आन एयर प्रोग्राम में पुण्य प्रसून बाजपेयी और वाशिंद्र मिश्र के बीच क्या हुआ?
पंद्रह नवंबर को जी न्यूज पर सुबह नौ से दस बजे के बीच एक पैनल डिस्कशन के दौरान जी न्यूज यूपी के एडिटर वाशिंद्र मिश्र और जी न्यूज में वरिष्ठ पद पर कार्यरत मशहूर टीवी जर्नलिस्ट पुण्य प्रसून बाजपेयी के बीच क्या हुआ था, यह सवाल आजकल दिल्ली में टीवी जर्नलिस्टों के बीच एक दूसरे से पूछा जा रहा है. जिसने उस वक्त प्रोग्राम देखा, उसे तो बहुत मजा आया लेकिन जो लोग चूक गए उन्हें इधर उधर से नमक मिर्च लगी बातें सुनने को मिल रही हैं.
चर्चा है कि लखनऊ में जी न्यूज के स्टूडियो में बैठे वाशिंद्र डिबेट-डिस्कशन में अपनी बात रख रहे थे कि ब्रेक पर जाने के लिए पुण्य ने उन्हें बीच में रोका. इस पर वाशिंद्र भड़क गए. बोले- ब्रेक पर जाने के लिए किसी की बात को बीच में हो रोक देना ठीक नहीं है. यह तरीका बिलकुल ठीक नहीं है. वाशिंद्र कुछ मिनट तक भुनभुनाते बोलते रहे, ऐसा लोगों का कहना है. और यह सब आन एयर हो गया. हालांकि पुण्य ने वाशिंद्र को टोका भी कि यह प्रोग्राम आन एयर है और हम लोगों का काम झगड़ना नहीं है, पर वाशिंद्र ब्रेक पर जाने के लिए उनकी बात को रोके जाने के प्रकरण पर बोलते रहे.
एक ही न्यूज चैनल से जुड़े दो वरिष्ठ पत्रकारों के आपस की जंग को देशभर के लोगों ने लाइव आन एयर देखा. बताने वाले बताते हैं कि जो कुछ आन एयर हुआ, उससे कहीं ज्यादा तूतूमैंमैं ब्रेक पर जाने के बाद हुई. इस प्रकरण के बारे में भड़ास4मीडिया ने जब पुण्य प्रसून बाजपेयी से जानना चाहा तो उनका कहना था कि इस बारे में वही लोग बता सकते हैं जो उस वक्त प्रोग्राम देख रहे थे. उधर, वाशिंद्र ने संपर्क करने पर कहा कि पुण्य मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. कहीं कुछ नहीं हुआ था. ब्रेक पर जाने के बाद हर चैनल पर डिस्कशन में बैठे लोग आपस में बातें करते हैं. जो कुछ बातें हुईं, वो हम लोग ब्रेक पर जाने के बाद की बात मान रहे थे जो आपस में हो रही थी. हम लोगों को कतई नहीं पता था कि यह सब आन एयर हो गया है. ऐसा पीसीआर की गल्ती के कारण हुआ. वाशिंद्र ने कहा कि यह कोई ऐसा मामला नहीं है जिसे तूल दिया जाए. यह कोई मु्द्दा ही नहीं है.
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.