मतदाता सूची में अनियमितता की शिकायत
दिल्ली कैंट, मतदाता सूची में अनियमितता की शिकायत रक्षा मंत्री से की गई
–
नई दिल्ली,।दिल्ली छावनी इलाके में मतदाता सूची में हो रही गड़बडिय़ों की शिकायत केंद्रीय रक्षा मंत्री से की गई है। यह शिकायत गत दिनों प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ऐक्स सेविसमेन विभाग के महासचिव कमल किशोर लोहिया के नेतृत्व में मिले एक प्रतिनिधिमंडल ने की है। प्रतिनिधिमंडल ने मंडल ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के दौरान उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ऐक्स सेविसमेन विभाग के महासचिव कमल किशोर लोहिया
मुताबिक, ज्ञापन में कहा गया है कि
दिल्ली छावनी के वार्ड संख्या-4 सुब्रतो पार्क में रहने एयर फोर्स कर्मियों को मतदाता सुची में शामिल नहीं किया गया है। ज्ञापान कहा गया है सुब्रोतो पार्क में रहने वाले एयर फोर्स कर्मियों के वोटर लिस्ट उनकी यूनिटों को भेजने के लिए कहा गया था लेकिन एयर फोर्स के कुछ अधिकारियो के और वायु सेना लेखा कार्यालय, वायुसेना अभिलेख कार्यालय ,सी एस डी ओ, वायु सेना मुख्यालय कम्प्यूटर सेण्टर के अफसरों कि मिलीभगत से भा0 जा0 पा0 नेताओं के कहने पर सिर्फ सिविलियन कर्मियों कि ही वोटर लिस्ट बनाया गया है। जो सीधे तौर पर एयर फोर्स कर्मियों के परिवारों लगभग 5000 वोट और इन यूनिटों में कार्यरत सभी एयर फोर्स कर्मियों के लोकतान्त्रिक अधिकार का हनन है। ज्ञापन यह भी कहा गया है कि इसकी शिकायत वायु सेना मुख्यालय मैं वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारिओं से भी की लेकिन उन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया इस लिए उन्होंने खुद रक्षा मंत्री से श्री एंटोनी को हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया। केंद्रीय रक्षा मंत्री एके एंटनी ने प्रतिनिधिमंडल को यह आश्वासन दिया कि उनकी शिकायत को गंभीरता के सा ली जायेगी और दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.