16वां श्रम अभियान एवं सम्मेलन -2022, गांधी शांति प्रतिष्ठान, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, नई दिल्ली -110002 में 20 अगस्त 2022 को श्रमिकों पर कोरोना का प्रभाव विषय पर आयोजित
अंतिम प्रवक्ता मीडिया प्रोडक्ट एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का 16वां श्रम अभियान एवं सम्मेलन -2022, गांधी शांति प्रतिष्ठान, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, नई दिल्ली -110002 में 20 अगस्त 2022 को श्रमिकों पर कोरोना का प्रभाव विषय पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन से हुआ।
स्वागताध्यक्ष श्री सुधीर कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष, पुष्प विहार मंडल, भारतीय जनता पार्टी ने कार्यक्रम को देश सेवा और श्रमिक कल्याण का कार्यक्रम बताया। निदेशक, देशपाल सिंह राठौर ने ‘अंतिम प्रवक्ता’ की उपलब्ध्यिों व गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश में श्रमिकों पर कोरोना का बहुत गहरा प्रभाव हुआ लेकिन अब धीरे-धीरे परिस्थितियों में बदलाव देखने को मिला है यह कार्यक्रम उन श्रमिकों के नाम करते है जिन्होंने इस भयावह स्थिति का सामना किया है।
मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अशोक चौधरी अध्यक्ष इंटक एवं पूर्व मानद निदेशक यू पी एस डब्ल्यू सी, सीडब्ल्यूसी, उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, भारत सरकार ने कहा कि श्रमिकों को ऐसे कार्यक्रमों से प्रोत्साहन और ऊर्जा मिलती है ऐसे कार्यक्रम निरंतर चलने चाहिए विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे श्री के पी सत्य नंदन पूर्व निदेशक राजभाषा रेलवे बोर्ड रेल मंत्रालय भारत सरकार ने इस कार्यक्रम को श्रमिक सेवा का कार्यक्रम बताया एवं सम्मानित अतिथि के रुप में पधारे डॉक्टर हरिसिंह पाल सदस्य हिंदी सलाहकार समिति सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार एवं डॉ अनिल जैन सदस्य हिंदी सलाहकार समिति वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार और श्री आरसी झा अधिवक्ता पूर्व निदेशक राजभाषा भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार श्रम पर अपना गहन अध्ययन प्रस्तुत किया और कहा कि श्रमिकों का स्वाभिमान भी यथावत रहना चाहिए स्वाभिमानी श्रमिक ही देश को आगे बढ़ाने के लिए जी जान से मेहनत करता है I इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ इंद्र सेगर, पूर्व राजभाषा अधिकारी, नौवहन मंत्रालय, भारत सरकार ने की।
कार्यक्रम का संचालन श्री हेमंत सिंह चौहान संपादक सहायक निदेशक अमित प्रवक्ता मीडिया प्रोडक्ट एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ब धन्यवाद ज्ञापन श्री देशपाल सिंह राठौर सदस्य हिंदी सलाहकार समिति, इस्पात मंत्रालय, भारत सरकार ने किया।
इस कार्यक्रम को भारत सरकार के उपक्रम ओएनजीसी एवं इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड ने प्रायोजित किया एवं एनटीपीसी भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड माझगाव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड एवं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का सहयोग मिला।
सभागार में उड़ीसा, महाराष्ट्र, आन्ध्र प्रदेश, जम्मू काश्मीर, हरियाणा व उत्तर प्रदेश से पधारे श्रमिक नेता एवं विशिष्ट साहित्यकार, समाजसेवी, बुद्धिजीवी, संस्था कार्यकर्ता एंव मीडियाकर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक श्री हरी चन्द आर्य, प्रधान आर्य समाज मदनगीर, दिग्विजय पाठक, संस्था महासचिव, हेमन्त सिंह चैहान, ओ-पी- सिंह, बृज मोहन शर्मा, नन्द किशोर शर्मा, मनोज कुमार व प्रदीप कुमार की विशेष भूमिका रही। राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम समाप्त किया गया।
धन्यवाद सहित।
हेमंत सिंह चौहान
कार्यक्रम अध्यक्ष
9899112882, 9899496782
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.