राजनीतिक वंशवाद लोकतंत्र को कमजोर करता है रू प्रधानमंत्री
राजनीतिक वंशवाद लोकतंत्र को कमजोर करता है रू प्रधानमंत्री
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 12 जनवरी । राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों का नाम लिए बिना हीए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 जनवरी 2021 को कहा कि राजनीतिक वंशवाद ने लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा पैदा किया है। प्रधानमंत्री ने इस समस्या को समाप्त करने के लिए राजनीति में युवाओं के प्रवेश करने की अपील की है।
उन्होंने यहां दूसरे युवा संसद के एक समारोह में कहाए अभी भी ऐसे लोग हैं जो केवल राजनीति में अपने परिवार के नाम को बचाने के लिए राजनीति करना चाहते हैं। इस तरह की राजनीति राष्ट्र पहले को दूसरे स्थान पर और मेरे परिवार और मेरे लाभ को पहली प्राथमिकता के रूप में रखती है।
उन्होंने कहा कि परिवार आधारित राजनीति की इस प्रथा को समाप्त करने के लिए युवाओं को राजनीति में उतरने की जरूरत है। हमारी लोकतांत्रिक प्रथाओं को बचाना जरूरी है।
मोदी ने कहाए वंशवाद लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा है और इससे सामाजिक भ्रष्टाचार बढ़ता है। इस समस्या पर अंकुश लगाने के लिए और युवाओं को आगे आना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि लोग आजकल ईमानदारी से काम करने वालों का समर्थन करते हैं।
मोदी ने कहा कि भाई.भतीजावाद की राजनीति अपने अंत के करीब हैए हालांकि यह पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है।
प्रधानमंत्री ने कहाए जिनकी विरासत के हिस्से में भ्रष्टाचार है वे अब उस बोझ से बाहर नहीं आ पा रहे हैं।
स्वामी विवेकानंद को याद करते हुएए प्रधानमंत्री ने युवाओं को खुद पर विश्वास करने और राष्ट्र को आगे ले जाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 युवाओं को आधुनिक शिक्षा और सीखने की ओर ले जाएगी।
पीएम ने राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव ;एनवाईपीएफद्ध के पुरस्कार विजेताओं की भी बात सुनीए जिसका उद्देश्य 18 से 25 वर्ष के बीच के युवाओं को आवाज देना है।
दिल्ली रू राजीव गांधी अस्पताल में पहुंचाई जाएगी 2ण्5 लाख कोविड वैक्सीन की खुराक
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 12 जनवरी । कोविशिल्ड वैक्सीन की लगभग 2ण्5 लाख खुराक वाली एक खेप मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के आईजीआई हवाईअड्डे पर उतरी है और इसे दिल्ली के एकमात्र वैक्सीन भंडारण सुविधा राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ;आरजीएसएसएचद्ध तक पहुंचाया जाएगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यह कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली खेप है जो मंगलवार सुबह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ;आईजीआईएद्ध पर पहुंची। पुणे से दिल्ली तक आने वाली इस खेप में 34 बक्से हैं और इसका वजन 1ए088 किलोग्राम है। इन खुराकों को भारी सुरक्षा के साथ एक विशेष वाहन से आरजीएसएसएच ले जाया जाएगा।
दिल्ली सरकार द्वारा संचालित आरजीएसएसएच राष्ट्रीय राजधानी में प्रमुख कोविड.19 सुविधाओं में से एक है। अस्पताल ने टीकों के भंडारण के लिए मजबूत तैयारी की हैए जिसका उपयोग अन्य प्राथमिकता समूहों के टीकाकरण से पहले दिल्ली में लगभग 3 लाख हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाने के लिए किया जाएगा।
अधिकारियों ने जानकारी दी कि परिसर के तीन मंजिला इमारत में अपेक्षाकृत एकांत कोने में स्थित 4ए700 वर्ग फीट के क्षेत्र में टीके को संग्रहित किया जाएगा। खुराक के आगमन से पहलेए दिल्ली सरकार के परिवार कल्याण निदेशालय ने इस प्रतिष्ठान को अपने अधीन में ले लिया और इसमें सार्वजनिक प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल के कर्मचारियों को भी सरकार की अनुमति के बिना भवन में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है।
प्रक्रिया में शामिल अधिकारियों ने कहा कि टीकों को भवन के ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर संग्रहित किया जाएगाए जबकि थर्ड फ्लोर का उपयोग टीकाकरण के दौरान आवश्यक सीरिंज और अन्य महत्वपूर्ण वस्तुओं को रखने के लिए किया जाएगा।
टीके को 2 से 8 डिग्री सेल्सियस के तापमान मेंरखने के लिए 90 डीप फ्रीजर को रखा गया गया है।
मकर संक्रांति पर राष्ट्रपतिए पीएम चख सकेंगे भागलपुर के प्रसिद्ध कतरनी चूड़े का स्वाद!
