फर्जी डॉक्टर चढ़ा पुलिस के हत्थे
ठगी करने वाला फर्जी डॉक्टर चढ़ा पुलिस के हत्थे
नई दिल्ली, । मंदिर मार्ग थाना पुलिस ने एक फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके निशानदेही पर एम्स अस्पताल के दो फर्जी आई कार्ड, एमडी का फर्जी स्टांप ,एम्स अस्पताल का फर्जी स्टांप, आईडी कार्ड, विभिन्न बैंक के चेक और अन्य सामान बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी अपने आप को एम्स का डॉक्टर बता कर राम मनोहर लोहिया अस्पताल के कई डॉक्टरों से हजारों रुपये उधार ले चुका था। लेकिन जब डॉक्टरों को रुपये वापस नहीं किया तो, उन पीडि़त डॉक्टरों का शक हुआ। जिसके बाद इस बाबत राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टर सुरेंद्र कुमार ने मंदिर मार्ग थाना में मामला दर्ज करया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए मंदिर मार्ग थाना पुलिस ने आरोपी फर्जी डॉक्टर हरीश गोस्वामी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि आरोपी दादी की बीमारी का बहkना कर डॉक्टरों से रुपये उधार मांगता था।
नई दिल्ली जिला के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के सी द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन अगस्त को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर सरेंद्र कुमार ने पुलिस को जानकारी दी थी कि एक हरीश गोस्वामी नामक डॉक्टर ने उन से दादी की बीमारी बता कर करीब 15 हजार रुपये उधार लिए थे। वह उन्हें अस्पताल परिसर में गले में सैथेस्कोप लगाए हुए मिला था। उसने बताया कि उसने एम्स से पढ़ाई की है और इन दिनों वह आर एम एल में प्रैक्टिस कर रहा था। हरीश ने आगे बताया कि उसकी दादी बीमार है। उसके पास इलाज के लिए रुपये नहीं है। डॉक्टर सुरेंद्र को दया आ गई और उन्होंने उसे करीब 15 हजार रुपये नकद दे दिया।
इसके बाद वह मई माह में फिर मिला और उसने कहा कि उसे पांच हजार रुपये की और जरुरत है। उन्होनें उसे फिर से पांच हजार रुपये दे दिया। इसी
दौरान उनके दो साथी डॉक्टर अवशेष और पवन मिले। उन दोनों से सुरेंद्र ने
बात की तो पता चला कि उन दोनों से भी हरीश ने पांच-पांच हजार रुपये उधार लिए थे। लेकिन अब हरीश कम ही दिखाई देता है। इसके बाद तीनों मिल कर अस्पताल प्रशासन से संपर्क साधा और हरीश के बारे में जानकारी मांगी। जांच के दौरान पता चला कि इस नाम का कोई भी डॉक्टर एम्स से यहां न तो इंटर्न करने आया है और न ही कोई पै्रैक्टिस करता है। इसके बाद अचानक से तीन अगस्त को सुरेंद्र ने शाम को साढ़े छह बजे हरीश को अस्पताल में देखा और इस बारे में जानकारी दे दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हरीश को दबोच लिया। जांच में पता चला कि वह फर्जी डॉक्टर है ।
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.