मन की बात में बोले पीएम मोदीए हमारे हर फैसलेए निर्णय का आधार होना चाहिए इंडिया फर्स्ट
मन की बात में बोले पीएम मोदीए .हमारे हर फैसलेए निर्णय का आधार होनाअंतिम प्रवक्ता 28 जून नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने श्मन की बा कार्यक्रम में कहा कि 15 अगस्त आने वाला है। आजादी के 75 वर्ष का अमृत.महोत्सव हमारे लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है। हम देश के लिए जीना सीखें। खुशी इस बात की है कि 21वीं सदी में जो युवक पैदा हुए हैंए ऐसे नौजवान साथियों ने 19वीं और 20वीं शताब्दी की आजादी की जंग को लोगों के सामने रखने का मोर्चा संभाला है। प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि आजादी की जंग. देश के लिए मरने वालों की कथा है। आजादी के बाद के इस समय को हमें देश के लिए जीने वालों की कथा बनाना है। हमारा मंत्र होना चाहिएदृइंडिया फर्स्ट। हमारे हर फैसलेए हर निर्णय का आधार होना चाहिए. इंडिया फर्स्ट। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 78वें एपिसोड में देशवासियों से संवाद करते हुए अपनी बात रख रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहाए साथियोंए अमृत.महोत्सव में देश ने कई सामूहिक लक्ष्य भी तय किए हैं। जैसेए हमें अपने स्वाधीनता सेनानियों को याद करते हुए उनसे जुड़े इतिहास को पुनर्जीवित करना है। आपको याद होगा कि ष्मन की बातष् मेंए मैंने युवाओं से स्वाधीनता संग्राम पर इतिहास लेखन करकेए शोध करने की अपील की थी। मकसद यह था कि युवा प्रतिभाएं आगे आएंए युवा.सोचए युवा.विचार सामने आएए युवा.कलम नई ऊर्जा के साथ लेखन करे। उन्होंने कहा कि मुझे यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि बहुत ही कम समय में ढाई हजार से ज्यादा युवा इस काम को करने के लिए आगे आए हैं। साथियोंए दिलचस्प बात ये है 19वीं.20 वीं शताब्दी की जंग की बात तो आमतौर पर होती रहती हैए लेकिन खुशी इस बात की है कि 21वीं सदी में जो युवक पैदा हुए हैंए ऐसे नौजवान साथियों ने 19वीं और 20वीं शताब्दी की आजादी की जंग को लोगों के सामने रखने का मोर्चा संभाला है।
अपने चर्चित रेडियो कार्यक्रम मन की बात में महान एथलीट और ओलम्पियन मिल्खा सिंह को याद किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहाए जब बात टोक्यो ओलंपिक्स की हो रही होए तो भला मिल्खा सिंह जैसे लीजेंड्री एथलीट को कौन भूल सकता है। कुछ दिन पहले ही कोरोना ने उन्हें हमसे छीन लियाए जब वे अस्पताल में थेए तो मुझे उनसे बात करने का अवसर मिला था। प्रधानमंत्री मोदी ने कहाए जब टैलेंटए डेडिकेशन डिटरमिनेशनए और स्पोर्ट्समैन इस्पिरिट एक साथ मिलते हैंए तब जाकर कोई चैंपियन बनता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि टोक्यो जा रहे हमारे ओलम्पिक दल में भी कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैंए जिनका जीवन बहुत प्रेरित करता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 जुलाई से जापान के टोक्यो में शुरू होने वाले खेलों के महाकुंभ ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए देशवासियों से उनका उत्साहवर्धन करने का आह्वान किया। उन्होंने लोगों से रोड टू ओलंपिक प्रतियोगिता में भी हिस्सा लेने को कहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मासिक रेडियो कार्यक्रम ष्मन की बातष् के 78वें संस्करण को संबोधित करते हुए कहा कि जब प्रतिभाए निष्ठाए दृढ़ निश्चय और खेल भावना एक साथ मिलते हैंए तब जाकर कोई चैंपियन बनता है। टोक्यो जा रहे हमारे ओलिंपिक दल में भी कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैंए जिनका जीवन बहुत प्रेरित करता है। टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रहे प्रवीण जाधवए नेहा कुमारी और दीपिका आदि का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने लोगों का सोशल मीडिया पर रुबीममत4पदकपं के साथ इन खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देकर मनोबल बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने देशवासियों से रोड टू ओलंपिक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का भी आह्वान किया। मोदी ने 1964 में भारत को ओलंपिक पदक दिलाने वाले मिल्खा सिंह को याद करते हुए कहा कि उनके जैसे लीजेंडरी एथलीट को कोई भूल नहीं सकता। उल्लेखनीय है कि खेलों का महाकुंभ यानी ओलंपिक हर चार साल पर होता है लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण 2020 में इसका आयोजन नहीं हो सका। अब साल भर की देरी से जापान के टोक्यो में इसका आयोजन होने जा रहा है। इसकी शुरुआत 23 जुलाई से होगी औरआठ अगस्त को इसका समापन होगा।
नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही वन रैंकए वन पेंशन की मांग को पूरा किया रू राजनाथ सिंह
अंतिम प्रवक्ता 28 जून नई दिल्ली प् लद्दाख के कई स्थानों से सैनिकों को पीछे हटाने के अगले चरण को लेकर चीन से जारी गतिरोध के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को केंद्रशासित प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान वह लेह में पूर्व सैनिकों से मिले और उऩ्होंने कहा कि हमारी सेना के जवानोंए पूर्व सैनिकों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में कितना सम्मान है ये बताने की जरूरत नहीं है। 30.40 वर्षों से वन रैंकए वन पेंशन की समस्या चली आ रही थी। नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही वन रैंकए वन पेंशन की मांग को पूरा किया।
राजनाथ ने यह भी कहा कि सेवा के बाद पुनर्वास की समस्या भी बनी रहती है। इसके साथ ही पुनर्वास महानिदेशालय द्वारा समय.समय पर रोजगार मेलों का भी आयोजन किया जाता हैए जिसमें बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों को रोजगार दिया जाता है। हम इस काम में तेजी लाने की कोशिश कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि आप सभी का उसी तरह ध्यान रखा जाए जिस तरह आप सभी ने देश की सुरक्षा का ध्यान रखा है। इसके बावजूद अगर आप लोगों को कहीं कोई दिक्कत है तो उसके लिए हेल्पलाइन की भी व्यवस्था की गई है। रवानगी से पहले ट्वीट करके राजनाथ सिंह ने कहाए श्नई दिल्ली से लद्दाख के लिए रवाना हो रहा हूं। अपनी यात्रा के दौरानए मैं सैनिकों के साथ बातचीत करूंगा और सीमा सड़क संगठन ;बीआरओद्ध द्वारा निर्मित कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह में भाग लूंगा।श्
बता दें कि राजनाथ सिंह लद्दाख के दौरे पर सैन्य अभियानों की तैयारियों का जायजा लेंगे। दो दिनों पहले ही पिछले साल मई से जारी तनाव को दूर करने के लिए भारत व चीन के राजनयिकों के बीच ताजे दौर की वार्ता हुई है। वह इस दौरान सीमा सड़क संगठन ;बीआरओद्ध द्वारा निर्मित ढांचागत परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। सूत्र बताते हैं कि रक्षा मंत्री पूर्वी लद्दाख में अधिक ऊंचाई पर स्थित सैन्य बेस व संरचनाओं का जायजा लेकर जमीनी स्थिति का मूल्यांकन करेंगे और वास्तविक नियंत्रण रेखा ;एलएसीद्ध पर तैनात जवानों का मनोबल बढ़ाएंगे। फरवरी में समझौते के बाद भारत व चीन द्वारा पैंगोंग झील के पास से सेनाए टैंक व अन्य साजो.सामान को पीछे हटाने के बाद राजनाथ सिंह का पूर्वी लद्दाख का यह पहला दौरा होगा।
कांग्रेस की सरकार होती तो वैक्सीन बनने में 30 से 40 साल लग जाते.आदेश गुप्ता
अंतिम प्रवक्ता 28 जून नई दिल्ली प् भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेण् पीण् नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ष्मन की बातष् समाज को एक दिशा देने के साथ सबके ज्ञानवर्धन का माध्यम है।
प्रदेश भाजपा की ओर से आज दिल्ली के लगभग 2500 बूथों पर ष्मन की बातष् कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिनमें हजारों कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री की बात सुनी। पटेल नगर में आयोजित ष्मन की बातष् कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेण्पीण् नड्डा ने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री देश की सदूर क्षेत्रों में घट रही घटनाओं की जानकारी भी रोचक ढंग से देते हैं। ष्मन की बातष् को गैर राजनीतिक मंच बताते हुए उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने इस कार्यक्रम में कभी राजनीतिक बात नहीं की। इस कार्यक्रम में उन्होंने हमेशा देश और समाज में होने वाली घटनाओं के साथ समाज के हर एक वर्ग को प्रेरित करने का ही प्रयास किया है।
समारोह में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ताए सांसद श्रीमती मीनाक्षी लेखीए कार्यक्रम के संयोजक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजन तिवारीए प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अशोक गोयल देवराहाए प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख श्री नवीन कुमारए जिला अध्यक्ष श्री राजेश गोयलए मंडल अध्यक्ष श्री अजय वधवा और निगम पार्षद श्री रमेश कुमार उपस्थित थे। बाद में श्री नड्डा सहित सभी नेताओं ने वृक्षारोपण भी किया।
