महंगाई का विरोध करने के लिए मुस्लिम महिलाओं ने प्याज की राखी बांधी
नई दिल्ली, 20 अगस्तः राखी के पावन अवसर पर प्रदेष कार्यालय में बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलायें एकत्रित हुईं। महंगाई पर विरोध जताने का एक नया तरीका अपनाते हुये उन्होंने भाजपा दिल्ली प्रदेष अध्यक्ष श्री विजय गोयल को प्याज की राखी बांधी। इस अवसर श्री विजय गोयल ने उन्हें आज के जमाने की सबसे महंगी चीज जो गृहणी के लिए है, दो-दो किलो प्याज उपहार स्वरूप दी। उन्होंने कहा कि इस महंगाई के जमाने में मेरी मुस्लिम बहनों के लिए प्याज से अच्छा कोई उपहार हो नहीं सकता।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेष अध्यक्ष श्री आतिफ रषीद के कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय भी आज महंगाई से उतना ही त्रस्त है जितना की अन्य लोग। उन्होंने कहा कि हमसब मिलकर इस महंगाई की जननी कांग्रेस सरकार को दिल्ली की गद्दी से बेदखल करेंगे और भाजपा का सुषासन लायेंगे। इस अवसर पर प्रदेष महामंत्री श्री रमेष बिधूड़ी, अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेष मंत्री श्रीमती जहांआरा अंसारी, श्री रिजवान चैधरी, मोहम्मद सगीर, श्रीमती
सोनी खान, श्रीमती षमीमा, श्रीमती रूबी एवं श्रीमती षहाना असलम उपस्थित
थीं।
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.