भागलपुरए 12 जनवरी ;वेबवार्ताद्ध। खरमास महीने के गुजर जाने के बाद मनाए जाने वाले पर्व मकर संक्रांति के मौके पर इस साल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर की कतरनी चूड़ा का स्वाद चख सकेंगे। मकर संक्रांति के दिन दही.चूड़ा और तिलकुट खाने की परंपरा है। भागलपुर के प्रसिद्ध कतरनी का चूड़ा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को विशेष तौर पर भेजा गया है।
भागलपुर जिला प्रशासन के निर्देश के बाद जैविक विधि से उपजाए गए कतरनी धान से चूड़ा बनवाकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित 200 विशिष्ट लोगों के लिए 200 पैकेट कतरनी चूड़ा दिल्ली भेजा गया है।
भागलपुर जिला के प्रभारी कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि खास किस्म के चूड़े को लेकर कृषि विभाग की परियोजना आत्मा के निदेशक प्रभात कुमार सिंह और प्रदुमन कुमार को दिल्ली भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पहले यह चूड़ा बिहार भवन जाएगा और वहां से राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री कार्यालय सहित 200 विशिष्ठ लोगों के घरो तक पहुंचाया जाएगा।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बिहार के राज्यपाल भी रह चुके हैं।
सिंह ने बताया कि यहां से पहले भी जदार्लू आम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेजा जाता रहा है। उन्होंने बताया कि एक.एक किलो चूड़ा का 200 पैकेट बनवाया गया और फिर उसे दिल्ली भेजा गया है।
भागलुपर जिला उद्यान पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि कई जगहों से सैंपल मंगाये गए थे जिनमें से आभा रतनपुर गांव के किसान का सैंपल चयन किया गया है। कतरनी भागलपुर की विशिष्ट पहचान है। रतनपुर गांव में कतरनी धान की खेती बिहार कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकां के सलाह पर की गई है।
कतरनी चावल की अपनी विशेषता है। यह काफी सुगंधित भी होता है। भागलपुर की मंडी से कतरनी चूड़ा और चावल दिल्लीए बनारसए पटनाए लखनऊ सहित दक्षिण भारत के कई शहरों में भी जाता है। मकर संक्रांति में अंग क्षेत्र ;भागलपुरद्ध की कतरनी बिहार का पसंदीदा सौगात माना जाता है।
उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरपुर की प्रसिद्ध शाही लीची भी प्रतिवर्ष गर्मी के मौसम में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित कई हस्तियां को भेजी जाती है। लीची के बगानों से पहले सैंपल मंगवाए जाते हैं और फिर मीठी और रसीली लीची का चयन कर उसे दिल्ली भेजा जाता है।
दिल्ली भाजपा युवा मोर्चा चलाएगी ष्ष्चलो बनाएं आत्मनिर्भर युवाष्ष् अभियान
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 12 जनवरी । हमें स्टार्टअप इंडियाए स्टैंडअप इंडियाए मेक इन इंडियाए डिजिटल इंडिया जैसी योजनाओं का विस्तार करने के साथ ही भारत को सबसे ज्यादा स्किल्ड मैनपावर वाला देश बनाना है.अनुराग ठाकुर
भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा देश को सशक्त और मजबूत बनाने की है और युवाओं को इसमें योगदान जरूर देना चाहिए.गौतम गंभीर
नई दिल्लीए 12 जनवरी ;वेबवार्ताद्ध। 12 जनवरी। स्वामी विवेकानंद जी की जयंती और युवा दिवस के अवसर पर आज प्रदेश कार्यालय में दिल्ली भाजपा युवा मोर्चा ने ष्ष्चलो बनाएं आत्मनिर्भर युवाष्ष् अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और सांसद गौतम गंभीर ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष वासु रूखड़ ने किया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्राए प्रदेश मीडिया प्रमुख नवीन कुमार एवं भाजयुमो के पूर्व मीडिया प्रभारी शिवम छाबड़ा और प्रदेशए जिला व मंडल के पदाधिकारी सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्रनाथ दत्त जिन्हें स्वामी विवेकानंद के नाम से जाना जाता है उन्होंने कहा था कि 21वीं सदी में भारत विश्व गुरु बनेगा और आज के नरेंद्र भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए प्रगतिशील हैं। स्वामी विवेकानंद जी ने बहुत ही कम उम्र में विश्व पटल पर भारत का नाम स्थापित किया और पीढ़ी दर पीढ़ी उनके अनमोल विचार हमें जीवन जीने का नया मकसद देते हैं। भारत के सबसे प्रिय बुद्धिजीवी और आध्यातमिक गुरु स्वामी विवेकानंद जी का जन्म 12 जनवरी 1863 को कलकत्ता में हुआ था और उनके बचपन का नाम नरेन्द्रनाथ दत्त था। ष्स्वामी विवेकानंदष् नाम उनको उनके गुरु रामकृष्ण परमहंस जी ने दिया था और आगे चलकर स्वामी विवेकानंद जी ने समाज के सेवा कार्य के लिए रामकृष्ण मिशन की स्थापना की। स्वामी विवेकानंद जी ने हमें सीख दी कि भागने से कुछ नहीं होता हैए हमें आगे बढ़कर हालातों का सामना करना चाहिए। परेशानियों से भागना आसान होता हैए हर मुश्किल ज़िन्दगी में एक इम्तिहान होता हैए हिम्मत हारने वाले को कुछ नहीं मिलता ज़िंदगी में और मुश्किलों से लड़ने वाले के क़दमों में ही तो जहांन होता है। उन्होंने कहा कि विश्व में सबसे बड़ी युवाओं की आबादी वाला देश भारत है जो वर्तमान और भविष्य को निर्धारित कर रहा है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में वैश्विक महामारी कोरोना के समय युवाओं ने लोगों को जागरूक कियाए मास्क वितरण किया जिसका परिणाम है कि आज भारत उन देशों में शुमार है जहां कोरोना से मृत्यु दर सबसे कम है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान दिल्ली सरकार ने कुछ नहीं किया लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रवासी श्रमिकों और जरूरतमंदों को भोजन.