पूरी दुनिया कोरोना के तीसरी लहर से प्रभावित लेकिन उप्र में नियंत्रित: योगी
बागपत/लखनऊ, 29 जनवरी (अंतिम प्रवक्ता)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागपत में जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर अस्पताल की कोरोना उपचार व्यवस्था को भी देखा।
निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विगत लगभग दो वर्षों से पूरा देश कोरोना महामारी से प्रभावित रहा है। भारत का कोरोना प्रबन्धन दुनिया में सबसे अच्छा साबित हुआ है। इसी प्रबंधन का ही नतीजा रहा है कि लोगों के जीवन एवं जीविका को बचाने की व्यवस्था कारगर सिद्ध हुई है। देश में बनी दोनों वैक्सीन दुनिया की सबसे प्रभावी वैक्सीन में से हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से डरने और भागने की नहीं, बल्कि इससे बचने के लिए सतर्कता और सावधानी की आवश्यकता है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की सेकेंड वेव के बाद अगस्त से सितंबर माह तक थर्ड वेव के आने की आशंका स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा व्यक्त की गई थी। इस पर नियंत्रण के लिए पहले से इंतजाम किए गए। परिणामस्वरूप माह अगस्त-सितंबर में कोई थर्ड वेव नहीं आयी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिसंबर-जनवरी में थर्ड वेव के लक्षण देखने को मिले। पूरी दुनिया थर्ड वेव से प्रभावित है। प्रदेश में थर्ड वेव नियंत्रण में है। आगामी 10 दिनों में इस पर पूरी तरह नियंत्रण किया जा सकता है। इसमें कोई संदेह नहीं रहा। उन्होंने कहा कि थर्ड वेव में संक्रमण को नियंत्रित करने में वैक्सीनेशन ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वैक्सीनेशन के कारण संक्रमित व्यक्तियों पर संक्रमण का असर कम हुआ है। इसके कारण इस वेव में कुल एक्टिव केस के केवल एक प्रतिशत लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती होने की आवश्यकता पड़ी है। वर्तमान में बागपत में कोरोना संक्रमण के कुल 207 एक्टिव मामलों में से केवल तीन मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।
बागपत में लगभग 98 प्रतिशत पात्र लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। यहां 80 प्रतिशत से अधिक लोग वैक्सीन की दूसरी डोज भी प्राप्त कर पूरी तरह से वैक्सीनेट हो गए हैं। बागपत में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान प्रभावी ढंग से चल रहा है। सभी पात्र लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन कराना चाहिए, क्योंकि कोरोना वैक्सीन इसके संक्रमण के प्रति एक अच्छा सुरक्षा कवच प्रदान करती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए प्रदेश में 551 नए ऑक्सीजन प्लॉण्ट लगाये गये हैं। वर्तमान में प्रदेश का हर जिला ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भरता प्राप्त कर चुका है। बागपत में छह ऑक्सीजन प्लॉण्ट स्थापित हुये हैं, यह सभी क्रियाशील हैं।
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.