नामांकन के नाम पर करते थे ठगी
नई दिल्ली, । विकासपुरी
थाने की पुलिस ने दो युवकों को सर्वोदय विद्यालय में नामांकन कराने के नाम पर ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया। इनकी पहचान विकासपुरी निवासी अमित व पंकज चौधरी के रूप में हुई। इनके पास से 17 फर्जी नामांकन फार्म व 37 हजार रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक 8 अगस्त को विकासपुरी स्थित सर्वोदय बाल विद्यालय के प्रधानाचार्य जीबी माथुर ने पुलिस से शिकायत की और बताया कि उनके स्कूल में तीन बच्चे बाहर से आ गए हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि विद्यालय में करीब 17 बच्चे बिना नामांकन के पढऩे के लिए आ रहे थे। इनसे नामांकन के नाम पर अमित चार से आठ हजार रुपये लेता है। पुलिस ने अमित को गिर तार कर लिया है। पूछताछ में सामने आया कि इस पूरे प्रकरण में अमित का साथ पंकज दे रहा है। अमित की निशानदेही पर पंकज को गिर तार कर लिया गया। दोनों ने पूछताछ में बताया कि पंकज ने विकासनगर इलाके में कोचिंग संस्थान खोल रखा था। पंकज संस्थान में पढऩे वाले बच्चों को सर्वोदय बाल विद्यालय में नामांकन कराने के नाम पर रुपये लेता था। पंकज फर्जी नामांकन फार्म का इस्तेमाल करके बच्चों को नामांकन की पर्ची दे देता था। गौरतलब है कि अमित मूलरूप से बिहार के बेगूसराय का रहने वाला है। इसने दरभंगा विश्वविद्यालय से व पंकज ने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक कर रखा है।
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.