विधानसभा की तैयारियों को लेकर भाजपा ने की संगठनात्मक बैठक
मोदी सरकार ने अनधिकृत कालोनियों को नियमित करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है, यह चुनावी नहीं, जनता के न्याय का फैसला है – प्रकाश जावड़ेकर
अनधिकृत कालोनियों में रहने वाले 40 लाख लोगों के माथे पर पिछले 40 सालों से अनधिकृत का ठप्पा लगा था जिसको मोदी सरकार ने हटा दिया है – प्रकाश जावड़ेकर
ड
नई दिल्ली, 7 दिसंबर। दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आज पार्टी की संगठनात्मक बैठक हुई। इस बैठक को केंद्रीय मंत्री एवं दिल्ली चुनाव प्रभारी श्री प्रकाश जावड़ेकर और दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने संबोधित किया। इस अवसर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बी एल संतोष और प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सिद्धार्थन का भी मार्गदर्शन मिला। पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री विजय गोयल, सांसद श्री रमेश बिधूड़ी, श्रीमति मीनाक्षी लेखी, श्री प्रवेश साहिब सिंह, श्री गौतम गंभीर, नेता प्रतिपक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय, मिजोरम प्रभारी श्री पवन शर्मा, महामंत्री श्री कुलजीत सिंह चहल, श्री राजेश भाटिया सहित प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, विधानसभा संयोजक, विधानसभा विस्तारक एवं वरिष्ठ नेताओं ने बैठक में हिस्सा लिया। मंच का संचालन प्रदेश महामंत्री श्री रविन्द्र गुप्ता ने किया।
केंद्रीय मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा मोदी सरकार ने अनधिकृत कालोनियों को नियमित करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। ये चुनावी फैसला नहीं है यह जनता के न्याय का फैसला है। अनधिकृत कालोनियों में रहने वाले 40 लाख लोगों के माथे पर पिछले 40 सालों से अनधिकृत का ठप्पा लगा था जिसको मोदी सरकार ने हटा दिया है। केन्द्र सरकार ने आम आदमी पार्टी सरकार को इसके नक्शे बनाने को कहा था जिसे वे 5 सालों तक नहीं बना पाये और 2019 में आम आदमी पार्टी सरकार ने केन्द्र सरकार को पत्र लिखकर 2021 तक का समय मांगा। इसके बाद केन्द्र सरकार ने इसकी जिम्मेदारी ली और डीडीए को नक्शे बनाने के निर्देश दिये। 1000 कालोनियों के नक्शे अभी तक बन चुके हैं और 700 वेबसाइट पर डाले जा चुके हैं। डीडीए ने अभी तक 25 सेंटर खोल दिये हैं जिसमें फार्म भरकर रजिस्ट्रेशन किया जायेेगा और हमारे कार्यकर्ताओं को मिलकर जनता को इसकी जानकारी देनी और उनके फार्म भरकर रजिस्ट्रेशन करवाना चाहिये। दोनों सदन में यह बिल पास हो चुका है और बहुत ही जल्द कानून बन जायेगा। दूसरे बड़े फैसले में हमारी सरकार ने जहां झुग्गी वहीं मकान देने की घोषणा की है। दिल्ली में अभी 192 जे.जे. क्लस्टर में 25 कालोनियों का सर्वे पूरा हो चुका है और 167 कालोनियों का सर्वे अभी चल रहा है। दिल्ली में जे.जे. क्लस्टरों में करीब 15 से 20 लाख लोग रहते हैं और उन सबको जहां झुग्गी वहीं मकान योजना के तहत उनको पक्का मकान दिया जायेगा। तीसरे बड़े फैसले के अंतर्गत दिल्ली में जो 10 लाख दुकानदार जो लीज पर थे उनको फ्री होल्ड करने का फैसला लिया गया है। चैथे बड़े फैसले के अंतर्गत 105 मार्किटों में 50 हजार से अधिक दुकानदारों का कन्वर्जन शुल्क माफ कर दिया गया है। पांचवें बड़े फैसले के अंतर्गत 5 लाख घरेलू उद्योगों को बड़ी राहत देते हुये मोदी सरकार ने 5 किलोवाट से 11 किलोवाट बिजली और 5 कर्मचारियों से 9 कर्मचारियों को एक साथ काम करने की छूट दी है। अब छोटे घरेलू उद्योगों को डीपीसीसी, लेबर डिपार्टमेंट और इंडस्ट्री डिपार्टमेंट से एनओसी लेने की जरूरत नहीं है। मोदी सरकार ने गरीबों, मध्यम वर्ग, व्यापारियों सहित हर वर्ग के लोगों के काम किया है।
