श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर दिखा कंस का कारागार, सीएम योगी ने गर्भगृह में किए कान्हा के दर्शन
अंतिम प्रवक्ता, मथुरा, 19 अगस्त । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर ब्रज में उल्लास छाया हुआ है। मथुरा-वृंदावन के मंदिरों के अलावा घरों में भी कान्हा के जन्मोत्सव की धूम है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि को भव्य रूप से सजाया गया है। इस बार श्रीकृष्ण जन्मस्थान स्थित गर्भगृह को कारागार का स्वरूप दिया गया है। यहां कहीं अंधेरी छाया है तो कहीं सोते हुए पहरेदार दिखाई दे रहे हैं। गर्भगृह से सटे शाही ईदगाह की ओर बने दरवाजों को भी सजाया गया है। मथुरा में जन्माष्टमी पर करीब 50 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। जन्माष्टमी से एक दिन पहले ही 10 लाख से अधिक लोगों ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान के दर्शन किए। जन्माष्टमी पर सुबह से ही भक्तों का सैलाब श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर उमड़ पड़ा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मथुरा पहुंचे। उन्होंने श्रीकृष्ण जन्मभूमि के गर्भगृह में कान्हा के दर्शन किए। इसके बाद भागवत भवन में राधाकृष्ण की पूजा कर आरती उतारी। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा पहुंचकर कन्हैया के दर्शन किए। श्रीकृष्ण जन्मस्थान के गर्भगृह में पहुंचे। यहां बाल स्वरूप कान्हा के दर्शन किए। गर्भगृह के बाद मुख्यमंत्री योगी ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान स्थित भागवत भवन में श्रीराधाकृष्ण के दर्शन किए। वह काफी देर तक अपलक श्रीराधाकृष्ण की दिव्य छवि को निहारते रहे। श्रीकृष्ण जन्मस्थान के गर्भगृह को कारागार के रूप में सजाया गया है। गर्भगृह में प्रवेश करते ही श्रद्धालुओं को द्वापरकालीन लीला का आभास हो रहा है।
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.