सपा के गौरव भाटिया ने थामा भाजपा का दामन
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करने वाली समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता रहे गौरव भाटिया ने राज्य में सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया।
टेलीविजन पर सपा के चेहरे रहे भाटिया ने यहां पार्टी मुख्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव और अरूण सिंह की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। यादव और सिंह ने भाटिया को सदस्यता की पर्ची देकर औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल करवाया। बाद में भाटिया ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के साथ फोटो खिंचवायी।
भाटिया ने इस मौके पर संवाददाताओं से कहा कि सपा में परिवारवाद के सामने समाजवादी विचारधारा घुटने टेक रही थी। सपा की वकीलों की शाखा के प्रमुख रहे भाटिया ने कहा कि वह शाह की सरलता एवं सांगठनिक कुशलता तथा नये राष्ट्र के निर्माण के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा से प्रभावित होकर इस पार्टी में शामिल हो रहे हैं। अंत्योदय जैसे कार्यक्रमों के जरिये भाजपा गरीबों का कल्याण कर रही है। उन्होंने बताया कि शाह ने उन्हें राष्ट्र के निर्माण में शामिल होने का न्यौता दिया।
भाजपा की तारीफों के पुल बांधते हुए भाटिया ने कहा कि पांच फरवरी को सपा से इस्तीफा देने के बाद से वह ऐसी पार्टी में शामिल होना चाह रहे थे जहां योग्यता,निष्ठा और ईमानदारी की कद्र हो। भाजपा उन्हें इस मामले में उपयुक्त दल लगा।
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.