीडन, डेनमार्क, आइसलैंड, नॉर्वे और फिनलैंड के नॉर्डिक नेताओं के साथ।’
नॉर्डिक देशों में डेनमार्क, फिनलैंड, आइसलैंड, नॉर्वे और स्वीडन शामिल हैं। शिखर सम्मेलन में डेनमार्क के प्रधानमंत्री लार्स लोक्की रासमुसेन, फिनलैंड के प्रधानमंत्री जूहा सिपिला, आइसलैंड के प्रधानमंत्री कैटरिन जैकोब्सडॉटिर, नॉर्वे की पधानमंत्री एर्ना सोल्बर्ग और स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लॉफवेन मौजूद थे। सम्मेलन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सभी पांच नॉर्डिक देशों के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें की। मोदी अपनी पांच दिवसीय विदेश यात्रा के पहले चरण में यहां पहुंचे हैं। इसके बाद वह ब्रिटेन और जर्मनी जाएंगे।
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.