स्यूसाइड की घटनाओं ने मेट्रो प्रशासन की बढ़ाई चिंता
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली ब्यूरो । राजधानी के मेट्रो स्टेशनों से मौत की छलांग लगाने का सिलसिला नहीं रूक रहा है। मेट्रो स्टेशन अब डेथ स्पॉट बनता जा रहा है। प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन से कूदकर छात्रा द्वारा स्यूसाइड किये जाने को 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि गुरूवार को भी एक युवक ने पंजाबी बाग मेट्रो स्टेशन से छलांग लगा दी। गंभीर हालत में उसे संजय गांधी हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। युवक की पहचान प्रदीप लक्ष्मण (24) के रूप में हुई है। आये दिन हो रही कूदने और स्यूसाइड करने की घटनाओं से जहां मेट्रो की सुरक्षा पर सवाल उठने लगा है वहीं चौकसी करने वाले सुरक्षाकर्मियों की चिंता भी दो गुनी हो गई है। जानकारी के अनुसार पंजाबी बाग निवासी प्रदीप लक्ष्मण (24) नामक युवक एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। गुरूवार की दोपहर करीब 12 बजे वह पंजाबी बाग मेट्रो स्टेशन पहुंच गया। सीसीटीवी से मिले रिकार्ड के अनुसार वह दो मिनट खड़ा सोचता रहा और फिर प्लेटफार्म से कूद गया। उसके हाथ पांव में फे्रक्चर आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रिठाला मेट्रो स्टेशन पुलिस ने उसे संजय गांधी हॉस्पिटल पहुंचाया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। दिये बयान में प्रदीप ने बताया कि वह कूदने के लिए ही मेट्रो स्टेशन पर आया हुआ था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। हाल में हुई घटनाएं -27 अगस्त- प्रीत विहार मेट्रो स्टेशन से एक महिला शिक्षिका ने कूदकर खुदकुशी की। -13 अगस्त- मादीपुर मेट्रो स्टेशन से कूदकर 35 वर्षीय व्यक्ति ने की खुदकुशी। -20 जुलाई- आजादपुर मेट्रो स्टेशन से 23 वर्षीय युवती कूदी, गंभीर रूप से घायल। -5 मई- कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन से नीचे कूदकर 27 वर्षीय महिला ने की खुदकुशी
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.