भय और पक्षपात मुक्त संसदीय व्यवस्था के लिए संवैधानिक जानकारियाँ होना आवश्यक -मनोज तिवारी
श्री मनोज तिवारी ने कहा कि यूथ पार्लियामेंट के माध्यम से युवाओं में जागरुकता पैदा हो रही है और वो संसदीय व्यवस्था को ना सिर्फ जान रहे हैं बल्कि अपना सार्थक नजरिया पेश कर नये भारत की कल्पना में संसदीय व्यवस्था का स्वरूप भी पेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पहली बार सरकार में कौशल विकास मंत्रालय का गठन कर युवाओं को आगे बढ़ने का एक अवसर प्रदान किया और यूथ पार्लियामेंट के माध्यम से युवाओं के सोच के भारत को जानने की कोशिश की जिससे भविष्य के भारत की बुनियाद रखी जा सकेगी।
यूथ पार्लियामेंट में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया जिनमें से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को सांसद श्री मनोज तिवारी ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और बेहतर भविष्य की कामना की। उन्होंने बच्चों को सीख दी कि अपने हुनर से कोई भी अपनी मंजिल तक पहुँच सकता है इसलिए हमें अपने अंदर के हुनर को विकसित करना चाहिए और उसका उचित समय पर बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए|
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.