‘बताने के बावजूद टाइम्स नाऊ ने गल्ती सुधारने में कोई तत्परता नहीं दिखाई’
1) 10/09/2008 को शाम 6:30 टाइम्स नाऊ चैनल की ‘प्रोविडेंट फंड घोटाला’ खबर के दौरान श्री सावंत का छायाचित्र दिखाया गया.
2) श्री सावंत के निर्देश पर उनके सचिव श्री कामत ने उसी दिन 6:30 से 8:30 के दरमियान चैनल को फोन कर गल्ती को बताया.
3) फोन करने के बाद भी चैनल ने कोई भी सुधारात्मक कदम नहीं उठाया.
4) चैनल की तरफ से अगले 4-5 दिनों तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी.
5) 15/09/2008 को श्री सावंत ने चैनल को पत्र लिखा जो की चैनल को 18/09.2008 को प्राप्त हुआ.
6) चैनल की ओर से माफीनामा/ स्पष्टीकरण, प्रथम बार, 23/09/2008 को दिखाया गया, पत्र प्राप्ति के 5 दिन बाद.
सौ करोड़ का जुर्माना उचित है या अधिक है, ये बहस का विषय हो सकता है. पर अपनी गल्ती सुधारने में टाइम्स नाऊ कोई तत्परता नहीं दिखाई जिसका के अब रोना रोया जा रहा है.
कुशल प्रताप सिंह
बरेली
kpvipralabdha@gmail.com
Mo: +91-9412417994
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.