हैती में बाढ़ का कहर, एक की मौत, चार लापता
हैती में आई बाढ़ के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है और चार अन्य लोग लापता हैं। इस बेहद गरीब कैरेबियाई देश में बाढ़ के कारण कम से कम 9600 घर पानी में डूब गए हैं। रविवार को भारी बारिश के कारण यहां बाढ़ आई। नागरिक सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता एडगर सेलेस्टीन ने सोमवार को बताया कि ग्रांड एंसे में एक नदी को पार करते समय एक व्यक्ति की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि नदी पार करते समय मारे गए व्यक्ति के साथ एक और व्यक्ति था जो लापता है और इसी क्षेत्र से तीन और मछुआरों के लापता होने की सूचना मिली है। कैप हैतीन में भी बारिश संबंधी समस्याओं की जानकारी मिली है और वहां करीब 8100 घर बाढ़ के पानी में डूब गए हैं। क्षेत्रीय नागरिक सुरक्षा इकाई के प्रवक्ता बर्नाडीन फ्रांसिस्के ने बताया कि लिमोनादे समुदाय में 1530 अन्य मकान डूब गए हैं। शरण स्थल गठित करने के लिए आपात योजना सक्रिय नहीं की गई थी जिसका अर्थ यह हुआ कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को किसी और स्थान पर शरण लेनी पड़ी।