राशन और हरसंभव मदद पहुंचाने का कार्य किया। हमें दिल्ली के हर वर्ग को मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और उससे मिलने वाले लाभ से अवगत कराना हैए उन नीतियों से जोड़ना है। देश के निर्माण में युवाओं का योगदान सबसे ज्यादा होता है इसलिए हमें अपनी भूमिका को जानने की जरूरत है। हमें स्टार्टअप इंडियाए स्टैंडअप इंडियाए मेक इन इंडियाए डिजिटल इंडिया जैसी योजनाओं का विस्तार सुनिश्चित करना है और भारत को दुनिया में सबसे ज्यादा स्किल्ड मैनपावर वाला देश बनाना है। उन्होंने कहा कि हमें मोदी जी के नेतृत्व में भारत को विश्व गुरु बनाने के संकल्प को पूरा करना है।
सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ऐसे महापुरुष थे जो सदियों में एक बार जन्म लेते हैं और हमें गर्व हैं कि वो एक भारतीय थे। स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि अगर जीवन में कभी निराशा का सामना करना पड़े तो ख़ुद को कमज़ोर समझना सबसे बड़ा पाप हैए हमें उनके विचारों को अपने जीवन में उतारना चाहिए और कभी हार नहीं मानना चाहिए। उन्होंने राजनीतिक अनुभव साझा करते हुए कहा कि लड़ाई दो पार्टियों के विचारधारा की होती है लेकिन दिल्ली में एक ऐसी सरकार है जिसके मुखिया अरविंद केजरीवाल सत्ता हासिल करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। देश का भविष्य युवाओं के हाथ में है और वही देश की दिशा भी तय करते हैं इसलिए युवाओं को भी राजनीति में आना चाहिए। देश ने आपको पहले ही भारतीय होने की पहचान दी है इसलिए यह न सोचें कि देश आपको क्या दे रहा है बल्कि यह सोचें कि आप देश को क्या दे सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा देश को सशक्त और मजबूत बनाने की है और युवाओं को इसमें योगदान जरूर देना चाहिए।
प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष वासु रूखड़ ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के विचारए उठोए जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए। उन्होंने कहा कि हमने ष्ष्चलो बनाएं आत्मनिर्भर युवाष्ष् अभियान के माध्यम से मंडल स्तर तक के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है।
सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों के छात्रों को राहत दें डीबीटी रू सिसोदिया
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 12 जनवरी । दिल्ली कैबिनेट ने शिक्षा से सम्बंधित वित्तीय प्रावधानों सम्बंधित कई महत्वपूर्ण प्रस्ताओं को मंजूरी दी है। इसमें सरकारी और वित्तीय सहायता प्राप्त स्कूलों के स्टूडेंट्स को डीबीटी ;डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफरद्ध के माध्यम से पाठ्यपुस्तकों और लेखन सामग्री के लिए धनराशि भेजना शामिल है।
साथ हीए दिल्ली ब्यूरो ऑफ़ टेक्स्ट बुक को प्रकाशन सामग्रीए छात्र डायरीए कार्यपुस्तिकाए खुशी पाठ्यचर्या से संबंधित सामग्रीए मेन्टल मैथ्स आदि के प्रकाशन और वितरण के लिए 30ण्05 करोड़ रुपये की भी मंजूरी दी गई है।
इसके अलावाए कैबिनेट ने सरकारी भूमि पर बने निजी स्कूलों द्वारा वर्ष 2018.19 और 2019.20 के लिए फीस वृद्धि संबंधी प्रस्ताव की जांच एवं निस्तारण करने के लिए पीएमयू ;परियोजना प्रबंधन इकाईद्ध की स्थापना को भी मंजूरी दी है।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ऐसे कठिन समय में दिल्ली सरकार बच्चों की शिक्षा में आने वाली हर बाधा को दूर करने का हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि बच्चों को दी गई वित्तीय सहायता के माध्यम से सभी बच्चे अध्ययन सामग्री और पाठ्यपुस्तकें खरीद पाएंगे और अपनी पढ़ाई से अच्छी तरह जुड़े रहेंगे। आर्थिक तंगी के बावजूद अपनी तरफ से हम अपने बच्चों के लिए हर प्रयास करेंगे ताकि उनकी पढ़ाई का नुकसान न हो।
हर साल दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय द्वारा सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों के पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्रों को डीबीटी के माध्यम से पाठ्यपुस्तकें और आर्थिक सहायता दी जाती है। कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को पुस्तकों और लेखन सामग्री के लिए धनराशि दी जाती है। इस वर्ष के लिए दिल्ली सरकार ने सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों के छात्रों के लिए 64ण्37 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता की मंजूरी दी है।
इसके अलावाए दिल्ली सरकार की ष्पाठ्यपुस्तक और सामग्री का निशुल्क वितरण 2020.2021ष् योजना के तहत 30ण्05 करोड़ रूपये की अतिरिक्त आवर्ती राशि का आबंटन किया गया है। इसके तहतए दिल्ली ब्यूरो ऑफ टेक्स्ट बुक द्वारा सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों को सहायक सामग्रीए कार्यपुस्तिकाए मानसिक गणित सामग्रीए नर्सरी और केजी की वर्कबुक तथा शिक्षक डायरी की आपूर्ति की जाएगी।
