सीसीटीवी कैमरे से लैस होंगी डीटीसी के बसें
दिल्ली, अंतिम प्रवक्ता । यात्रियों की सुरक्षा खास कर महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने अपनी बसों में सीसीटीवी कैमरे लगायेंगी। फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तौर इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। डीटीसी के अधिकारियों के अनुसार बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम आवंटित करने के लिए टेंडर भी मंगाए गए हैं, लेकिन चुनाव आचार संहिता लागू होने की वजह से इस पर आगे काम नहीं हो पाया है। लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के काम को आगे बढ़ाया जाएगा। आपको बताते चलें कि वसंत विहार सामूहिक दुष्कर्म मामले के बाद दिल्ली की सड़कों पर चलने वाली बसों में यात्रियों खासकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रश्न उठने लगे थे। इसके बाद बसों की खिड़कियों से परदे हटाने जैसे कदम भी उठाए गए हैं। वहीं, डीटीसी ने अब अपनी बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया है। योजना के अनुसार प्रत्येक बस में दो कैमरे लगाए जाएंगे। इससे बस में होने वाली प्रत्येक गतिविधि को रिकार्ड किया जा सकेगा। रिकार्डिग बसों में 15 दिनों तक सुरक्षित रहेगी। उसके बाद इसका बैकअप लेकर डीटीसी इसे अपने पास रखेगा। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि कई रूट पर जेबतराशी, महिलाओं के साथ छेड़छाड़, यात्रियों के साथ मारपीट, यातायात नियमों के उल्लंघन की शिकायतें मिलती हैं। कैमरे लगने के बाद इन घटनाओं पर रोक लग सकेगी। इस तरह के मामले में पुलिस के पास कोई साक्ष्य नहीं रहता है। इसका फायदा उठाकर अपराधी बच निकलते हैं। यदि कैमरे लग जाएंगे तो पुलिस को अपनी जांच बढ़ाने तथा अपराधियों को पकडऩे में आसानी होगी।