श्री जेण्पीण् नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री के ष्मन की बातष् में हमेशा जिन मुद्दों को उठाते हैं और जिस ढंग से पेश करते हैं वह वास्तव में ज्ञानवर्धक होती है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि भविष्य में ष्मन की बातष् कार्यक्रम के बाद किया करें जिससे प्रधानमंत्री द्वारा कही गई बात और मुद्दे पर मंथन भी हो सकेगा और समाज के हर वर्ग को उसकी बेहतर जानकारी भी हो सकेगी। श्री नड्डा ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए जो महिला रेलवे ड्राइवर थीए टैंकर ड्राइवर से लेकर सिप के कैप्टन से बात की। जो यह बताता कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी समाज के हर वर्ग की चिंता करते हैं।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि विपक्षी पार्टियां चाहे वह कांग्रेस हो या फिर दिल्ली में आम आदमी पार्टीए ने जिस तरह से लोगों के अंदर वैक्सीनेशन को लेकर भ्रम फैला रही हैए उस भ्रम को खत्म करने का काम आज के ष्मन की बातष् कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया। आज श्री नरेन्द्र मोदी की कुशल नेतृत्व का देन है कि सिर्फ 9 महीने में ही वैक्सीन बन कर तैयार भी हुई और बड़ी संख्या में लोगों को लगाई भी जा रही है लेकिन यहि अगर कांग्रेस की सरकार होती तो 30 से 40 साल लग जाते जिसको देश ने देखा भी है। राहुल गांधी भ्रम के सिवा कुछ नहीं फैला सकते क्योंकि उनकी सरकार ने सिर्फ यही काम किया है। लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को देश के 135 करोड़ लोगों और उनके स्वस्थ्य की चिंता है। इसलिए देश के गांव.गांव तक आज वैक्सीन पहुंच रही है और ताकि देश कोरोना मुक्त हो सके।
प्रदेश मुख्यालय में जहां कार्यकर्ताओं के बीच राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली भाजपा के प्रभारी श्री बैजयंत जय पांडा शामिल रहे। वहीं चिल्ड्रेन पार्क केशवपुरम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं सांसद डॉण् हर्ष वर्धनए ग्रेटर कैलाश पार्ट.2 में केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला एवं पूर्व उपमहापौर श्री सुभाष भड़ानाए आर्य समाज मंदिर गोविंदपुरी में नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ीए सुभाष मोहल्ला घोंडा चैक में प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सिद्धार्थनए जिला कार्यालय यमुना विहार में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री मनोज तिवारीए गीता भवन कमला नगर में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय गोयलए हौज खास में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्यायए मोहन गार्डन में श्री प्रवेश साहिब सिंह वर्माए संगम विहार में सांसद श्री रमेश बिधूड़ीए संजय पार्क शकरपुर मंडल में सांसद श्री गौतम गंभीरए जिला कार्यालय रोहिणी में सांसद श्री हंसराज हंसए लाजपत नगर में प्रदेश महामंत्री श्री कुलजीत सिंह चहल और जिला कार्यालय आस्था विहार में प्रदेश महामंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओं सहित कार्यक्रम ष्मन की बातष् में शामिल हुए।
इसके अलावा उत्तम नगर में प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री विष्णु मित्तलए केशवपुरम में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजीव बब्बरए विनोद नगर में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवाए बी के दत्त मंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुनील यादवए आर के पुरम में प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बरखा सिंहए वंसत कुमार मंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जयवीर राणा और रोहिणी में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कर्म सिंह कर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ ष्मन की बातष् सुनी।
जम्मू में वायुसेना अड्डे पर दो विस्फोटरू राजनाथ सिंह ने वायुसेना के उप प्रमुख से बात की
अंतिम प्रवक्ता 28 जून नई दिल्ली प् भारतीय वायुसेना इस बात की जांच कर रही है कि रविवार को जम्मू में उसके अड्डे पर हुए कम तीव्रता वाले दो विस्फोट आतंकवादी हमला तो नहीं थे। रक्षा प्रतिष्ठान से जुड़े अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यालय ने बताया कि उन्होंने वायुसेना के उपप्रमुख एयर मार्शल एचएस अरोड़ा से विस्फोटों के संबंध में बात की।उन्होंने बताया कि जांच करने वाले अधिकारी हवाईअड्डे पर विस्फोटकों को गिराने के लिए ड्रोन के संभावित इस्तेमाल की भी छानबीन कर रहे हैं। इस हवाईअड्डे में वायुसेना की विभिन्न संपत्तियां हैं।
भारतीय वायु सेना ;आईएएफद्ध ने ट्वीट किया कि जम्मू वायु सेना स्टेशन के तकनीकी क्षेत्र में रविवार तड़के श्कम तीव्रता वाले दो विस्फोटश् होने की सूचना मिली। इनमें से एक विस्फोट ने एक इमारत की छत को मामूली नुकसान पहुंचायाए जबकि दूसरा विस्फोट खुले क्षेत्र में हुआ।