इन वित्तीय प्रावधानों के अलावा कैबिनेट ने दिल्ली में सरकारी भूमि पर बने मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के शुल्क वृद्धि प्रस्ताव की जांच करने के लिए एनआईसीएसआई नामांकित प्रतिष्ठित चार्टेड एकाउंटेंट्स की दो फर्मों को को लेकर पीएमयू स्थापित करने की मंजूरी दी है। इससे सत्र 2018.19 और 2019.20 के लिए स्कूलों द्वारा प्रस्तुत फीस वृद्धि के प्रस्ताव के तेजी से निस्तारित करने में मदद मिलेगी।
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के 32 चिकित्सा केंद्रों पर होगा कोविड.19 का टीकाकरणः महापौर
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 12 जनवरी । पूर्वी दिल्ली के महापौरए निर्मल जैन ने कहा है कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने कोविड.19 टीकाकरण के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उन्होंने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्वामी दयानंद अस्पताल समेत 32 केंद्रों पर कोविड.19 टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध होगी। ;सूची संलग्नद्ध
कोविड.19 टीकाकरण अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए महापौरए निर्मल जैन ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के अस्पताल प्रशासन विभाग द्वारा टीकाकरण के लिए स्थानए मानव संसाधन ;डॉक्टर्सध्पैरामेडिकल स्टाफद्धए डाटा प्रबंधन के लिए इंटरनेट सुविधा और पीने का पानी समेत जरूरी सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। महापौर ने बताया कि कोविड.19 टीकाकरण अभियान के लिए निगम ने 250 स्टाफ को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया है। हाल ही में निगम द्वारा टीकाकरण के लिए पूर्वाभ्यास भी किया जा चुका है।
महापौर ने आगे बताया कि सभी टीकाकरण केंद्रों की समुचित निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए तीन चरणों की प्रक्रिया तय की गई है जिसमें लाभार्थी का पंजीकरणए टीकाकरण और टीकाकरण पश्चात 30 मिनट की निगरानी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि वैध दस्तावेजों के आधार पर टीकारण के लिए पंजीकरण होगा। पहचान सत्यापन के बाद ही व्यक्ति को टीका लगेगा और उसका विवरण भी वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। टीकाकरण के उपरांत व्यक्ति को टीकाकरण केंद्र पर ही 30 मिनट तक इंतजार करना होगा ताकि विशेषज्ञ उसके स्वास्थ्य पर नजर बनाए रखें।
महापौरए निर्मल जैन ने कहा कि उपलब्ध संसाधनों के साथ पूर्वी दिल्ली नगर निगम नागरिकों की सेवा के लिए पूर्णतयाः समर्पित है।
महापौर ने मध्य जोन में प्रधानमंत्री स्व.निधि योजना के तहत् स्ट्रीट वेंडर्स के लिए आयोजित लोन मेले का उद्घाटन किया
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 12 जनवरी । ;वेबवार्ताद्ध। महापौर ने मध्य जोन के ईस्ट ऑफ कैलाश क्षेत्र में प्रधानमंत्री स्व.निधि योजना के तहत् स्ट्रीट वेंडर्स के लिए आयोजित लोन मेले का उद्घाटन किया। महापौर ने बताया कि इस लोन मेले में छोटे दुकानदारों और रेहड़ी पट्टरी वालों को प्रधानमंत्री स्व.निधि योजना के तहत् 10 हजार का लोन मुहैया कराया जायेगा। उन्होंनें बताया कि सभी जोन में ऐसे लोन मेलों का आयोजन किया जा रहा है और छोटे दुकानदारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। इस अवसर पर मध्य जोन की अध्यक्षा श्रीमती पूनम भाटीए स्थानीय पार्षद राजपाल और निगम के अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित थें।
उन्होंनें बताया कि हमारा लक्ष्य माननीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई इस योजना से अधिक से अधिक छोटे दुकानदारों को लाभ पहुंचाने का है। उन्होंनें सभी छोटे दुकानदारों और रेहड़ी पट्टरी वालों से आग्रह किया कि जल्द से जल्द से निगम द्वारा आयोजित इन लोन मेलों और शिविरों में पहुंचे और इस योजना का लाभ उठाए। उन्हांनें बताया कि दुकानदार ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है।
प्रवासी पक्षियों को खाना न खिलाएं रू वाराणसी जिला प्रशासन
वाराणसीए 12 जनवरी ;वेबवार्ताद्ध। वाराणसी में जिला प्रशासन ने गंगा नदी और घाटों पर प्रवासी पक्षियों के खाना खिलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
घाटों पर सार्वजनिक घोषणाएं की जा रही हैं कि लोग बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए पक्षियों को खाना नहीं खिलाएं।
सर्दियों के मौसम में वाराणसी में बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी आते हैं और पर्यटक नावों पर जाते हैं और इन पक्षियों को खिलाते हैं।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉण् विजय प्रताप सिंह ने कहा कि ये प्रवासी पक्षी लगभग चार महीने तक वाराणसी में रहते हैं और प्रमुख पर्यटक आकर्षण हैं।
उन्होंने कहाए बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुएए हम मनुष्यों को पक्षियों से दूर रहने के लिए कह रहे हैं। इस आशय से सार्वजनिक घोषणाएं की जा रही हैं और नदी पुलिस नाव सवारों को भी चेतावनी दे रही है। नाव वालों को भी खतरे से पर्याप्त रूप से अवगत करा दिया गया है।
उप्र के किसानों ने 30 मीट्रिक टन हरी मिर्चए टमाटर बांग्लादेशए नेपाल को निर्यात किए
