मैं केजरीवाल से पूछना चाहता हूँ कि आपने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को ईमानदार बताकर दिल्ली की जनता का विश्वास तो पा लिया लेकिन अपने विधायको से भ्रष्टाचार करवाकर दिल्ली की जनता के साथ धोखा क्यों कर रहे है-मनोज तिवारी
नई दिल्ली, 09 मार्च। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने आज प्रदेश कार्यलाय पर आयकर विभाग के छापे में आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान के घर से 2.56 करोड़ रूपये बरामद होने और आम आदमी पार्टी के नेताओं व मंत्रियों के भ्रष्टाचार में संलिप्तता को लेकर प्रेस वार्ता की। इस प्रेस वार्ता में मीडिया सह प्रभारी श्री नीलकांत बक्शी एवं मीडिया प्रमुख श्री अशोक गोयल देवराहा उपस्थित थे।
पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने कहा कि आयकर विभाग की टीम ने आज आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान के घर से लगभग 2.56 करोड़ कैश रूपये बरामद किये। सवाल यह उठता है कि 2.56 करोड़ रूपये केजरीवाल के विधायक के पास आया कहां से यह पैसा, किसका है कहीं केजरीवाल ने ही तो अपना भ्रष्टाचार का पैसा इधर-उधर नहीं छुपाया है। भ्रष्टाचार के विरोध में बड़े-बड़े बयान व देशभक्ति के भाषण देने वाली केजरीवाल सरकार के मंत्री व विधायकों पर ही भ्रष्टाचार के मामले क्यों दर्ज होते है। ईमानदारी की बात करने वाले केजरीवाल अपने भ्रष्ट नेताओं व विधायकों पर चुप्पी क्यों साध लेते है। हर बात को सोशल मिडिया के माध्यम से ट्वीटर पर तुरन्त टिप्पणी करने वाले केजरीवाल अपने भ्रष्ट नेताओं पर क्यों कुछ नहीं बोलते है। नीरव मोदी और विजय माल्या देश के किसी भी कौने में दिखे केजरीवाल उस पर तुरन्त प्रतिक्रिया देते है पर आम आदमी पार्टी के नेताओं के भ्रष्टाचार पर चुप्पी क्यों ?
श्री तिवारी ने कहा कि ये वही केजरीवाल है जिन्होंने खुले मंच से दिल्ली की जनता के बीच झूठ बोलकर अपने विधायकों के लिए वोट मांगते हुये कहा था कि आम आदमी पार्टी का हर नेता ईमानदार है। हमने शोध करके इन लोगों को टिकट दिया है ये लोग दिल्ली की जनता के हितों के लिए काम करेगें। मैं केजरीवाल से पूछना चाहता हूँ कि आपने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को ईमानदार बताकर दिल्ली की जनता का विश्वास तो पा लिया लेकिन अपने विधायको से भ्रष्टाचार करवाकर दिल्ली की जनता के साथ धोखा क्यों कर रहे है। कांग्रेस ने भ्रष्टाचार करके अवैध तरीके से लोन देने के बाद लोगों को देश के बाहर भेज दिया और केजरीवाल आज उन्हीं भ्रष्टाचारियों का समर्थन करने वाली कांग्रेस के सामने गठबंधन की भीख मांग रहे है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेन्स की नीति से डरकर लोन लेकर देश छोड़कर भागने वालो को जल्द देश में वापिस लाया जायेगा। केजरीवाल को अपने विधायक नरेश बाल्यान के भ्रष्टाचार पर दिल्ली की जनता को जवाब देना चाहिए जो दिल्ली के विकास में खर्च होने वाले बजट का करोडो रुपयों पर डाका डाल रहे है। आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान पहले भी भ्रष्टाचार में लिप्त रहे है। 2015 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान जहां नरेश बाल्यान पर अवैध शराब का जखीरा 5,964 बोतलें इकट्ठा करने का आरोप लग चुका है जिनका प्रयोग चुनाव में बांटने के लिए करना था। आचार संहिता के उल्लंघन, सरकारी अधिकारी को धमकी देने व हमला करने को लेकर भी उन पर तीन मामले दर्ज हुए थे। जबकि 2016 में मारपीट के एक मामले में नरेश बाल्यान को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
श्री तिवारी ने कहा कि भष्ट्राचार के विरोध में आंदोलन से जन्मी आम आदमी पार्टी के विधायक, मंत्री व नेताओं पर भ्रष्टाचार के कई मामले दर्ज है। 2017 में सत्येंद्र जैन की 220 बीघा जमीन, बेनामी प्रॉपर्टी एक्ट के तहत सीज की जा चुकी है। आम आदमी पार्टी के ही मंत्री कैलाश गहलौत पर भी सीबीआई ने आय से अधिक सम्पत्ति मामले में कार्यवाही की थी। सत्ता में आने के बाद दिल्ली के लगभग सभी मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के मामले दर्ज है जिनमें टॉक टू एके आयोजन में सिसोदिया के खिलाफ, प्रीमियम बस सेवा मामले में श्रम मंत्री गोपाल राय, खाद्य आपूर्ति मामले में आसिम अहमद पर भ्रष्टाचार के मामले दर्ज है जनलोकपाल कानून को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता श्री अन्ना हजारे के साथ लड़ाई शुरू करने वाले अरविन्द केजरीवाल ने जनता के सामने साफ-सुथरी राजनीति के लिए वायदा किया था लेकिन सत्ता का सुख भोगने में व्यस्त केजरीवाल का दिल्ली की जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है।
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.