वायु सेना ने कहाए श्किसी भी उपकरण को कोई नुकसान नहीं हुआ। असैन्य एजेंसियों के साथ मिलकर जांच की जा रही है।ष्ष्रक्षा मंत्री के कार्यालय ने ट्वीट कियाए ष्ष्रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू में वायु सेना स्टेशन पर आज हुई घटना के बारे में वायुसेना के उप प्रमुख एयर मार्शल एचएस अरोड़ा से बात की। एयर मार्शल विक्रम सिंह स्थिति का जायजा लेने जम्मू पहुंच रहे हैं।ष्ष्अधिकारियों ने बताया कि विस्फोटों में आतंकवादी नेटवर्कों की संभावित संलिप्तता समेत विभिन्न पहलुओं की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया को विस्फोटों के बारे में अवगत कराया गया है। वायुसेना प्रमुख शनिवार से बांग्लादेश के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।
केजरीवाल ऑक्सीजन को लेकर हुई लापरवाही के लिए माफी मांगे .आदेश गुप्ता
अंतिम प्रवक्ता 28 जून नई दिल्ली प् प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में ऑक्सीजन कमी से कोरोना पीड़ितों की जान जाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि ऑक्सीजन को लेकर बरती गई लापरवाही के लिए अगर केजरीवाल ने अगले 24 घंटों में माफी नहीं मांगी तो भाजपा प्रदेश भर में उनके खिलाफ आंदोलन चलाएगी।
श्री गुप्ता ने आज प्रदेश कार्यालय में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से बात करते हुए कहा कि आरोप लगाया कि उच्चतम न्यायालय ऑक्सीजन के मुद्दे पर गठित समिति की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली सरकार द्वारा जरुरत से 4 गुना ज्यादा मांग करने के कारण देश के 12 अन्य राज्यों को ऑक्सीजन की कमी का खामियाजा भुगतना पड़ा और हजारों लोगों की जान पर बन आई। इस मौके पर प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख श्री नवीन कुमार जिंदल उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि दिल्ली को जरुरत से 4 गुना ज्यादा ऑक्सीजन मिली लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह नहीं बताया कि उस ऑक्सीजन का कहां और कैसे प्रयोग किया गया। केजरीवाल लोगों की जान जाने का कारण बने हैंए लेकिन अभी तक उन्होंने अपनी कृत्य के लिए माफी नहीं मांगी है।
श्री गुप्ता ने कहा कि भारतीय राजनीति में किसी भी राजनेता ने ऐसी बेशर्मी नहीं दिखाई है। अपनी नाकामी को छिपाने के लिए केजरीवाल ने ऑक्सीजन का बहाना बनाया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपनी गलती और ऑक्सीजन को लेकर भय का वातावरण बनाने के लिए अगले 24 घंटों में माफी नहीं मांगी तो भाजपा उनके खिलाफ जन आंदोलन चलाएगी।
केजरीवाल और उनके मंत्रियों पर आपराधिक मुकदमा चले.आदेश गुप्ता
ऑक्सीजन प्रबंधन दुरुस्त नहीं होने के कारण अफरा.तफरी का महौल बना और लोगों की जाने गई.आदेश गुप्ता
अंतिम प्रवक्ता 28 जून नई दिल्ली प् प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि कोरोना संकट में ऑक्सीजन की सरकार निर्मित कमी से मारे जाने वाले लोगों की वास्तव में हत्या हुई है जिसके लिए केजरीवाल सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है इसलिए केजरीवाल को इस्तीफा देना चाहिए। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि ऑक्सीजन ऑडिट मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय की रिपोर्ट के बाद केजरीवालए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के खिलाफ हत्या और आपराधिक षडयंत्र के मामलों में मुकदमें दर्ज होने चाहिए।
उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली में ऑक्सीजन की भारी मांग के बाद एक ऑडिट समिति गठित की थी। इस समिति की अंतरिम रिपोर्ट में दिल्ली सरकार को जरुरत से 4 गुना ज्यादा ऑक्सीजन की मांग करने का दोषी ठहराते हुए कहा गया है कि इस तरह की मांग से देश के दूसरे राज्यों में भी ऑक्सीजन संकट खड़ा हो सकता था। समिति की रिपोर्ट के हवाले से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ताए नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी और प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अशोक गोयल देवराहा ने आज एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भाजपा ने केजरीवाल सरकार की नाकामीए कुप्रबंध और विफलताओं को लेकर जो भी आरोप लगाए थेए वे सभी सिद्ध हो गए हैं। ऐसे में अगर कहा जाए कि दिल्ली में कोरोना संकट में ऑक्सीजन की सरकार निर्मित कमी से मारे जाने वाले लोगों की वास्तव में हत्या हुई है तो गलत नहीं होगा। संयुक्त प्रेसवार्ता में प्रदेश प्रवक्ता श्री तजिंदर पाल सिंह बग्गा उपस्थित थे।