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 12 जनवरी । गाजीपुर जिले के किसानों ने बांग्लादेश और नेपाल को 30 मीट्रिक टन हरी मिर्च और टमाटर का निर्यात किया है।
गाजीपुर जिले के पातालगंगा और आस.पास के क्षेत्रों के 1ए500 से अधिक किसान अपनी मेहनत से अच्छा.खासा पैसा कमा रहे हैं। वास्तव मेंए नेपाल और बांग्लादेश के आयातक भी अपना भुगतान करने के लिए गाजीपुर में किसानों से मिले।
गाजीपुर मेंए किसानों को अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर उच्च उत्पादकता और फसलों के उत्पादन को बढ़ाने के साथ निर्यात करने की विशेषज्ञता प्रदान की जा रही है।
कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण ;एपीईडीएद्ध के क्षेत्रीय प्रभारीए डॉ सीबी सिंह ने कहाए गंगा.दोआब क्षेत्र की मिट्टी बहुत उपजाऊ है जो किसानों को रासायनिक उर्वरकों के बिना सब्जियों का उत्पादन करने में मदद करती है जो आगे विभिन्न देशों में निर्यात की जाती हैं। कड़ी मेहनत करने के अलावाए किसान सरकार की नीतियों पर भी भरोसा कर रहे हैंए जिसके परिणामस्वरूप इस क्षेत्र की सब्जियां विदेशों में निर्यात की जा रही हैं।
किसान उत्पादक संगठनों और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए प्रयासों ने सुनिश्चित किया है कि किसानों को अब उनकी फसलों का दोगुना मूल्य मिले।
कई किसान अब अन्य सब्जियों के साथ केले की खेती पर ध्यान दे रहे हैं। इस क्षेत्र में टमाटर की अच्छी गुणवत्ता की खेती भी बड़े पैमाने पर अपनाई जा रही है।
सरकार पारंपरिक खेती के साथ.साथ विभिन्न प्रकार के कृषि कौशल में किसानों को प्रोत्साहित कर रही है ताकि वे अधिक पैसा कमा सकें।
ओवैसी का अखिलेश पर हमलाए बोले सपा सरकार में यूपी आने से 12 बार रोका
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 12 जनवरी । ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ;एआईएमआईएमद्ध के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी पूर्वाचल के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने वाराणसी के एयरपोर्ट पर ही समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोल दिया।
ओवैसी ने कहा किए प्रदेश में जब अखिलेश यादव की सरकार की थी तो हमें 12 बार प्रदेश में आने से रोका गया था। अब मैं आ गया हूं। सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के साथ गठबंधन किया हैए मैं दोस्ती निभाने आया हूं। हम दोनों यूपी में टक्कर देंगे। इसके बाद ओवैसी जौनपुर के लिए रवाना हो गए।
उन्होंने कहा किए बिहार विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद हम पश्चिम बंगाल में भी चुनाव लड़ेंगे। इसके बाद प्रदेश में जनसहभागीदारी मोर्चा के साथ मिलकर मैदान में उतरेंगे। इसके लिए हम पूर्वाचल में अपनी सक्रियता बढ़ा रहे हैं। हम एक.एक कर हर जनपद में जाकर अपनी पार्टी के अहम कार्यकर्ताओं व आम लोगों से मिलेंगे।
जौनपुर जिले के जलालपुर में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ;सुभासपाद्ध के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर के साथ पहुंचने पर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। दोनों पर फूल बरसाए और माला पहनाई। सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के साथ ओवैसी नए गठजोड़ की संभावना तलाशेंगे।
जौनपुर के बाद मुस्लिम बहुल जिले आजमगढ़ और मऊ में भी ओवैसी और ओपी राजभर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक व सभाएं करेंगे। हाल ही में सुभासपा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष की मुलाकात के बाद गठजोड़ की उम्मीद है।
उधरए एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने भी शिवपाल यादव से मुलाकात की थी। वहींए सुभासपा और आजाद समाज पार्टी के बीच भी बातचीत का दौर जारी है। ऐसे में ओवैसी की पूर्वाचल में मौजूदगी से सियासी सरगर्मी तेज होने की उम्मीद है। फिलहाल विधानसभा चुनाव अगले साल होंगेए इससे पहले मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए सियासी दल कोई मौका नहीं छोड़ना चाहेंगे। वैसे ओवैसी के इस दौरे को उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।
लखनऊ यूनिवर्सिटी ने गर्भवती महिलाओं के कल्याण पर कोर्स शुरू किया
लखनऊए 12 जनवरी ;वेबवार्ताद्ध। लखनऊ यूनिवर्सिटी ने गर्भ संस्कार में एक डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू किया हैए जिसमें बताया गया है कि गर्भवती महिलाओं को कैसे और क्या जरूर खानाए पहनना चाहिए और कैसा व्यवहार करना चाहिए।
गर्भ संस्कार पर पहली कक्षा सोमवार को वर्चुअल रूप से हुई और क्वीन मैरी अस्पताल की डॉण् अमिता पांडे और आध्यात्मिक सलाहकार शिवानी मिश्रा ने वर्तमान सामाजिक संदर्भ में गर्भ संस्कार के महत्व और आवश्यकता पर एक व्याख्यान दिया।
पाठ्यक्रम की समन्वयक डॉण् अर्चना शुक्ला ने कहा कि वैदिक शास्त्रों के अनुसारए गर्भ संस्कार 16 संस्कारों में से पहला है जो मानव जीवन का एक हिस्सा है।
इस कार्यक्रम के लिए एक दिशानिर्देश तैयार किया गया है जिसमें छात्र 16 संस्कारों के बारे में जानेंगे। कार्यक्रम मुख्य रूप से परिवार नियोजन और गर्भवती महिलाओं द्वारा लिए जाने वाले पोषण पर जोर देता है। इस नए पाठ्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा।
