मनोज तिवारी पर हमला पूरे पूर्वांचल समाज के स्वाभिमान पर प्रहार, आम आदमी पार्टी और केजरीवाल का सामाजिक बहिष्कार करें पूर्वांचल के लोग-जय प्रकाश
नई दिल्ली, 6 नवम्बर। सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल एवं मनीष सिसोदिया के इशारे पर आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान द्वारा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद श्री मनोज तिवारी पर किए गये हमले के विरोध में आज भाजपा के सैकडों कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के निवास पर प्रदर्शन किया और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त विधायक अमानतुल्लाह खान को बर्खास्त करने की माँग की।
कार्यकर्ता चंदगीराम अखाड़े के पास एकत्र हुए और प्रदेश महामंत्री श्री राजेश भाटिया के नेतृत्व मे केजरीवाल एवं विधायक अमानतुल्लाह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल के निवास की ओर बढ़ें। पुलिस द्वारा लगाए गए अवरोधकों को पार करते हुए कार्यकर्ता केजरीवाल के निवास के समीप पहुँचे। कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने भी पानी की तेज बौछारें छोड़ी लेकिन कार्यकर्ता नहीं रुके तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया।
श्री राजेश भाटिया ने कहा कि अमानतउल्लाह खान ने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी पर हमला कर भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता का अपमान किया है, जिसका गली-गली में विरोध होगा। आज का हमारा कार्यक्रम सांकेतिक और शांतिपूर्वक है और हम मांग करते हैं कि केजरीवाल सार्वजनिक रूप से माफी माँगें और आपराधिक इतिहास वाले अमानतउल्लाह खान को बर्खास्त करें। उन्होंने कहा कि लातों के भूत अगर बातों से नहीं माने तो केजरीवाल को उनकी भाषा मे जबाब देंगे कार्यकर्ता।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जय प्रकाश ने कहा कि अपनी आदत से मजबूर केजरीवाल और उनके विधायक अमानतुल्लाह खान ने श्री मनोज तिवारी पर नहीं समूचे पूर्वांचल समाज के स्वाभिमान पर हमला किया है। उन्होंने दिल्ली में बहुसंख्यक पूर्वांचल समाज के लोगों से आह्वान किया कि वो आम आदमी पार्टी और केजरीवाल का सामाजिक बहिष्कार करें और आने वाली छठ पूजा में ऐसे पापी लोगों को छठ घाटों से दूर रखें।
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.