प्रवासियों को घर पहुंचने में मदद करने के लिए सोनू सूद ने टोल फ्री नंबर जारी किया
अंतिम प्रवक्ता, 26 मई, 2020। अभिनेता सोनू सूद ने कहा कि उन्होंने प्रवासियों को उनके घर पहुंचने में मदद करने के लिए एक टोल फ्री नंबर शुरू किया है। घर पहुंचने की जद्दोजहद में बिना खाना-पानी के तेज धूप में पैदल सैकड़ों मील की यात्रा कर रहे प्रवासी कामगारों की तकलीफों से दुखी सूद ने लॉकडाउन के कारण मुंबई में फंसे मजदूरों को घर भेजने के लिए कई बसों का भी इंतजाम किया। अभिनेता ने कर्नाटक, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश तक मजदूरों को बसों से भिजवाया है। अब उन्होंने एक टोल फ्री नंबर 18001213711 जारी किया है जिसके जरिए जरुरतमंद व्यक्ति उनकी टीम से संपर्क कर सकता है। सूद ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘मुझे रोजाना काफी फोन आ रहे थे, रोज हजारों कॉल आ रहे थे। मेरा परिवार और मित्र लोगों की सूचनाएं एकत्र करने में जुटे हुए थे, तभी हमें एहसास हुआ कि हमसे तमाम ऐसे लोग छूट जाएंगे जो हमसे संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए हमने यह कॉल सेंटर बनाने का फैसला लिया, यह टोल फ्री नंबर है।’’ अभिनेता का कहना है कि इसका लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को उनके घर पहुंचने में मदद करना है।
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.