17 दिसम्बर,2012 को लगायेगी पेंशन अदालत
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली ब्यूरो। रेलवे से सेवानिवृत होने वाले वैसे अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है जो अबतक या तो पेशन से महरूम रहें है या फिर पेंशन को लेकर उनके मन में कोई शंका-आशंका या इससे संबधित उन्हें कोई परेशानी है। जी हां! अब उत्तर रेलवे ने उनकी परेशानी के निपटारे के लिये पेंशन अदालत आयोजन करने का निर्णय लिया है। यह अदालत आगामी 17 दिसंबर को उतर रेलवे मुख्यालय बड़ौदा हाउस में लगायेगी। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज शर्मा के मुताबिक, 17-12-2012 सुबह 11.00 बजे पेंशन अदालत का आयोजन किया जायेगा । पेंशन अदालत उत्तर रेलवे मुख्यालय के साथ-साथ उसी दिन सभी मंडल कार्यालयों अर्थात दिल्ली, फिरोजपुर, अम्बाला, लखनऊ और मुरादाबाद में भी आयोजित की जायेगी। उत्तर रेलवे, मुख्यालय बड़ौदा हाउस, नई दिल्ली में मुख्यालय, विद्युत वर्कशॉप, दयाबस्ती, उप भंडार नियंत्रक, शकूरबस्ती और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण, कश्मीरी गेट, दिल्ली से सम्बन्धित कर्मचारियों के मामलों को देखा जायेगा । श्री शर्मा ने बताया कि संबंधित सेवानिवृत रेल कर्मचारी पेंशन से जुड़े अपने किसी मामले को प्रस्तुत करना चाहते हों, वे सभी प्रामाणिक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन पत्र दो प्रतियों में तैयार करके उप मुख्य कार्मिक अधिकारी, प्रधान कार्यालय अथवा सम्बन्धित मंडल के वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी को, जहां से कर्मी सेवानिवृत हुआ हो, प्रस्तुत करें । सभी आवेदनों को स्वीकार करने की अंतिम तिथि 01-12-2012 है । गौरतलब है कि पेंशन सम्बन्धी शिकायतों के निवारण के लिए उत्तर रेलवे प्रत्येक वर्ष पेंशन अदालत का आयोजन करती है ।
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.