श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने कोरोना संकट में जिस तरह की आपराधिक लापरवाही भरी गलतियां की हैए वे अक्षम हैं। हजारों लोगों की जान लेने वाली केजरीवाल सरकार इस्तीफा दें और अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाए। साथ ही केजरीवाल और उनके मंत्रियों पर आपराधिक मुकदमा चले। उन्होंने कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन वितरण प्रबंधन सुव्यस्थित तरह से नहीं था। जरुरत कम होने के बावजूद केंद्र सरकार ने दिल्ली को ऑक्सीजन ज्यादा दीए लेकिन प्रबंधन में कमी की वजह से कहीं 48 घंटों का ऑक्सीजन बचे होने की जानकारी मिली तो कहीं 48 मिनट की। जिससे घबराहट के चलते अफरा.तफरी मची और लोगों की जाने गई।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार कोरोना संकट में अपनी हर नाकामी को ऑक्सीजन के मुद्दे के तले छिपाने की साजिश करती रहीए लेकिन न्यायालय की रिपोर्ट से स्पष्ट है कि अपनी गलतियों को छिपाने के लिए ही सरकार जरुरत से 4 गुना ज्यादा ऑक्सीजन की मांग करती रही। जब जरुरत केवल 209 मीट्रिक टन की थी तो 1140 मीट्रिक टन की मांग की गई और सारा दोष केंद्र सरकार पर डालने की साजिश रची गई।
नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कड़े शब्दों में केजरीवाल की आलोचना करते हुए उन्हें सीधे.सीधे अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों का दोषी ठहराया है। उन्होंने उपराज्यपाल से मांग की कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवालए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन पर हत्या का मुकदमा चलाया जाए।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने दिल्ली सरकार पर कोरोना संकट के समय विफलता के जो भी आरोप लगाए वे सभी अब सिद्ध हो गए हैं। दिल्ली के बड़े अस्पतालों के प्रबंधको ने ऑक्सीजन न मिलने के लिए दिल्ली सरकार को दोषी ठहराया था जिस पर अब न्यायालय की समिति की मोहर लग गई है।
प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अशोक गोयल देवराहा ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार के झूठ की अब पोल खुल चुकी है। विज्ञापनों और आरोपों के दम पर अपनी नाकामियों को केंद्र के सिर मढ़ने में माहिर केजरीवाल सरकार अब बेनकाब हो चुकी है।
भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार का यह इतिहास रहा है कि वे न तो संवैधानिक व्यस्थाओं को मानते हैं और न ही जनकल्याण योजनाओं को। उनका एकमात्र उद्देश्य सरकार में रहकर अपने निजी हितों को साधना है जिसमें मंत्रीमंडल सहित आप विधायक लगे हुए हैं। कोरोना जैसी महामारी के समय भी ऑक्सीजन की कमी के नाम पर इसकी कालाबाजारी कर ये सभी अपनी कमाई में जुटे रहे।
आपातकाल का वह दौर जब याद आता है तो रुह कांप जाती है.प्रोफेसर विजय कुमार मल्होत्रा
चाअंतिम प्रवक्ता 28 जून नई दिल्ली प् प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस ने आपातकाल के दौरान भारतीय संस्कृति और लोकतंत्र को जितना नुकसान पहुंचाया हैए उसकी भरपाई कठीन है। आपातकाल के 46 वर्ष पूरा होने पर प्रदेश कार्यालय में आयोजित आपातकाल बंदी सम्मान समारोह में उन्होंने कहा कि सत्ता में बने रहने के लिए तत्कालिन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र का बर्बरतापूर्वक दमन किया। सम्मान समारोह में पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर विजय कुमार मल्होत्राए श्री धर्मवीर शर्माए श्री मूलचंद चावलाए श्री ओ पी बब्बरए डॉ नंद किशोर गर्गए श्री राधे श्याम गुप्ताए श्री विवेक शर्माए श्री हरबंस उप्पल सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन प्रदेश उपाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने किया।
श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि 1975 का साल भारतीय राजनीति का काला अध्याय साबित हुआ क्योंकि जिस बर्बरता से सत्ता लोभ में आपातकाल का विरोध करने वालो को गिरफ्तार कर जेल में डाला गयाए वह पूरी तरह से लोकतंत्र का गला घोटना था। उन्होंने कहा कि बाद में जनता ने श्रीमती इंदिरा गांधी और कांग्रेस का जो हश्र किया उससे भी कांग्रेस ने सबक नहीं सीखा। जनसंघ ने तब भी लोकतंत्र को बचाने के लिए बलिदान दिया और आज भी भाजपा लोकतंत्र को बढ़ाने के लिए हर प्रयास कर रही है। लेकिन आपातकाल जैसी घटना से कांग्रेस के चरित्र को समझा जा सकता है कि जब वह सत्ता में होते हैं तो कैसा व्यवहार करते हैं। मीडियाए प्रेस सभी पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई थी।
