बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने की मुलाकात योग गुरु बाबा रामदेव से
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को योग गुरु बाबा रामदेव से बीजेपी को समर्थन के लिए संपर्क अभियान के तहत दिल्ली में स्थित उनके फार्म हाउस पर मुलाकात की. इस दौरान बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार ने आर्थिक सुधारों के लिए काम किया है. संकट के समय मोदी जी ने देश को रास्ता दिखाया है. उन्होंने कहा, ये बात सब जानते हैं कि चार साल में मोदी जी ने किया काम किया. उज्जवला योजना से महिलाओं को खुशी हुई है. वहीं इस दौरान अमित शाह ने कहा कि बाबा रामदेव तक पहुंचने का मतलब करोड़ों लोगों तक पहुंचना है. बता दें कि बाबा रामदेव बीजेपी के समर्थक रहे हैं. 2014 में भी बाबा रामदेव ने मोदी और बीजेपी के लिए वोट देने की अपील की थी./ मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 29 मई को पार्टी को समर्थन के लिए संपर्क अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत बीजेपी अध्यक्ष देश की 50 बड़ी हस्तियों से मिलेंगे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री समेत पार्टी के 4000 वरिष्ठ कार्यकर्ता मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए 1 लाख से ज्यादा प्रसिद्ध व्यक्तियों से मुलाकात करेंगे. गौरतलब है कि सबसे पहले अमित शाह ने गुरुग्राम जाकर पूर्व सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग से मुलाकात की थी. उसके बाद संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप से उनके घर जाकर मिले थे और फिर पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव से भी दिल्ली में अमित शाह ने पार्टी के लिए समर्थन मांगा और उनको मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया था.
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.