मुरादाबाद में सपा विधायक और उनके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अंतिम प्रवक्ता, 23 मई, 2020। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में लाकडाउन का उल्लंघन कर चौराहे पर भीड इकट्ठा करने के आरोप में समाजवादी पार्टी(सपा) विधायक हाजी इकराम कुरैशी और उनके बेटे के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी पूनम सिरोही ने बताया कि समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक हाजी इकराम कुरैशी और उनके बेटे उबैद कुरैशी ने शुक्रवार को हॉटस्पाट इलाके में भूड़ा का चौराहे के पास भीड़ इकट्ठा की। उन्होंने लाकडाउन की सख्ती के बावजूद विश्व स्वास्थ्य संगठन(डब्ल्यूएचओ) तथा गृहमंत्रालय द्वारा जारी गाईड लाईन की अनदेखी करते हुए राशन बांटा।
उन्होंने बताया कि विधायक हाजी इकराम कुरैशी और उनके बेटे उबैद कुरैशी के खिलाफ धारा 188,269,270 के तहत कल देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सपा के विधायक इकराम कुरैशी तथा उनके बेटे उबैद पर आरोप है कि उन्होंने लाकडाउन के चलते हाटस्पाट इलाके में स्थानीय लोगों तथा नियमों की परवाह न करते हुए अपने कार्यालय पर खानदानी पंरपराओं का हवाला देकर राशन आदि बांटने की आड में भीड़ जुटाई।
पुलिस ने उन्हें जब लोगों की जान खतरे में डालने की बाबत समझाने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि यह हमारी सदियों से चली आ रही खानदानी परंपरा है। जिसे वे मुलतवी नहीं कर सकते हैं। हर साल की तरह गरीबों को राशन बाटेंगे। विधायक के साथ उनके बेटे भी थे।
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.