हवाला कारोबार एवं बेनामी संपत्ति के आरोपी मंत्री सतेन्द्र जैन की बर्खास्तगी की मांग
दिल्ली भाजपा के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में हवाला कारोबार एवं बेनामी संपत्ति के आरोपी दिल्ली सरकार के मंत्री सतेन्द्र जैन की बर्खास्तगी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रचंड प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये सुनील यादव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने के वायदे के साथ सत्ता में आये थे पर केवल दो वर्ष बाद दिल्ली की जनता के सामने एक भ्रष्ट एवं असंवेदनशील सरकार खड़ी है। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में एक ओर तो केजरीवाल सरकार द्वारा पूरे नहीं किये जा रहे चुनावी वायदों के विरूद्ध युवा मोर्चा कार्यकर्ता प्ऋथ्ममसऋठमजतंलमक अभियान चला रहा है वहीं दूसरी ओर युवा चाहता है कि केजरीवाल अपने भ्रष्ट मंत्री सतेन्द्र जैन के विरूद्ध कार्यवाही करें और यदि शीघ्र ही कार्यवाही नहीं हुई तो युवा मोर्चा बर्खास्तगी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन कर सकता है।
प्रदेश महामंत्री राजेश भाटिया ने कहा कि लम्बे समय से यह चर्चा का विषय रहा है कि आम आदमी पार्टी का चंदा संदिग्ध माध्यमों से आता है, 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान बोगस कंपनियों से आम आदमी पार्टी को चंदे मिलने की बात भी सामने आई थी और अब सतेन्द्र जैन के हवाला कारोबार का मामला साफ हो जाने के बाद लगता है कि आम आदमी पार्टी के सभी लेनदेनों में हेराफेरी या फर्जीवाड़े हैं।
प्रदेश उपाध्यक्ष जय प्रकाश ने कहा कि भ्रष्टाचार और केजरीवाल सरकार का चोली दामन का साथ है और इस सरकार में अल्प समय में मंत्रियों असीम अहमद खान, जितेन्द्र तोमर, गोपाल राय, इमरान हुसैन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों ने सभी रिकाॅर्ड तोड़े जिनके चलते किसी का पद गया तो किसी का विभाग बदला। इस सबसे ऊपर अब सामने आया सतेन्द्र जैन का मामला बेहद गंभीर है और उनका हटाया जाना अत्यंत आवश्यक है।
प्रदर्शन में प्रमुख थे युवा मोर्चा नेता, पदाधिकारी एवं जिलाध्यक्ष सरदार इम्प्रीत सिंह बख्शी, निशांत शर्मा, शिवम छाबरा, राघव मंडल, राम खिलाड़ी यादव, जितेन्द्र कंवर, सुंदर चैधरी, कुनाल शर्मा, कुमार देवेन्द्र, इंद्रजीत सिंह बल्ली, नीरज ठाकुर, संदीप सहरावत, सुधीर मंधार, आनंद भाटी, प्रवीन सहरावत, कुनाल साहनी आदि।