15 जुलाई को लॉन्च हो रही होंडा सिटी 2020
अंतिम प्रवक्ता, 06 जुलाई, 2020। होंडा की ऑल-न्यू सिटी 2020 कार का इंतजार आखिरकार खत्म होने जा रहा है। कंपनी इसे 15 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है। ग्राहक इस कार का इंतजार काफी लंबे समय से कर रहे हैं। कंपनी इस कार को इस साल की शुरूआत में ही लॉन्च करने वाली थी। लेकिन कोरोना वायरस के कारण कंपनी को इसे रोकना पड़ा। पांचवीं पीढ़ी की सेडान कार सिटी का ग्रेटर नोएडा प्लांट में निर्माण में हो रहा है। जापानी कार निर्माता ने होंडा सिटी 2020 की बुकिंग काफी पहले ही शुरू कर दी है। अगर आप भी होंडा की पॉपुलर सेडान कार सिटी का इंतजार लंबे समय से कर रहे हैं। तो आप इसे कंपनी की वेबसाइट के जरिए सिर्फ 5,000 रुपये की टोकन राशि में बुक कर सकते हैं। होंडा कार डीलरशिप पर इस सेडान कार को बुक करने के लिए लगभग 21,000 रुपये की टोकन राशि देनी होगी। होंडा के मुताबिक नई सिटी को पहले की तुलना में हल्का और ज्यादा सुरक्षित बनाया गया है। नई कार के लुक, डिजाइन, फीचर्स और इंजन भी बहुत से बदलाव देखने को मिलेंगे। इस कार में बहुत से फीचर्स पहली बार दिए गए हैं। वहीं कीमत की बात करें तो इसके टॉप-स्पेक मॉडल की कीमत 15 लाख रुपये के करीब होने की संभावना है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। नई सिटी आउटगोइंग कार से बड़ी होगी. फीचर की बात करें, तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो के साथ आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एपल कारप्ले और अमेजन एलेक्सा, होंडा कनेक्ट सुइट के साथ 32 कार फीचर्स, 6.9 इंच एचडी टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक हैडलैंप्स, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, इलेक्ट्रिक सनरूफ समेत कई सारे फीचर्स दिए जाएंगे। कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन एक नई डीओएचसी यूनिट है, जो 6600 आरपीएम पर 121 पीएस का ताकत और 4300 आरपीएम पर 145 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.