सड़क हादसे में दो की मौत, एक की हालत नाजुक
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली ब्यूरो। बाहरी जिले के अलीपुर में जीटी करनाल रोड पर हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक जख्मी है, जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। सोमवार सुबह यह हादसा सच वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार वैगनॉर कार ने सड़क पर खड़े टाटा-407 में टक्कर मार दी। इनकी पहचान हरियाणा के सोनीपत के हितेश, नवीन व नितिन के रूप में हुई। तीनों की उम्र 30 से 40 साल के बीच है। सूचना मिलते ही मौके परद पहुंची पुलिस ने तीनों को तीनों को गंभीर हालत में नरेला के राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया गया था, जहां हितेश ने दम तोड़ दिया। यहां से रेफर करने के बाद नवीन की शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। घायल नितिन की हालत गंभीर है। उसका मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। अलीपुर थाना पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, तीनों युवकों का पहाडग़ंज व यमुना बाजार में टूर व ट्रेवल का कारोबार है। तीनों रोज कार से सोनीपत से दिल्ली आते-जाते थे। तीनों सोमवार को कार से सोनीपत से दिल्ली आ रहे थे। सुबह करीब साढ़े छह बजे उनकी कार अलीपुर थाना क्षेत्र में जीटी करनाल रोड पर खामपुर के पास सड़क किनारे खड़े टाटा 407 से टकरा गई। बताया जाता है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी और घटना स्थल के पास सड़क पर स्पीड ब्रेकर होने के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया। इससे कार पहले सड़क के डिवाइडर से टकराई और उसके बाद टाटा 407 में टक्कर मार दी। टाटा 407 खराब हो गया था, जिसे चालक ने सड़क के किनारे खड़ा कर दिया था। चालक ने सावधानी के लिए सड़क पर झाड़ी आदि भी रख दिया था।
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.