श्री गुप्ता ने कहा कि आज अगर भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है तो उसमें कही न कही उन सभी महानपुरुष का बलीदानए तप और संघर्ष छिपा है जिन्होंने आपातकाल का विरोध किया और यातनाएं सही। श्रीमती इंदिरा गांधी को हिटलर की संज्ञा देते हुए श्री गुप्ता ने उन सभी संघर्षकर्ताओं का धन्यवाद किया जिन्होंने आपातकाल जैसी निर्मम और निरंकुश निर्णय का विरोध किया। उन्होंने कहा कि अगर भारत को लोकतंत्र के मूल्यों के आधार पर आगे बढ़ना है तो आने वाली पीढ़ी को भी आपातकाल जैसी बर्बर घटना के बारे में जानने की जरुरत है।
प्रोफेसर विजय कुमार मल्होत्रा ने कहा कि आपातकाल का वह दौर जब याद आता है तो रुह कांप जाती है क्योंकि उस वक्त जिन लोगों को जेल में बंद किया गया थाए उनके घर किसी की मृत्यु होए शादी हो या फिर अन्य कोई समारोह उसमें शामिल नहीं होने की इजाजत नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि एक जेल के कमरे में जहां तीन से चार लोग सही से नहीं रह पाते वहां 20.20 लोगों को जानवरों की तरह बंद किया गया थाए आप सभी उसके साक्षी हैं।
सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 को मिल सकता है बॉडी कंपोजिशन मॉनिटर
अंतिम प्रवक्ता 28 जून नई दिल्ली प् दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज सैमसंग एक बॉडी कंपोजिशन मॉनिटर जोड़ने की संभावना कर रहा है जो उपयोगकताओं के स्वास्थ्य के लिए और ज्यादा बेहतर साबित हो सके। सेंसर पहनने वाले के शरीर की संरचना को मापता हैए जिसमें शरीर में वसा से मांसपेशियों का अनुपात भी शामिल है। मैक्स वेनबैक के अनुसारए सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 में बायोइलेक्ट्रिकल इम्पीडेंस एनालिसिस ;बीआईएद्ध सेंसर शामिल होगाए जो आमतौर पर स्मार्ट स्केल पर पाया जाने वाला फीचर है। एंड्रॉइड अथॉरिटी ने बताया कि बीआईए मानव शरीर की संरचनाए या मांसपेशियों और अन्य ऊतकों में वसा के प्रतिशत को मापने का एक तरीका है। सेंसर शरीर के माध्यम से भेजे गए कम वोल्टेज करंट के प्रतिबाधा या व्यवधान को पढ़ता है। बीआईए इस डेटा का उपयोग यह अनुमान लगाने के लिए करता है कि क्या पहनने वाला बहुत दुबला या मोटा है क्योंकि हड्डीए मांसपेशियोंए वसा और अन्य ऊतकों में अलग.अलग विद्युत प्रतिरोध गुण होते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि डोयलेस्टाउन हेल्थ के अनुसारए वर्तमान बीआईए सेंसर आमतौर पर एक मरीज के विपरीत हाथ और पैर पर दो इलेक्ट्रोड लगाते हैं। सैमसंग सर्किट को पूरा करते हुएए पहनने वाले को अपने दूसरे हाथ से घड़ी के एक हिस्से को छूने के लिए कह कर इससे निजात पा सकता है। 2019 में दायर एक पेटेंट ;एचध्टी पेटेंटली एप्पलद्ध से पता चलता है कि सैमसंग इस समाधान का इस्तेमाल कर सकता है। पहनने योग्य पर बीआईए रीडिंग उन लोगों के लिए एक मूल्यवान अतिरिक्त हो सकती है जो मांसपेशियों का निर्माणए सामान्य स्वास्थ्य की निगरानीए या वसा को खत्म करना चाहते हैं। यह वीओ 2 मैक्स जैसे अन्य प्रदर्शन मेट्रिक्स के साथ भी प्रभावी ढंग से समन्वयित होगा। जबकि गैलेक्सी वॉच 3 पहनने योग्य सबसे प्रभावी फिटनेस ट्रैकिंग नहीं थीए ऐसा लगता है कि सैमसंग अपने वियरेबल्स के इस पहलू को बेहतर बनाना चाहता है। सैमसंग द्वारा 28 जून को गैलेक्सी वॉच 4 और गैलेक्सी वॉच 4 एक्टिव का अनावरण करने की उम्मीद है।
तमिलनाडु ने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण जीतने वाले एथलीटों के लिए 3 करोड़ रुपये देने की घोषणा की
अंतिम प्रवक्ता 28 जून नई दिल्ली प् तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमण्केण् स्टालिन ने 23 जुलाई से शुरू हो रहे टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले एथलीटों को 3 करोड़ रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने शनिवार को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एथलीटों और खिलाड़ियों के लिए आयोजित एक विशेष कोविड टीकाकरण शिविर में संबोधित करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि रजत पदक विजेताओं को दो करोड़ रुपये नकद और कांस्य पदक विजेताओं को एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे। तमिलनाडु से नेत्रा कुमाणनए वरुण ठक्कर और केण्सीण् गणपति ;नौकायनद्धए जीण् साथियन और एण् शरत कमल ;टेबल टेनिसद्धए सीण्एण्भवानी देवी ;बाड़बाजीद्ध और पैरालिंपियन टीण् मरिअप्पन ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है। स्टालिन ने समारोह के दौरान एक खिलाड़ी के रूप में अपने युवा दिनों को याद किया और कहा कि खेल एक प्रमुख संबंधक है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सचिन तेंदुलकरए कर्णम मल्लेश्वरीए एमण्एसण् धोनीए पीण्टीण् उषा और मिल्खा सिंह देश के युवाओं की पीढ़ियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहेंगे। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने कहा कि द्रमुक ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था कि राज्य के चार क्षेत्रों में एक ओलंपिक अकादमी की स्थापना की जाएगी और किए गए इस वादे को पूरा किया जाएगा।
