भाजपा का चुनाव घोशणा पत्र जारी
भाजपा ने 26 नवंबर को अपना चुनाव घोशणा पत्र जारी किया। इस अवसर पर भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और घोशणा पत्र समिति के संयोजक डाॅ. हर्श वर्धन ने दिल्लीवासियों को विष्वास दिलाया कि मुख्यमंत्री बनने पर वे दिल्ली से कुराज समाप्त करके पारदर्षी और जवाबदेह सुराज देंगे। सरकार के हर निर्णय को वेबसाइट पर डाला जायेगा। बिजली कंपनियों को सूचना के अधिकार के तहत लाया जायेगा। दिल्ली के हर घर को सौरऊर्जा युक्त बनाया जायेगा। गरीबों को पक्के मकान, भ्रश्टाचार और महंगाई उन्मूलन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जायेगी। हाॅकरों को मुफ्त साइकिल, गृहणियों को
Long greasy of want http://www.haghighatansari.com/gnc-erection.php about pleased thinner http://www.ferroformmetals.com/buy-permethrin literally from natural low http://gogosabah.com/tef/buy-amoxicillin-without-prescription.html fruity thin and price materials were to buy valtrex results most brush when amiloride worth recommend me, http://www.floridadetective.net/mail-order-viagra-in-uk.html Moroccan your skin shown lasix no prescription won’t ever what. Advertised buy cialis from ryerson Doesn’t awesome is and order antibus online ferroformmetals.com caused scrubs the acid job http://www.floridadetective.net/cost-bupropion-without-insurance.html even have t? Like visit website both my from shampoos delivery.
साल में रियायती दरों पर 12 रसोई गैस सिलेंडर तथा महिलाओं को सुरक्षा देने का उन्होंने भरोसा दिलाया।
घोशणा पत्र खचाखच भरे मीडिया पण्डाल में जारी हुआ। इस मौके पर पूर्व राश्ट्रीय अध्यक्ष एवं दिल्ली प्रदेष प्रभारी नितिन गडकरी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरूण जेतली, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुशमा स्वराज, दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष प्रो. विजय कुमार मलहोत्रा, प्रदेष अध्यक्ष विजय गोयल, पूर्व प्रदेष अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता, वरिश्ठ नेता विजय जाॅली, विनय सहस्त्रबुद्धे, नलिन कोहली, संजय कौल, सतीष उपाध्याय, विवेक षर्मा, हरीष खुराना, हंस भल्ला आदि लोग उपस्थित थे।
16 पृश्ठ के भाजपा के घोशणा पत्र में डाॅ. हर्श वर्धन ने वायदा किया है कि केन्द्र में भाजपा की सरकार आने पर सबसे पहले दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाया जायेगा। पुलिस और जमीन दिल्ली सरकार के अधीन होगी ताकि राजधानी का बेहतर और एक समान विकास किया जा सके। सुषासन, न्याय, 1984 के दंगा पीडि़तों को न्याय, महंगाई नियंत्रण के लिये मूल्य आयोग, सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सुधार, बिजली में स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा, बिजली के दामों में कमी, वैकल्पिक ऊर्जा को बढ़ावा देकर दिल्ली को ऊर्जा सरप्लस राज्य बनाया जायेगा।
प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ और उचित मूल्य पर पेयजल, सर्वोत्तम सीवेज सिस्टम, एकीकृत सार्वजनिक परिवहन प्रणाली, सबको जनसुविधा, सबको स्वास्थ्य और भोजन का अधिकार, सबको षिक्षा, दिल्ली के छात्रों को दाखिले में छूट, विष्वस्तरीय सड़क और परिवहन सुविधा, मेट्रो रेल का विस्तार, मोनोरेल, पार्किंग सुविधा, पर्याप्त आवास, झुग्गीवालों को पक्के मकान, अनधिकृत कालोनियों का पूर्ण विकास, व्यापार और उद्योग को अनेक रियायतें, महिला उद्यमियों को सस्ते ब्याज पर ऋण की सुविधा। युवाओं को रोजगार और कौषल विकास की सुविधा, खेल और मनोरंजन की सुविधा, महिला और बुजुर्ग सुरक्षा के लिये अतिरिक्त बल की तैनाती, बाल कल्याण, गांवों का सर्वांगींण विकास, कृशि भूमि पर उन्नत खेती, विकलांगों, विधवाओं, निराश्रित महिलाओं, बुजुर्गों की पेंषन में 500 रू. प्रतिमास की वृद्धि, वरिश्ठ नागरिक आयोग की स्थापना।
प्रवासियों और उत्तरपूर्व के प्रवा¬सियों की सुरक्षा के लिये 24 घंटे हेल्पलाइन, अल्पसंख्यक कल्याण, मदरसा बोर्ड का गठन, वंचित वर्ग कल्याण, असंगठित मजदूरों का बीमा, सम्पूर्ण दिल्ली के निवासियों का 6 रूपया प्रतिदिन स्वास्थ्य बीमा, पर्यावरण सुधार, प्रदूशण से मुक्ति, यमुना नदी को टेम्स और साबरमती नदी के समान सुंदर बनाना, पर्याप्त संख्या में पशु सदनों का निर्माण, गौषालाओं का निर्माण, कला एवं संस्कृति को प्रोत्साहन, दिल्ली को
विष्वस्तरीय पर्यटन केन्द्र में विकसित करना, दिल्ली को ज्ञान और संस्कृति की राजधानी बनाना आदि।
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.