श्री जावड़ेकर ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के लोगों को हमेशा धोखे में रखा, कभी यौन उत्पीड़न आरोपी विधायक को बचाते रहे, तो कभी देश-विरोधी नारे लगाने वालों एवं टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन किया और आज तक उन पर केस चलाने की इजाजत नहीं दी। एनआरसी के मुद्दे पर श्री जावड़ेकर ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री कहते है कि दिल्ली में एन.आर.सी. आई तो मनोज तिवारी को दिल्ली से बाहर जाना पड़ेगा। एन.आर.सी. विदेशी अवैध घुसपैठियों के लिये है, क्या मनोज तिवारी विदेशी अवैध घुसपैठिये हैं? दिल्ली सबका दिल है, दिल्ली सबकी राजधानी है। यहां लोग आकर दिल्ली का वैभव बढ़ाते हैं और दिल्ली में जो परप्रांतीय लोग आये हैं उनको अवैध घुसपैठिये कहना पाप है। श्री जावड़ेकर ने कहा कि यह विज्ञापन की सरकार है। किसी भी बुरे प्रोडक्ट को अच्छे विज्ञापन से बेचा नहीं जा सकता और दिल्ली के लोग इसे समझ चुके है।
श्री जावड़ेकर ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को हर वर्ग के लोगों के बीच में जाकर लोगों से मिलकर उनसे संवाद करना जरूरी है और उनको यह बताना भी जरूरी है कि हमने क्या किया और उन्होंने क्या नहीं किया। भाजपा के कार्यकर्ताओं को भी ये सुनिश्चित करना है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक भाजपा की योजनाएं पहुंचे क्योंकि भाजपा देश के हर व्यक्ति के विकास के लिए संकल्पित है। दिल्ली की जनता के सामने उनकी सच्चाई आ गई है और आने वाले चुनाव में उन्हें इसका मुंहतोड़ जबाव मिलने वाला है। मैंने दिल्ली में जितने भी लोगों से बात की हैं तो एक ही बात सामने आई है कि इस बार दिल्ली ने तय किया है कि कमल का बटन दबाना है और भाजपा की सरकार बनानी है।
बैठक को संबोधित करते हुये प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत कार्यकर्ताओं पर निर्भर करती है। दिल्ली में भाजपा की सरकार न आने से दिल्ली की दुर्दशा हो गई है, दिल्ली की हवा दमघोंटू हो गई है, पानी जहरीला हो गया है, सड़कों में गड्ढ़े हैं लेकिन केजरीवाल सरकार ने दलगत राजनीति नहीं छोड़ी, कहते रहे कि मोदी जी ने दिल्ली सरकार को काम नहीं करने दिया। दिल्ली के अस्पताल ही बीमार हो गए हैं, समुचित व्यवस्था के अभाव में कई अस्पताल बंद होने की कगार पर है लेकिन केजरीवाल सरकार झूठे प्रचार-प्रसार से लोगों को गुमराह करने में लगी है। दिल्ली के सड़कों पर सरेराह दूसरे देशों से आए घुसपैठिए छीना-झपटी कर रहे हैं, राहगीरों पर हमला करते हैं लेकिन दिल्ली सरकार उनपर कोई कार्रवाई नहीं करती और जब भाजपा एन.आर.सी. लाकर ऐसे लोगों को दिल्ली से बाहर करने की बात करती है तो आम आदमी पार्टी अपने भड़काऊ बयानों से पूर्वांचल के लोगों तो भ्रमित करती है।
श्री तिवारी ने कहा कि मोदी जी ने पास्को एक्ट लाकर अपराधिक मानसिकता वाले लोगों को कड़ा संदेश दिया लेकिन विकृत मानसिकता के लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा, बलात्कारियों का कोई जात, धर्म नहीं होता हमें इससे ऊपर उठकर सोचना होगा ताकि पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय मिल सके और इसके लिए भाजपा प्रतिबद्ध है। लेकिन केजरीवाल जैसे मुख्यमंत्री जब खुद यौन उत्पीड़न के आरोपी को सुरक्षा दे रहे हो तो आम लोग कैसे ऐसी सरकार से न्याय की उम्मीद करें। अपनी ही कार्यकर्ता को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया लेकिन आरोपी विधायक पर आम आदमी पार्टी ने कोई कार्रवाई नहीं की। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को मालिकाना हक देकर उनके अंदर घर छिन जाने के डर खत्म कर दिया है जो केजरीवाल सरकार पिछले पांच सालों में नहीं कर पाई। भाजपा की सरकार हमेशा आम नागरिकों के हक और न्याय के लिए लड़ती रही है और आगे भी लड़ेगी।
प्रदेश महामंत्री श्री रविन्द्र गुप्ता ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता केन्द्र सरकार की नीतियों को घर-घर ले जाकर विस्तार से बताने का संकल्प लेते हैं क्यांेकि इन योजनाओं को केजरीवाल सरकार ने राजनीतिक द्वेषवश रोक दिया है। दिल्ली में भाजपा की सरकार आने के बाद उन्हें लागू किया जायेगा जिससे लाखों लोगों को लाभ मिलेगा।
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.