छात्रों को मातृत्व की पेचीदगियों को भी पढ़ाया जाएगा और इसमें ऐसे विषय शामिल होंगे जैसे कि गर्भवती महिला को क्या पहनना चाहिए और क्या खाना चाहिएए उसे कैसा व्यवहार करना चाहिए और खुद को कैसे फिट रखना चाहिए।
पाठ्यक्रम में यह भी शामिल होगा कि किस तरह का संगीत उसके और बच्चे के लिए अच्छा है।
सूत्रों के अनुसारए स्नातकोत्तर छात्रए रिसर्च स्कॉलर्सए गृहिणियांए आईवीएफ केंद्र समन्वयक और यहां तक कि सेवानिवृत्त स्वास्थ्य अधिकारी भी डिप्लोमा कोर्स में शामिल होने वालों में से हैं।
कक्षाएं वर्चुअल रूप से संचालित की जा रही हैं और छात्र घर बैठे शामिल कर सकते हैं। पाठ्यक्रम में आहारए योग और मानव मनोविज्ञान पर कक्षाएं होंगी।
पाठ्यक्रम की शुरूआत के साथए विश्वविद्यालय रोजगार पैदा होने की भी उम्मीद कर रहा है। एक वर्ष के पाठ्यक्रम में दो सेमेस्टर होंगे।
वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉण् मधु गुप्ता ने कहा कि यह पाठ्यक्रम महिलाओं और बाल कल्याण कार्यक्रमों को आगे सपोर्ट करेगा।
भू.माफियाओं पर धरा ऐप कसेगा नकेल
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 12 जनवरी । उत्तर प्रदेश में भू.माफियाआें पर नकेल कसने के लिए धरा ऐप तैयार किया गया है। मुजफ्फरनगर की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जयराजन ने धरा भू.माफिया विरोधी सॉफ्टवेयर तैयार कराया है। इस सॉफ्टवेयर में ग्राम समाज सहित सभी सरकारी जमीनोंए तालाबए खेत.खलिहान और चारागाहों का ब्यौरा दर्ज होगाए जिसके चलते कोई भू.माफिया किसी सरकारी जमीन को ना तो बेच सकेगा और ना ही उस पर कब्जा कर सकेगा।
इस भू.माफिया विरोधी सॉफ्टवेयर को मकर संक्रांति के दिन मुजफ्फरनगर की डीएम सेल्वा कुमारी जयराजन आधिकारिक रूप से लॉन्च करेंगी। उनका दावा है कि साफ्टवेयर के चलते मुजफ्फरनगर में कोई भू.माफिया किसी सरकारी जमीनए तालाबए तथा चारागाह पर कब्जा नहीं कर सकेगा। जिन सरकारी जमीनों पर भू.माफिया ने कब्जा किया हैए उन्हें भी खाली कराने में यह सॉफ्टवेयर बहुत उपयोगी साबित होगा।
सेल्वा कुमारी जयराजन के अनुसारए धरा ऐप भू.माफिया विरोधी सॉफ्टवेयर जीआईएस बेस पर आधारित है। इसमें गूगल मैपिंग के जरिये ग्राम समाज भूमिए तालाबए चारागाह आदि का ब्यौरा दिखेगा। जिले में कितनी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हुआ है और कितनी जमीन अतिक्रमण मुक्त हैए किस.किस सरकारी जमीन पर कोर्ट में सुनवाई हो रही है और कितनी सरकारी जमीन को लीज पर दिया गया है इसका भी उल्लेख होगा। विकास प्राधिकरणों का मास्टर प्लान भी सॉफ्टवेयर के जरिये देखा जा सकेगा। प्राधिकरण के अधीन कुल कितनी ग्रीन बेल्ट हैं इस साफ्टवेयर के जरिये यह भी पता चलेगा कि कौन सी जमीन पर निर्माण हो सकेगा और किसी जमीन पर नहीं। इस जानकारी के चलते कोई भू.माफिया ग्रीन बेल्ट की जमीन को गलत तरीके से ना तो बेच सकेगा और ना ही उसपर कब्जा कर सकेगा।
जयराजन का कहना है कि गांव में भी ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ इस सॉफ्टवेयर के चलते कार्रवाई करने में प्रशासन को आसानी होगी। इसके चलते जिले में जमीनी विवाद और अतिक्रमण की समस्या का स्थायी समाधान किया जा सकेगा। ग्राम समाज की जमीन का समूचा ब्यौरा गूगल मैप के जरिये इस सॉफ्टवेयर में दर्ज होने के चलते यह संभव होगा। ऐसे में जब भी ग्राम समाज की जमीन को कोई भू.माफिया बेचने का प्रयास करेगा तो वह प्रकरण राजस्व विभाग के संज्ञान में आ जाएगा और राजस्व विभाग के अफसर भू.माफिया के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करेंगे।
वर्ष 2006 बैच की आईएएस अफसर सेल्वा कुमारी जयराजन कासगंजए कन्नौजए बहराइचए एटाए फतेहपुरए इटावा और फिरोजाबाद में भी डीएम रहीं हैं। इन सभी जिलों में उन्होंने यह पाया था कि गांव में ग्राम समाज की भूमि पर भू.माफिया कब्जा कर उसे बेच देते हैं और बाद में जब ऐसे प्रकरणों की शिकायत राजस्व विभाग को मिलती है तो कार्रवाई की जाती है। ऐसे मामलों का संज्ञान लेते हुए ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भू.माफियाओं के खिलाफ सख्त कारवाई करने के निर्देश दिए हुए हैं।
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राज्य में माफियाओं.अपराधियों से मुक्त कराई गई जमीन पर जिलों में उद्योग.धंधे लगाने की योजना तैयार की जा रही है। जिसके तहत प्रदेश सरकार ने हर जिले में एक लैंड बैंक बनाकर जमीन और संपत्तयिं की जियो टैंगिंग करने की तैयारी शुरू की है।
यूपी बोर्ड के 9वीं से 12वीं तक स्कूल 10 से तीन बजे तक होंगे संचालित
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 12 जनवरी । लखनऊए 12 जनवरी ;वेबवार्ताद्ध। उत्तर प्रदेश बोर्ड के नौंवी से 12वीं तक स्कूल को एक पाली में सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक खोलने के निर्देश दिए गये हैं। सभी जिलाधिकारीए डीआइओएस और अन्य अफसरों को इस पर अमल करने का निर्देश है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ;यूपी बोर्डद्ध के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने जिला विद्यालय निरीक्षकों से एक ही पाली में स्कूल संचालित करने के लिए सुझाव मांगे थेए यह कदम शीतलहर और कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए उठाया गया था।
