सिक्किम टूरिज्म विभाग का एजेंट ठगी में अरेस्ट
नई दिल्ली, श्रीनगर और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए सुनहरे टूर पैकेज का झांसा देकर रक्षा मंत्रालय के अधिकारी से सवा लाख रूपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति सिक्किम टूरिज्म डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड का अथरॉइज्जड एजेंट है। लोदी कालोनी पुलिस ने उसके पास से काफी मात्रा में कागज, टूर पैकेज के लूभावने विज्ञापन आदि बरामद किये हैं। पुलिस उपायुक्त छाया शर्मा के अनुसार रक्षा मंत्रालय में बतौर अधिकारी तैनात ओम प्रकाश ने लोदी कालोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई कि मान सिंह चहल नामक व्यक्ति ने उन्हें टूर पैकेज दिलाने के लिए नाम ठग लिया है। इसके साथ ही उसने कई अन्य लोगों से भी ठगी की है। शिकायत दर्जकर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी। देर रात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए माखन सिंह चहल को लोदी कालोनी इलाके से गिरफ्तार कर लिया। जांच में पाया गया कि माखन सिक्किम टूरिज्म डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड का अथरॉइज्जड एजेंट है। वह अपनी पत्नी के नाम एलॉट लोदी कालोनी स्थित सरकारी क्वॉर्टर में रहता है। फिलहाल पुलिस आरोपी माखन से पूछताछ कर रही है।
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.