योगी का दम, बदले-बदले नजर आ रहे हैं पुलिसवाले और बाबू
यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के 10 दिन हो गए हैं। पहले दिन से ही सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन मुड में नजर आ रहे हैं। थानों से लेकर अस्पतालों के अचानक दौरे पर पहुंचे सीएम ने साफ संदेश दिया कि अधिकारी और कर्मचारी चुस्त-दुरुस्त रहें और जनता के बीच जाकर काम करें। सीएम योगी ने ताबड़तोड़ कई फैसले लिए। इसका असर भी अब दिखने लगा है। पुलिसवाले मुस्तैद हैं तो तमाम विभाग अपने-अपने काम में जुट गए हैं।
मुजफ्फरनगर से बड़ौत को जोड़ने वाली जिस सड़क का काम सात सात से लटका पड़ा था, अब सड़क पर रोड रोलर चल रहे हैं। योगी सरकार के शपथ ग्रहण के बाद सड़क निर्माण में आई तेजी से लोग बेहद खुश दिखे।
देवरिया की सड़कों पर भी तेजी से काम चलता हुआ दिख रहा है। गडढों में मिट्टी भरी जा रही है। मुस्तैदी का आलम इसी से दिखता है कि काम कर रहे एक कर्मचारी ने बताया कि इन्सट्रक्सन है कि गड्ढा नहीं छोड़ें, देवरिया के जिलाधिकारी अबरार अहमद ने बताया की अधिशाषी अभियंता निर्माण खंड से बात किया है। पंद्रह जून तक सड़कों को गड्ढामुक्त की कार्ययोजना बना रहे हैं। हफ्ते भर में पूरी कर देंगे। उसको समय से करवा लिया जाएगा।
योगी के फरमान का असर कलेक्ट्रेट में गुटखा और पान की दुकानों पर भी नजर आ रहा है। योगी सरकार ने सार्वजनिक जगहों पर गुटखा और पान बेचने पर पाबंदी लगा दी है। इसलिए 26 साल से मिर्जापुर कलेट्रेट परिसर में गुटखा और पान की दुकान चला रहे अरविंद ने अब पानी और लस्सी बेचना शुरू कर दिया है।
यूपी की शहरों का नजारा भी इन दिनों बदला-बदला है। तपती दोपहर में भी पुलिस की टीमें पैदल मार्च कर रही हैं। डीजीपी ने पुलिस वालों को हर दिन गश्त लगाने का आदेश दिया है। स्कूल कॉलेजों के बाहर रोमियो की तलाशी का अभियान भी जारी है। बिजनौर की सड़कों पर अधिकारियों के साथ पुलिस की टीम ने सड़कों पर पैदल मार्च किया।
पुलिस की गश्त के दौरान सड़क किनारे खड़ी बाइकें पुलिसिया रौब का शिकार बनीं। कहीं अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू हो गयी तो कहीं किसी से पूछताछ होने लगी। लोग परेशान की ऐसा क्या बवाल हो गया या फिर होने वाला है कि पुलिस पैदल फ्लैग मार्च कर रही है। योगी सरकार की ओर से सरकार की तरफ से आदेश आया है कि पुलिस अब रोजाना एक घंटा सड़कों पर पैदल गश्त करेगी।
एक तरफ यूपी में बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है और दूसरी तरफ बुंदेलखंड के ललितपुर में गौ सेवा संगठन अनशन पर है कि गौशालाओं का निर्माण होना चाहिए। यूपी में कई मुहिम एक साथ चल पड़ी है। लड़कियों के लिए एंटी रोमियो स्कवॉड, गायों की सुरक्षा के लिए उठ रही डिमांड और आम जनता के लिए रोजाना पुलिस का फ्लैग मार्च। यूपी मेबदलाव कि ओर चल पड़ा है।
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.