इससे पहले शासन ने पिछले साल 10 अक्टूबर को निर्देश जारी कर 19 अक्टूबर से प्रदेश के सभी शिक्षा बोडरें के कक्षा नौ से 12 तक के स्कूलों को दो पालियों में सुबह नौ से 12 और दोपहर 12 से तीन बजे तक संचालित करने को कहा थाए ताकि विद्यार्थियों के बीच शारीरिक दूरी का पालन हो।
यूपी बोर्ड सचिव की ओर से नौवीं से बारहवीं तक के स्कूलों को एक पाली में खोलने के बारे में प्रदेश के सभी संयुक्त शिक्षा निदेशकों से राय मांगी गई थी। प्रदेश में कोरोना संक्रमण काल में 10 अक्तूबर 2020 को तीसरे सप्ताह से स्कूलों का संचालन फिर से शुरू किया गया था।
अभी तक दो पालियों में कक्षाओं का संचालन किया जा रहा था। विभाग की विशेष सचिव आर्यका अखौरी के अनुसार सभी यूपी बोर्ड से सम्बद्ध स्कूलों का संचालन मंगलवार से एक पाली में ही किया जाएगा।
इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने आदेश दिया कि जिन अभिभावकों की सहमति होगीए उनके बच्चों का स्कूलों में कारोना टेस्ट भी कराया जाएगा। इधर प्रदेश में शीतलहर शुरू हो गई है। साथ ही कोरोना की दूसरी लहर का असर होने की आशंका है। ऐसे में शासन ने स्कूलों को एक ही पाली में संचालित करने के लिए सुझाव मांगे थे।
यूपी बोर्ड सचिव ने बताया कि एक ही पाली में छात्र.छात्राओं की तादात अधिक होने पर उन्हें ऑनलाइन कक्षाओं का विकल्प सुझाया जा सकता है। वहीं एक दिन छोड़कर भी विद्यार्थियों को बुलाया जा सकता है। ऑनलाइन कक्षाएं नियमित चलने से कोर्स पूरा होगा।
ज्ञात हो कि शासन ने 10 अक्टूबर को आदेश दिया था कि प्रदेश के सभी शिक्षा बोडरें के 9 से 12वीं तक के स्कूल 19 अक्टूबर से संचालित किए जाएं। स्कूलों को दो पाली सुबह नौ से 12 और मध्यान्ह 12 से तीन बजे तक छात्र.छात्राओं को बुलाने के निर्देश थेए ताकि उनके बीच शारीरिक दूरी का पालन हो। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने आदेश दिया कि जिन अभिभावकों की सहमति होगी उनके बच्चों का स्कूलों में कोविड परीक्षण भी कराया जाएगा।
योगी गोरखपुर में सबसे ऊंचा तिरंगा फहराएंगे
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 12 जनवरी । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को रामगढ़ झील क्षेत्र में राज्य का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
246 फुट ऊंचा तिरंगा गोरखपुर के आकर्षण का एक और केंद्र होगा। झंडा 15 किलोमीटर की दूरी से दिखाई देगा।
मुख्यमंत्री रामगढ़ झील में घाट प्रवेश द्वार और बुद्ध द्वार का उद्घाटन करेंगे। वह मंगलवार से शुरू होने वाले दो दिवसीय गोरखपुर महोत्सव के समापन समारोह के मुख्य अतिथि भी होंगे।
योगी दिव्यांगों के बीच मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल भी वितरित करेंगे।
गौरतलब है कि उद्योगपति अमर तुलसियान ने गोरखपुर प्रशासन से अनुमति लेने के बाद दिसंबर 2017 में ऊंचे ध्वज परियोजना पर काम करना शुरू कर दिया था।
अब तकए राज्य में सबसे ऊंचा तिरंगा गाजियाबाद में हैए जो 211 फुट ऊंचा है।
गोरखपुर में झंडा 246 फीट ऊंचा और 540 वर्ग फीट क्षेत्र में होगा।
इस बीचए गोरखपुर महोत्सव के बारे में बात करते हुएए संभागीय आयुक्त जयंत नरलीकर ने कहा कि इस वर्ष कोविड महामारी के कारण बॉलीवुड कलाकारों को आमंत्रित नहीं किया गया हैए और स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा दिया जाएगा।
पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी मंगलवार को महोत्सव के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे और उसी शाम खादी फैशन शो आयोजित किया जाएगा।
शहीद अशफाकउल्ला खान चिड़िय़ाघर के वेटलैंड में पक्षी देखने और वाइल्डलाइफ फोटो प्रदर्शनी बुधवार को आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम का आयोजन वन विभागए गोरखपुर चिड़ियाघर और हेरिटेज फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में होगा।
देश के छोटे शहरों में ऑनलाइन पेमेंट में 80 फीसदी इजाफा रू रिपोर्ट
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 12 जनवरी । साल 2020 में महामारी की वजह से लगाए गए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के चलते साल 2019 के मुकाबले ऑनलाइन लेनदेन में 80 फीसदी तक का इजाफा देखने को मिला है। खासकर छोटे शहरों में यह बदलाव अधिक देखा गया हैए जहां व्यवसायियों से लेकर खरीददारों तक सभी ने उल्लेखनीय रूप से डिजिटल पेमेंट को अपनाया है। मंगलवार को जारी एक नई रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई।
फिनटेक यूनिकॉर्न रेजरपे की एक रिपोर्ट के मुताबिकए टियर.2 और 3 शहरों में लोगों द्वारा ऑनलाइन लेनदेन को अधिक अपनाए जाने के मद्देनजर इसमें 92 फीसदी तक इजाफा हुआ। बिल वगैरह भरने के लिए लोगों ने पैसे के लेनदेन की जगह डिजिटल पेमेंट को अधिक उपयोगी समझाए जिसके चलते यूटिलिटी पेमेंट और ऑनलाइन बिल पेमेंट में 357 फीसदी का उछाल देखा गया।
रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया कि इस दौरान क्रेडिटध्डेबिट कार्डए नेट बैंकिंग और वॉलेट पेमेंट के मुकाबले यूपीआई के जरिए अधिक लेनदेन हुए। साल 2019 के मुकाबले साल 2020 में यूपीआई ट्रांजैक्शन को लोगों ने पेमेंट का अधिक बेहतर जरिया माना और इसी के चलते महज एक ही साल में इसमें 120 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला। ऐसा खासकर टीयर.2 और टीयर.3 शहरों में हुआ।
रेजरपे के सह.संस्थापक और सीईओ हर्षिल माथुर ने कहाए साल 2019 के मुकाबले 2020 में टोटल ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में उछाल जरूर देखने को मिलाए लेकिन मेरे लिए सबसे अधिक उत्साहजक बात यह रही कि साल की अंतिम छमाही में अकेले इसमें 73 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। टीयर.2 और टीयर.3 शहरों के ऑनलाइन लेनदेन में लगभग 92 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। देश के इन हिस्सों से ऑनलाइन पेमेंट के क्षेत्र में इस कदर इजाफा हमें पहली दफा देखने को मिला है।
यदि तय समय तक आई.टी रिटर्न दाखिल नहीं किया हैए तो जुर्माना अदा करें रू सीबीडीटी
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 12 जनवरी । केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ;सीबीडीटीद्ध ने आई.टी रिटर्न दाखिल करने के लिए नियत तारीखों के और विस्तार की प्रतीक्षा कर रहे सभी करदाताओं की उम्मीदों को धराशायी करते हुए कहा कि इस प्रक्रिया में अनिश्चितकाल देरी नहीं की जा सकती। इससे कर विभाग की कार्यप्रणाली और सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न हो सकती है।
इस निर्णय का अर्थ है कि व्यक्तिगत करदाता जो रिटर्न भरने के लिए 10 जनवरी की समय सीमा से चूक गए हैंए उन्हें अब इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए जुर्माना देना पड़ सकता है। इसी तरहए जिन करदाताओं को रिटर्न दाखिल करने से पहले ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करनी होगीए उन्हें 15 जनवरी तक ऐसा करना होगा और 15 फरवरी तक अपना रिटर्न दाखिल करना होगा।
आयकर विभाग ने रिटर्न भरने की तारीखों को आगे बढ़ाने के लिए कई अभ्यावेदन;रिप्रेजेंटेशनद्ध प्राप्त किए थेए क्योंकि महामारी की वजह से व्यवधान के कारण समस्याएं पैदा हो रही थीं। यह सुझाव था कि सभी श्रेणियों के करदाताओं के लिए तारीखों को बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया जाए।
बोर्ड ने यह भी कहा कि भारत अन्य वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में अधिक उदार रहा है।
इसके अलावाए इस साल दाखिल किए गए रिटर्न के आंकड़े स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं कि संख्या पिछले साल की तुलना में अधिक है। 2019.20 मेंए नियत तिथि तक लगभग 5ण्62 करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल किए गए थे और इस वर्ष ;2020.21द्ध 10 जनवरी तक पहले से ही 5ण्95 आईटीआर दायर किए गए हैं।
सीबीडीटी ने अपने आदेश में कहा कि आगे कोई भी विस्तार रिटर्न फाइलिंग अनुशासन पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा और उन लोगों के साथ अन्याय होगाए जिन्होंने नियत समय से पहले रिटर्न फाइल करने के लिए कष्ट सहे हैं।
कार्यालय के आदेश में कहा गया है कि समयसीमा विस्तार करने से कोविड के समय में गरीबों को राहत देने के सरकार के प्रयासों में भी बाधा आएगी।
फेसबुक ने स्टॉप द स्टील वाक्यांश वाले कंटेंट को किया बैन
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली 12 जनवरी । 20 जनवरी को राष्ट्रपति चुने गए जो बाइडेन के पद ग्रहण करने के मौके पर फेसबुक ने अपने सभी प्लेटफार्मों पर ऐसे कंटेंट पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की हैए जिसमें स्टॉप द स्टील ;चोरी करना बंद करोद्ध के वाक्यांश का उपयोग किया गया हो। इससे पहले नवंबर में कंपनी ने स्टॉप द स्टील ग्रुप को हटा दिया था।
फेसबुक में इंटीग्रिटी के वाइस प्रेसिडेंट गाय रोसेन ने सोमवार को एक बयान में कहाए हम अगले 2 हफ्तों को एक प्रमुख नागरिक समारोह के रूप में मान रहे हैं। हम अब फेसबुक और इंस्टाग्राम से हमारी कोऑर्डिनेटिंग हार्म पॉलिसी के तहत स्टॉप द स्टील वाक्यांश वाले कंटेंट को हटा रहे हैं।
फेसबुक में ग्लोबल पॉलिसी की वाइस प्रेसिडेंट मोनिका बिकर्ट ने कहाए हमने नवंबर में स्टॉप द स्टील के मूल ग्रुप को हटा दिया था और अभी भी ऐसे पेजए ग्रुप और इवेंट्स को हटाने का काम जारी है जो हमारी किसी भी नीति का उल्लंघन करते हैंए जिसमें हिंसा भी शामिल है।
कंपनी ट्रंप समर्थकों द्वारा की गई हिंसा को देखते हुए अतिरिक्त कदम उठा रही है। फेसबुक ने कहा कि वह अपने इंटीग्रिटी ऑपरेशंस सेंटर को कम से कम 22 जनवरी तक चालू रखेगा ताकि किसी भी तरह के खतरे की रियल टाइम मॉनीटरिंग की जा सके।
राष्ट्रपति ट्रंप के अकाउंट को अनिश्चितकालीन समय तक बंद रखने के अलावा भीए फेसबुक राजनीति या चुनावों को लेकर अमेरिका में सभी विज्ञापनों को फिलहाल रोक रही है। फेसबुक ने कहा हैए इसका मतलब है कि हम राष्ट्रपति ट्रंप समेत किसी भी राजनेता के विज्ञापन को अनुमति नहीं दे रहे हैं। साथ ही जो बाइडेन के पदभार ग्रहण करते ही हम लेबल में बाइडेन को मौजूदा प्रेसिडेंट लिखेंगे।
20 जनवरी को यूएस कैपिटल में बाइडेन के शपथ ग्रहण के पूरे उद्घाटन कार्यक्रम का लाइव वीडियो भी फेसबुक पर चलेगा।
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.