कैबिनेट सचिव की अगुवाई वाली समिति ने बैंकों के निजीकरण के मुद्दे पर विचार.विमर्श किया
अंतिम प्रवक्ता 28 जून नई दिल्ली प् सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के निजीकरण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। इसी मुद्दे पर पर कैबिनेट सचिव की अगुवाई में हाल में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई थीए जिसमें विभिन्न नियामकीय और प्रशासनिक मुद्दों पर विचार किया गया। इससे इस प्रस्ताव को विनिवेश पर मंत्री समूह या वैकल्पिक तंत्र ;एएमद्ध के पास मंजूरी के लिए रखा जा सकेगा। सूत्रों ने बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा अपने 2021 के बजट भाषण में इस बारे में घोषणा की गई थीए जिसके बाद नीति आयोग ने अप्रैल में कैबिनेट सचिव की अगुवाई में विनिवेश पर सचिवों के समूह को निजीकरण के लिए कुछ बैंकों के नाम सुझाए थे। सूत्रों ने बताया कि 24 जून बृहस्पतिवार को हुई इस उच्चस्तरीय बैठक में नीति आयोग की सिफारिशों पर विचार किया गया। सूत्रों ने कहा कि यह समिति इस बारे में सभी तरह की खामियों को दूर करने के बाद बाद छांटे गए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का नाम वैकल्पिक तंत्र को भेजेगी। कैबिनेट सचिव की अगुवाई वाली समिति में आर्थिक मामलों के विभागए राजस्वए व्ययए कॉरपोरेट मामलों कऔर विधि मामलों के अलावा प्रशासनिक विभाग के सचिव भी शामिल हैं। समिति में सार्वजनिक उपक्रम विभाग तथा लोक संपत्ति एवं प्रबंधन विभाग ;दीपमद्ध के सचिव भी शामिल हैं। सूत्रों ने कहा कि समिति ने निजीकरण की संभावना वाले बैंकों के कर्मचारियों के हितों के संरक्षण से जुड़ मुद्दों पर भी विचार.विमर्श किया। एएम की मंजूरी के बार इस मामले को प्रधानमंत्री की अगुवाई वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल को अंतिम मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। कैबिनेट की मंजूरी के बाद निजीकरण के लिए जरूरी नियामकीय बदलाव किए जाएंगे। सूत्रों का कहना है कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक का निजीकरण हो सकता है।
एफपीआई ने जून में भारतीय बाजारों में 12ए714 करोड़ रुपये डाले
अंतिम प्रवक्ता 28 जून नई दिल्ली प् विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ;एफपीआईद्ध ने जून में भारतीय बाजारों में शुद्ध रूप से 12ए714 करोड़ रुपये डाले हैं। इससे पिछले दो माह के दौरान वे शुद्ध बिकवाल बने रहे थे। मई में एफपीआई ने भारतीय बाजारों से 2ए666 करोड़ रुपये और अप्रैल में 9ए435 करोड़ रुपये निकाले थे। डिपॉजिटरी सेवा कंपनियों के आंकड़ों के अनुसारए एक से 25 जून के दौरान एफपीआई ने शेयरों में 15ए282 करोड़ रुपये डाले। इस दौरान उन्होंने ऋण या बांड बाजार से 2ए568 करोड़ रुपये निकाले। इस तरह उनका शुद्ध निवेश 12ए714 करोड़ रुपये रहा। बजाज कैपिटल के संयुक्त चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संजीव बजाज ने कहा कि जून में भारतीय बाजारों में प्रवाह अनुकूल वैश्विक संकेतकों तथा भारतीय अर्थव्यवस्था के परिदृश्य में सुधार की वजह से बढ़ा है। कोविड.19 के मामलों में कमी के बीच अंकुशों में ढील दी गई है तथा टीकाकरण की रफ्तार भी बढ़ी है। कोटक सिक्योरिटीज के कार्यकारी उपाध्यक्ष ;इक्वटी तकनीकी अनुसंधानद्ध श्रीकान्त चौहान ने कहा कि कुल मिलाकर इस सप्ताह एमएससीआई इमर्जिंग मार्केट इंडेक्स करीब 1ण्49 प्रतिशत बढ़ा है। उन्होंने कहा कि इस महीने आज की तारीख तक भारत और इंडोनेशिया को छोड़कर अन्य उभरते तथा एशियाई बाजारों से एफपीआई ने निकासी की है।
अप्रैल में कोयला आयात 30 प्रतिशत बढ़कर 2ण्2 करोड़ टन पर
अंतिम प्रवक्ता 28 जून नई दिल्ली प् देश का कोयला आयात अप्रैल में 30ण्3 प्रतिशत बढ़कर 2ण्22 करोड़ टन पर पहुंच गया। आपूर्ति चिंता तथा मानसून से पहले कोयले का भंडारण करने की वजह से आयात बढ़ा है। एमजंक्शन सर्विसेज के अस्थायी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। पिछले साल अप्रैल में भारत का कोयला आयात 1ण्70 करोड़ टन रहा था। एमजंक्शन सर्विसेज ने कहाए ष्ष्अप्रैलए 2021 में प्रमुख और गैर.प्रमुख बंदरगाहें से भारत का कोयला और कोक आयात पिछले साल के समान महीने से 30ण्3 प्रतिशत बढ़ा है। अप्रैलए 2021 में आयात 2ण्22 करोड़ टन रहा हैए जो इससे पिछले साल समान महीने में 1ण्70 करोड़ टन था।