चेकिंग के दौरान बइक सवार युवक को मारा डंडा
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली ब्यूरो । पूर्र्वी दिल्ली के मयूर विहार फेज तीन इलाके में पुलिसवालों और स्थानीय निवासियों में झड़प का मामला प्रकाश में आया है। इलाके में एक पुलिस कर्मी ने बाइक सवार युवक को चलती बाइक पर ठंडा मार जिससे युवक की बाइक स्लिप हो गई और बाइक सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया। गुस्साए लोगों ने कई वाहन जलाए गए और तोडफ़ोड़ की गई। स्थानीय निवासियों ने पुलिस घटना के बाद जमकर हंगामा कियो पुलिस बूथ पर आग लगा दी औैर पुलिस पर जमकर पथराव भी किया। जिससे कर्ई पुलिस कर्मी घायल हो गए। पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए लाठी चार्ज किया और हवार्ई फायरिंग भी की। भीड़ इस खबर पर नाराज थी कि पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिस के डंडे से एक शख्स की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने हंगामे और पथराव जैसी घटनाओं की तो पुष्टि की है, लेकिन उसका कहना है कि मौत की खबर गलत है। दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत ने कहा कि पीडि़त की मौत की खबर सही नहीं है। उन्होंने बताया कि पीडि़त शख्स का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार मयूर विहार फैज ३ इलाके में थाना पुलिस ने शाम के समय इलाके में चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार युवक को बिना हेलमेट आता देख बाइक रोकने के लिए इशारा किया। लेकिन युवक ने बाइक नहीं रोकी। जिससे मौके पर मौजूद पुलिस कर्र्मी ने चलती बाइक के पहिये में डंडा डाल दिया। इससे युवक गिर गया। अफवाह यह फैल गई कि युवक की मौत हो गई। इसके बाद नाराज लोगों की भीड़ ने तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने पुलिस की दादागिरी पर हंगामा मचा दिया। गुस्सार्ई भीड ने पुलिस वालों पर पथराव किया और एक पुलिस बूथ में आग लगा दी। पथराव में कर्ई पुलिस कर्मियो को चोटे भी आई है। यहीं नहीं भीड़ में लोगों ने बस और बाइको को भी आग लगा दी। बेकाबू गुस्साए लोगों को रोकने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया और हवाई फायरिंग भी की। पुलिस सूत्रों ने घटना का ब्योरा देने से यह कहकर इनकार किया कि इस वक्त उनका पहला मकसद शांति बहाल करना है। बाकी पूरे मामले की तफतीश चल रही है। तफतीश के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जाएगा।
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.