बरखा एनडीटीवी ग्रुप एडिटर, सोनिया एडिटोरियल डाइरेक्टर
नीरा राडिया प्रकरण में हुए छीछालेदर को दरकिनार करते हुए एनडीटीवी मैनेजमेंट ने बरखा दत्ता को प्रमोट करके ग्रुप एडिटर बना दिया है. शीर्ष स्तर पर हुए दो प्रमोशनों में सोनिया सिंह को एडिटोरियल डाइरेक्टर बनाया गया है. एनडीटीवी ने ग्रुप को और जिम्मेदार बनाने के लिए एडिटोरियल बोर्ड और एथिक्स कमिटी का भी गठन किया है, जिसका अध्यक्ष क्रमश: बरखा दत्त और सोनिया सिंह को बनाया गया है.
ये दोनों नए ग्रुप संपादकीय और नीतिगत मुद्दों पर नियमित बैठक करेगा. एडिटोरियल बोर्ड चेयरपर्सन राधिका राय के साथ एनडीटीवी के सभी संपादकीय मामलों के प्रति जिम्मेदार होगा. एडिटोरियल बोर्ड का गठन इसलिए किया गया है ताकि वो जटिल-पेंचदार मामलों पर शीघ्रता से कदम उठाए तथा संपादकीय मामलों में एनडीटीवी के अंदर तथा बाहर की शिकायतों पर जवाब दे सके. जबकि एथिक्स कमेटी संस्था के नीतिगत मामलों पर निगरानी रखेगी तथा अपनी रिपोर्ट राधिका रॉय को देगी.
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.