ष्ष् एमजंक्शन सर्विसेज लिण् के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ;सीईओद्ध विनय वर्मा ने कहाए ष्ष्मानसून से पहले भंडारण की मांग और आपूर्ति चिंता के बीच समीक्षाधीन महीने में कोयला आयात बढ़ा है। हाल के समय में आपूर्ति प्रभावित होने से वैश्विक बाजारों में कोयले की कीमतें बढ़ी हैं।ष्ष् एमजंकशन टाटा स्टील और सेल का संयुक्त उद्यम है। यह एक बी2बी ई.कॉमर्स कंपनी है जो कोयले पर शोध रपट भी प्रकाशित करती है। अप्रैल में कुल आयात में नॉन.कोकिंग कोयले का हिस्सा 1ण्53 करोड़ टन रहाए जो पिछले साल समान महीने में 1ण्22 करोड़ टन था। वहीं इस दौरान कोकिंग कोयले का आयात बढ़कर 47ण्4 लाख टन पर पहुंच गयाए जो अप्रैलए 2020 में 32ण्3 लाख टन था। वित्त वर्ष 2020.21 में कुल कोयला और कोक आयात 21ण्59 करोड़ टन रहाए जो 2019.20 के 24ण्71 करोड़ टन से 12ण्6 प्रतिशत कम है।
ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों पर दबाव नहीं बनाना हैए पीएम मोदी
अंतिम प्रवक्ता 28 जून नई दिल्ली प् प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ष्मन की बातष् में तोक्यो ओलंपिक में भाग लेने जा रहे कई खिलाड़ियों के संघर्ष की कहानी सुनाई और देशवासियों से अपील की कि वे प्रतियोगिता के दौरान किसी खिलाड़ी पर दबाव न बनाएंए बल्कि खुले मन से उनका साथ देकर उत्साहवर्धन करें। इस कार्यक्रम की 78वीं कड़ी में लोगों के साथ अपने विचार साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने महान धावक मिल्खा सिंह को भी याद किया और कहा कि खेलों के प्रति वह बहुत भावुक और समर्पित थे। मिल्खा ;91द्ध का एक महीने तक कोरोना संक्रमण से जूझने के बाद चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर अस्पताल में पिछले दिनों निधन हो गया था। मोदी ने कहा कि जब प्रतिभाए समर्पणए दृढ़ता और खेल भावना का एक साथ मिलन होता है तब जाकर कोई विजेता बनता है और भारत में तो अधिकांश खिलाड़ी ऐसे हैं जो छोटे.छोटे शहरोंए कस्बों और गांवों से निकल करके आते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि तोक्यो ओलंपिक में भाग लेने जा रहे खिलाड़ियों के दल में भी कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैंए जिनका जीवन बहुत प्रेरित करता है। इस कड़ी में उन्होंने तीरंदाज प्रवीण जाधवए महिला हॉकी दल की सदस्य नेहा गोयलए महिला तीरंदाज दीपिका कुमारीए पैदल चाल ;रेस वॉकिंगद्ध की धाविका प्रियंका गोस्वामीए भाला फेंक प्रतियोगिता के खिलाड़ी शिवपाल सिंह और मुक्केबाज मनीष कौशिक सहित कुछ अन्य खिलाड़ियों के संघर्ष की कहानी सुनाई और बताया कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद इन खिलाड़ियों ने खेलों की दुनिया में एक मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहाए ष्ष्जीवन में हम जहां भी पहुंचते हैंए जितनी भी ऊंचाई प्राप्त करते हैंए जमीन से ये जुड़ावए हमेशा हमें अपनी जड़ों से बांधे रखता है। संघर्ष के दिनों के बाद मिली सफलता का आनंद भी कुछ और ही होता है। तोक्यो जा रहे हमारे खिलाड़ियों ने बचपन में साधनों.संसाधनों की हर कमी का सामना कियाए लेकिन वो डटे रहेए जुटे रहे।ष्ष् मोदी ने कहा कि ऐसे तो अनगिनत नाम हैं और तोक्यो जा रहे हर खिलाड़ी का अपना संघर्ष एवं बरसों की मेहनत रही है। उन्होंने कहाए ष्ष्वह सिर्फ अपने लिए ही नहीं जा रहेए बल्कि देश के लिए जा रहे हैं। इन खिलाड़ियों को भारत का गौरव भी बढ़ाना है और लोगों का दिल भी जीतना है और इसलिए मैं आपको भी सलाह देना चाहता हूं। हमें जाने.अनजाने में भी हमारे इन खिलाड़ियों पर दबाव नहीं बनाना हैए बल्कि खुले मन सेए इनका साथ देना हैए हर खिलाड़ी का उत्साह बढ़ाना है।ष्ष् प्रधानमंत्री ने देशवासियों से सोशल मीडिया पर तोक्यो ओलंपिक में भाग लेने जा रहे खिलाड़ियों के समर्थन और उत्साहवर्धन के लिए ष्ष्चीयर फॉर इंडियाष्ष् हैशटेग से अभियान चलाने की गुजारिश की। मिल्खा सिंह को याद करते हुए मोदी ने कहा कि जब वह अस्पताल में भर्ती थे और कोरोना से जूझ रहे थे तब उन्होंने उनसे बात की थी। मोदी ने बताया कि उन्होंने मिल्खा सिंह से आग्रह किया था इस बार जब भारतीय खिलाड़ी तोक्यो जाएं तब उन्हें भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाना है और अपने संदेश से प्रेरित करना है। उन्होंने कहाए ष्ष्वह खेल को लेकर इतना समर्पित और भावुक थे कि बीमारी में भी उन्होंने तुरंत ही इसके लिए हामी भर दीए लेकिनए दुर्भाग्य से नियति को कुछ और मंजूर था।ष्ष् पिछले साल स्थगित किए गए तोक्यो ओलंपिक खेल 23 जुलाई से शुरू होंगे जिसके लिए अभी तक 100 से ज्यादा भारतीय खिलाड़ियों ने क्वालीफाई कर लिया है। पैरालंपिक इसके एक महीने बाद शुरू होंगे।
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.